Tuesday, May 20, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ब्लॉक अधिकारियों के उदासीन रवैये के चलते महिला फरियादी परेशान

ब्लॉक अधिकारियों के उदासीन रवैये के चलते महिला फरियादी परेशान

ऊंचाहार, रायबरेली। छह माह पूर्व खंड विकास अधिकारी ऊंचाहार के स्थानांतरण के बाद ब्लॉक में स्थाई रूप से किसी बीडीओ की तैनाती नहीं है। जिसके बाद मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिले के डीसी मनरेगा जीपी कुशवाहा को ब्लॉक का प्रभार दिया गया। वहीं प्रभारी बीडीओ के प्रतिदिन ब्लॉक ना आने की वजह से अधिकारी बेलगाम हो गए । खामियाजा नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के फरियादी परेशान हो रहे । गायत्री नगर निवासी दीपना जायसवाल के पति अमन जायसवाल की अगस्त माह में 21 तारीख को मार्ग दुर्घटना में पट्टी रहस कैथवल ग्राम पंचायत के अंतर्गत मौत हो गई थी। आरोप है कि ऑनलाइन आवेदन के बावजूद भी पट्टी रहस कैथवल ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा महिला के पति का मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा। जिसको लेकर वह दो महीने से अधिक समय से ब्लॉक कार्यालय के लगातार चक्कर लगा रही । इस बाबत प्रभारी खंड विकास अधिकारी डीसी मनरेगा जीपी कुशवाहा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जल्द ही मामले का निस्तारण करा कर महिला को मृत प्रमाण पत्र दिलाया जाएगा।