रायबरेली। पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार आज उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के प्रांतीय आवाहन पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी सरेनी को सौंपा गया। वर्तमान समय में मिल रहे मानदेय 7788 रू ० प्रतिमाह मिल रहा है परन्तु 2218 रू ० विगत 10 माह बाद भी EPF के UAN के खाते में जमा नहीं किया गया है, जिसको लेकर सभी ग्राम रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में सभी बातों का उल्लेख करते हुए खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। विनोद बाजपेई ने बताया कि शासन स्तर से समस्याओं का समाधान न होने पर जनपद में भी बैठक करते हुये 10 सूत्रीय मांग पत्र प्रेषित किया जा रहा है। पूरी उम्मीद व विश्वास है कि मुख्यमंत्री उचित निर्णय लेते हुये समस्याओ का समाधान कराएंगे। जिसमें विनोद कुमार बाजपेई (अध्यक्ष) सतीश दीक्षित (उपाध्यक्ष)‚ दिलीप सिंह (महामंत्री) सुनील कुमार यादव (जनपद सचिव)‚ दिनेश तिवारी (संरक्षक) जनक मिश्रा‚ जयप्रकाश‚ विवेक बाजपेई‚ कंचन सिंह (अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ)‚ शकुंतला सिंह‚ कृष्ण यादव आदि ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे।