ऊंचाहार, रायबरेली।एनटीपीसी चिकित्सालय की महिला कर्मचारी के पति के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है। रिश्तेदार बनकर फोन पर पैसा डालने का झांसा देकर उससे ओटीपी हासिल की और उसके बैंक खाते से एक लाख रूपया उड़ा दिया है। मामले की शिकायत ऑनलाइन जनसुनवाई के माध्यम से की गई है।
क्षेत्र के सांवापुर गांव निवासी शिवशंकर की पत्नी एनटीपीसी चिकित्सालय में स्टेनोग्राफर के पद पर कार्यरत हैं। उनका एनटीपीसी के स्टेट बैंक में चालू खाता है। उनका कहना है कि उनके पास एक फोन आया और खुद को रिश्तेदार बताकर कहा कि तुम्हारे खाते में कुछ रूपया मंगवाना है। उसके बाद खाता नंबर हासिल करके मोबाइल पर एक मैसेज भेजा। जिसे खोलने पर ओटीपी मांगी गई। शिवशंकर ने मोबाइल फोन पर आई ओटीपी को जैसे ही उनमें डाला , उसके खाते से तत्काल कई किस्तों में एक लाख रूपया निकल गया है। रुपयों की निकासी फोन पे के माध्यम से हुई है। पीड़ित ने बैंक अधिकारियों को मामले की सूचना दी । उसके बाद जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से पुलिस अधिकारियों से भी शिकायत की गई।
Home » मुख्य समाचार » धोखाधड़ी : रिश्तेदार बनकर हासिल की ओटीपी और किस्तों में बैंक खाते से उड़ा दिए एक लाख