Tuesday, May 20, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

कानपुर। अर्रा बिनगवां वार्ड 87 सागरपुरी क्षेत्र में क्षेत्रीय लोगों ने टूटी सड़कों एवं गंदगी को लेकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर सोनू गुप्ता मनोज ने बताया कि साधना स्कूल सागरपुरी के बगल से लिंक रोड जो तकरीबन 130 मीटर की सीसी रोड का शुभारंभ 5 वर्ष पहले उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रहे सतीश महाना एवं एमएलसी अरुण पाठक के द्वारा शिलान्यास किया गया था। किन्तु 5 वर्ष हो जाने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ। क्षेत्रीय महिलाओं ने नगर निगम मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए गंदगी एवं टूटी सैकड़ो का जिक्र करते हुए मौजूदा समय में डेंगू के प्रकोप बढ़ने की बात कही। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रचारक मनोज गुप्ता, सोनू मनोज मिश्रा, मुकेश्वर राय, आनन्द कुमार, अशोक सिंह, सन्दीप बाजपेई, हिमांशु सिंह, गुड़िया, गरिमा द्विवेदी, सुरेश कुशवाहा, लक्ष्मी पाण्डे, कुलदीप बाजपेई, राजीव, अंजू वर्मा, पुष्पा कुशवाहा मौजूद रहे।