Wednesday, May 14, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गैंगस्टर अधिनियम का वाँछित इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार 

गैंगस्टर अधिनियम का वाँछित इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार 

ऊंचाहार, रायबरेली। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज थाना ऊंचाहार पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिरखास की सूचना पर थाना ऊंचाहार पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या के आधार पर उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द अधिनियम का वाँछित तथा 25,000 रूपये का इनामिया अभियुक्त शिवलखन पुत्र रामलखन सोनी निवासी ग्राम अल्लीपुर वहेरा थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर को थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त गैंगस्टर अधिनियम में वांछित तथा उसके ऊपर ₹25000 का इनाम भी घोषित था, जिसके विरूद्ध थाना ऊंचाहार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।