Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी में परियोजना स्तरीय गुणवत्ता चक्र सम्मेलन संपन्न

एनटीपीसी में परियोजना स्तरीय गुणवत्ता चक्र सम्मेलन संपन्न

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में परियोजना स्तरीय गुणवत्ता चक्र सम्मेलन यानी क्वालिटी सर्कल सम्मेलन संपन्न हुआ। परियोजना प्रमुख अभय कुमार समैयार ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया। क्वालिटी सर्कल सम्मेलन में परियोजना के विभिन्न विभागों की 9 टीमों ने भाग लिया। सभी टीमों ने अपने-अपने केस सब्जेक्ट का शानदार प्रस्तुतीकरण किया और विद्युत उत्पादन प्रक्रिया में उत्पादकता वृद्धि के कई प्रयोगों का सफल प्रदर्शन किया।
परियोजना के सी एंड आई विभाग की क्वालिटी सर्कल टीम कंट्रोल पॉइंट – 3 का प्रदर्शन सबसे अधिक प्रभावशाली रहा। निर्णायक मंडल ने इस टीम को प्रथम स्थान के रूप में चयनित किया। इसी प्रकार प्रचालन विभाग की टीम अभ्युदय को दूसरा और ईंधन प्रबंधन विभाग की टीम एवरग्रीन को तीसरा स्थान हासिल हुआ। इसके अलावा रसायन विभाग, चिकित्सालय तथा प्रचालन ग्रुप डी की टीमों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। परियोजना प्रमुख समैयार ने विजेता टीमों को शुभकामनाएं देते हुए, सभी टीमों के प्रदर्शन की प्रशंसा की तथा अपील की कि परियोजना की कार्य-संस्कृति में क्वालिटी सर्कल का महत्वपूर्ण स्थान है और इसकी निरंतरता को हम सभी को बनाए रखना है।महाप्रबंधक (सेफ्टी अकादमी) ए के डैंग और अपर महाप्रबंधक (ईएमडी) दीपक कुमार ने निर्णायक मंडल के रूप में सभी टीमों की केस स्टडी का मूल्यांकन किया। अपर महाप्रबंधक विजय वर्मा ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक गण आलोक कुमार त्रिपाठी, के डी यादव और राजेश कुमार, अपर महाप्रबंधक ;सी एंड आईद्ध आलेख सिन्हा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मधु सिंह, मानव संसाधन विभाग प्रभारी अजय सिंह सहित सभी वरिष्ठ विभागाध्यक्षों के साथ बड़ी संख्या में प्रतिभागी व कर्मचारी उपस्थित रहे।