Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पनकी में रामलीला का मंचन शुरू

पनकी में रामलीला का मंचन शुरू

कानपुरः जन सामना संवाददाता। नवरात्रि के आगाज के साथ ही शहरभर में रामलीला का मंचन शुरू हो गया है। जनकल्याण रामलीला प्रबंधन समिति श्री रामलीला मैदान पनकी सी ब्लॉक में रामलीला भी शुरू हो गई है। समिति के अध्यक्ष ललित कुमार उपाध्याय ने बताया कि जगत में सुख शांति एवं प्रेम के प्रसार करने समाज में सत्यम शिवम सुंदरम की स्थापना करने एवं आदर्श मर्यादित जीवन दर्शन के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी की लीलाओं का मंचन शीघ्र कलाकारों द्वारा किया गया। इस अवसर का लाभ उठाते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र की लीलाओं का दर्शन लोगों ने किया। बताया कि 36वां रामलीला महोत्सव में प्रतिदिन के कार्यक्रमों में लोगों की अपार भीड़ मौजूद रहती है। इस मौके पर संयाजक पवन सिंह, महामंत्री रमेश सिंह राजपूत, कोषाध्यक्षजगदीश शर्मा, मुन्ना मिश्रा, विजय बहादुर शर्मा, जगदीश प्रसाद शर्मा, सार्विक प्रताप सिंह, चंद्रमणि चौबे, सूरज सिंह यादव, अनूप कुमार कपूर, संतोष कुमार पाठक, शंभू नाथ सिंह मौजूद रहे।