हाथरस। सारा शहर स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव में सरावोर था। उस समय किन्नर तिरंगा यात्रा ने भी धमाकेदार यात्रा निकालकर अपना जलबा बिखेरा और सर्वत्र जन चर्चा का केंद्र बन गयी। किन्नर समाज ने अपने नेता नैना, मनीषा व पायल के नेतृत्व में स्थानीय स्वच्छता चौक पर महात्मा गांधी को माल्यार्पण कर तिरंगा यात्रा प्रारंभ की। जिसको जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. सरिता सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किन्नर समाज भी समाज का एक अभिन्न अंग है। जो समाज के सुख दुख में साथ निभाता है। इनके उत्थान और इनकी समस्याओं के समाधान हेतु शासन कटिबद्ध है। उन्होंने किन्नर समाज से अपील की कि वे समाज कल्याण विभाग द्वारा नामित समाजोत्थान सेवा संस्थान के माध्यम से अपना पंजीकरण कराएं ताकि शासन शीघ्रतिशीघ्र उनके अधिकारों के लिए कार्यवाही कर सके।स्वच्छता चौक से प्रारंभ हुई इस तिरंगा यात्रा का मुख्य आकर्षण मुल्लाजी नाम का युवक रहा। जो तिरंगा झंडों से सजी अपनी मोटर साइकिल पर सबसे आगे चल रहा था। इसके बाद किन्नर समाज ढोल नगाड़ों की धुन पर हाथ में तिरंगा लिए हुए नाचते गाते चल रहे थे। उसके बाद तिरंगा झंडों से सज्जित हुई दर्जनों मोटर साइकिल चल रही थीं जिन पर बैठे युवक भी देशभक्ति के गानों पर मटक रहे थे। इस तिरंगा यात्रा को जिसने देखा वो बिना रुके नही रह सका। यहाँ तक कि पुलिस उपाधीक्षक मनोज शर्मा ने अपनी गाड़ी में से हाथ हिलाकर यात्रा का अभिवादन किया। इस यात्रा के साथ पुलिस भी व्यवस्था बनाये चल रही थी।समाजोत्थान सेवा संस्थान के निर्देशन में निकली तिरंगा यात्रा बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल पर जाकर समाप्त हुई। जहाँ किन्नर समाज ने स्कूल में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया। यात्रा के समापन पर समाजोत्थान सेवा संस्थान के सचिव अनिल शर्मा ने यात्रा में शामिल होने पर सभी का आभार व्यक्त किया।