Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शान्वी लोकवाणी केंद्र मेंलगा निशुल्क ऑनलाइन कैंप 

शान्वी लोकवाणी केंद्र मेंलगा निशुल्क ऑनलाइन कैंप 

सफाई कर्मी ने कैंप का किया उदघाटन, महिला सशक्तीकरण को बढावा देने के लिये पेश की मिशाल
फतेहपुर। सामाजिक समरसता की अनूठी मिशाल पेश करते हुये उंच नीच का भेदभाव मिटाते हुये सी0एस0सी शान्वी लोकवाणी केंद्र का उदघाटन समाज की सफाई कर्मी रेखा वाल्मीकि कर्मयोगी द्वारा फीता काटकर किया गया। सामाजिक तानेबाने के बदलते परिवेश में समाज को एक दिशा देने का प्रयास किया गया। पीलू तले चौराहा स्थित व्यापारी नेता की पुत्र वधू ने सी0एस0सी तथा सान्वी लोकवाणी केंद्र के नाम से अपना प्रतिष्ठान प्रारंभ किया जिसका शुभारंभ रेखा वाल्मीकि कर्मयोगी सफाई कर्मी द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक रीति रिवाज हवन पूजन के साथ हुआ। तथा आये हुये अतिथियों ने दीप प्रज्वलन किया। आये हुये अतिथियों का प्रतिष्ठान की संचालिका प्रज्ञा गुप्ता ने पुष्प गुच्छ तथा अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सीएचसी प्रबंधक मनीष सिंह एवं प्रशांत त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र में प्रदेश सरकार का संयुक्त प्रयास है। नारी सशक्तिकरण व नारी स्वरोजगार को बढावा मिले। इस उददेश्य को सान्वी सी0एस0सी केंद्र लोकवाणी केंद्र खुल जाने से सरकार की योजना पर बल मिलेगा। उदघाटनकर्ता रेखा वाल्मीकि ने कहा कि पीलू तले चौराहे सी0एस0सी के शुभारंभ का अवसर जो मिला है वे मेरे जीवन का अविश्वसनीय क्षण है। इसको मै कभी नहीं भूल सकती। इस अवसर पर व्यापारी नेता विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि उन्होंने समाज के सबसे निचले पायदान के व्यक्ति को सामाजिक सम्मान दिलाते हुये अपने वार्ड की महिला कर्मी द्वारा फीता कटा कर प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया। संचालिका प्रज्ञा गुप्ता ने इस अवसर पर मुख्य अतिथियों का आभार प्रकट करते हुये मेरी बहुत समय से तमन्ना थी कि महिला सशक्तीकरण को बढावा व समाज के हर वर्ग का होना चाहिये। यह अभिलाषा इस कार्यक्रम के माध्यम से पूरी हुई है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राधेश्याम हयlरण,अरुण जयसवाल , नमामि गंगे के संयोजक शैलेंद्र शरण सिंपल, मनोज सोनी, आशीष अग्रहरी, मूलचंद तिवारी, गुड्डू मोदनवाल, विनोद मोदनवाल, सत्येंद्र गुप्ता, आशीष गुप्ता, राकेश कुमार ,राजू तिवारी आदि रहे l