Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, हरीशंकरी का किया गया पौधरोपण

जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, हरीशंकरी का किया गया पौधरोपण

कानपुर देहात।आजादी का अमृत महोत्सव एवं 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय नबीपुर में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अकबरपुर लोक सभा सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी नेहा जैन, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा बनायी गयी पेन्टिंग का सांसद, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने अवलोकन किया। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों ने नवोदय विद्यालय परिसर में दैविक मन्त्रोउच्चारण के साथ हरीशंकरी का पौधरोपण किया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं पर आधारी एक नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसका सभी ने प्रसंसा की। वहीं एक छात्रा द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया जिसका सभी ने भूरि-भूरि प्रसंसा की। वहीं सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी का आज 75वीं वर्षगाठ है, इसमें सभी लोग सहभागिता कर धूम-धाम से मनाये, सभी बच्चें शिक्षा को मन लगाकर ग्रहण करे, अपने माता पिता एवं गुरूजनों की बातो को सुने तथा आत्मसात करें, वहीं जिलाधिकारी ने सम्बोधित करते हुए सभी छात्र-छात्राओं से कहा कि शिक्षा को मन लगाकर हासिल करें तथा अपने माता, पिता, जनपद एवं देश का नाम रोशन अवश्य करें, उन्होंने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है सभी बेटियां अपना एक लक्ष्य बनाकर बागे बढ़े। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बोधित करते हुए छात्र-छात्राओं को अपने लक्ष्य के प्रति मोटीवेशन किया, वहीं वनाधिकारी एके द्विवेदी ने बच्चों को पौध रोपण व पौधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कक्षाओं में लगाये गये डिजिटल बोर्ड का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर जवाहर नवोदय प्राचार्य सुमन, जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार द्विवेदी आदि अधिकारीगण व जनप्रतिधिगण उपस्थित रहे।