नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में 19 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में 20,139 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43, 689,989 हो गई है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटे में 28 लोगों ने कोविड-19 की वजह से जान गंवाई है।
अब तक कुल 525,557 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. भारत में अभी कोरोना केसक्रिय मामलों की कुल संख्या 136,076 हो गई है.वहीं, पिछले 24 घंटे में 16,482 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 43,028,356 हो गई है।गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।
देश के साथ-साथ दिल्ली में भी कोराना वायरस संक्रमणके मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 14.57 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 1,227 नये मामले सामने आए, जबकि गत 24 घंटे में आठ संक्रमितों की मौत दर्जकी गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। इससे पहले पिछले लगातार12 दिनों से दिल्ली में रोजाना कोविड-19 के 2000 से अधिक मामले आ रहे थे। राष्ट्रीय राजधानी में रविवारको 12.64 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 2,162 नए मामले आए थे, जबकि पांच मरीजों की जान गई थी।स्वास्थ्य विभाग नेबताया कि सोमवार को 8,421 नमूनों की कोविड-19(Covid-19) जांच की गई जिनमें 1,227 के संक्रमित होनेकी पुष्टि हुई है। विभाग के मुताबिक सोमवार को आए नए मामलों के साथ दिल्ली मेंअबतक संक्रमण के 19,85,822 मामले आ चुके हैं जबकि आठ मौतों के साथ यहां महामारी में जानगंवाने वालों की कुल संख्या 26,389तक पहुंच गई है।
इस समय दिल्ली में कुल 7,519 मरीज उपचाराधीन हैंजिनमें से 5,760 मरीज गृह पृथकवास में रहकर इलाज करा रहे हैं।स्वास्थ्य विभाग केअनुसार दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के लिए 9,416 बिस्तर आरक्षित किएगए हैं, जिनमें से सोमवार को 594 बिस्तर भरे थे। बुलेटिन के मुताबिककोविड-19 मरीज देखभाल केंद्र और कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्र के सभी बिस्तर अभीखाली हैं। दिल्ली में इस समय कुल 335 निषिद्ध क्षेत्र हैं.
अधिकारियोंने मंगलवार को कहा कि मास्क पहनने और कोविड -19 से जुड़ी सावधानियों का पालनकरने का आग्रह किया। “हम कोविड -19 संक्रमणों में वृद्धि देख रहे हैं। लगातार उच्च सकारात्मकता और पुन: संक्रमण के मामले। यह आवश्यक हैकि हम महसूस करें कि महामारी खत्म नहीं हुई है। मैं सभी से कोविड उपयुक्त व्यवहार का सख्तीसे पालन करने की अपील करता हूं।
लैंसेट कमीशन की सदस्य, जन स्वास्थ्य विशेषज्ञडॉ. सुनीला गर्ग ने बताया “ठीक होने की दर अच्छी है। लेकिन मामले बढ़ रहे हैं और अस्पताल में भर्ती होने में तेजी आईहै। 9,000 से अधिक (कोविड) बिस्तरों पर इस समय कब्जा कर लिया गया है। 2,129 आईसीयूबेड में से 20 पर कब्जा है। इस समय 65 मरीज वेंटिलेशन पर हैं।”
उन्होंनेकहा, “घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन यह सावधानी का प्रतीक है।” स्वास्थ्य विभाग द्वारासाझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली ने सोमवार को आठमौतों के साथ 14.57 फीसदी की पोजेटिव दर के साथ1, 227 नए सीओवीआईडी -19 मामलेदर्ज किए हैं। इससे पहले, शहर में लगातार 12 दिनोंतक रोजाना 2,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे।
राजधानी में 2,162 कोविड -19 मामले औरपांच मौतें रविवार को हुई थीं, इससे एक दिन पहले, इसने कोविड -19 और 2,031 मामलों के कारण नौ मौतें दर्ज की गईं।शुक्रवार को, दिल्ली में 10 मौतें हुईं, जो छह महीने में सबसे ज्यादा और 2,136 मामलोंमें पोजेटिव दर 15.02 फीसदी थी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले हफ्ते कहा था कि हालांकि मामले बढ़ रहे हैं, लेकिनघबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनमें से ज्यादातर हल्के थे। पोजेटिव दर मेंवृद्धि के बावजूद, शहरसरकार ने अभी तक दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा तैयार ग्रेडेड रिस्पांसएक्शन प्लान (ग्रैप) के कार्यान्वयन की घोषणा नहीं की है।ग्रैप पिछले साल अगस्त में लागू हुआ था, जिसमें विभिन्न गतिविधियों को लॉक औरअनलॉक करने के लिए सकारात्मकता दर और बिस्तर अधिभोग के बाद सरकार द्वारा उठाए जानेवाले उपायों को सूचीबद्ध किया गया था।
Home » मुख्य समाचार » देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में 19 फीसदी का उछाल, पिछले 24 घंटे में 20,139 नए मामले