Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कब्रिस्तान भूमि पर कब्जे को लेकर भूख हड़ताल

कब्रिस्तान भूमि पर कब्जे को लेकर भूख हड़ताल

2017.07.10 08 ravijansaamnaकानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज दोपहर गोंसाई समाज के लोगों ने तहसील प्रशासन पर दबंगों से साँठ गाँठ कर के पैत्रक गोंसाई समाधिस्थल व कब्रिस्तान भूमि पर अवैध कब्जा कराने का आरोप लगा कर रामलीला मैदान से जुलूस निकाला, जुलूस में चल रही महिलाएं बच्चे व पुरूष हाथों में तख्तियाॅं लेकर शासन प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे जहाॅं सब लोग धरने पर बैठ गये और कब्रिस्तान भूमि मुक्त कराए जाने की मांग करने लगे। सभासद पति अशोक गोस्वामी, के नेतृत्व में लवकेश रवीन्द्र कुमार देवेश शिवकुमार हंस कुमार ने राज्यपाल व जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी संजय सिंह को सौंपा। अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिये जनमेजय गोस्वामी ने तहसील कार्यालय में आमरण अनशन शुरू कर दिया। धरने में सभासद मुन्नी देवी, सुशीला, शकुन्तला, कुन्ती, इन्द्रानी, पुष्पा गोस्वामी, बाबा गिरी, राकेश, कालिका, अभिषेक आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।