लखनऊः जन सामना डेस्क। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, उत्तरी क्षेत्र, लखनऊ में हिंदी पखवाड़ा के तहत विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताएँ जैसे- हिंदी निबंध, हिंदी टंकण, स्वरचित हिंदी काव्य पाठ, हिंदी आशुभाषण और शब्द- ज्ञान/प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया और साथ ही हिंदी कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। गुरूवार को जनक राज, अपर महानिदेशक एवं विभागाध्यक्ष, उत्तरी क्षेत्र, लखनऊ महोदय की अध्यक्षता में हिंदी पखवाड़ा समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वर्षा अशोक आगलावे, उप महानिदेशक, जायेश बगची, उप महानिदेशक, सुप्रिया कुमार सहा, उप महानिदेशक एवं अमित धारवड़कर, उपमहानिदेशक महोदय मंच पर उपस्थित थे, जिसमें कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने सहभागिता की ।इस दौरान हिंदी गृह पत्रिका ‘‘भूसंदेश’’ वर्ष 2022 (अंक-9) का भी विमोचन किया गया। राजभाषा अधिकारी ने सभी का स्वागत करते हुए हिंदी पखवाड़ा पर एक संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की। अपर महानिदेशक एवं विभागाध्यक्ष महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजभाषा विभाग के मानकों की दृष्टि से उत्तरी क्षेत्र कार्यालय, लखनऊ ‘क’ क्षेत्र में होने के नाते राजभाषा हिन्दी के कार्यान्वयन और उसके विकास के लिए पूर्णतः उत्तरदायी है और सरकारी सेवक होने के नाते यह हमारा संवैधानिक दायित्व भी है कि हम राजभाषा हिंदी के विकास में अपना योगदान दें। गौरतलब है कि केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा 14 सितम्बर, 2022 को सूरत, गुजरात में सरकार के सभी कार्यालयों के समेकित हिंदी दिवस और द्वितीय अखिल भारतीय राजभाषा सम्मलेन का आयोजन किया गया था। तत्पश्चात सभी कार्यालयों में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया।