Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आधुनिक तरह से बनी है ये लखनऊ मेट्रो रेल

आधुनिक तरह से बनी है ये लखनऊ मेट्रो रेल

2017.07.14 02 ravijansaamnaलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। लखनऊ में चलने वाली मेट्रो ट्रेन आधुनिक तरीके से बनाई गयी है जिसमे यात्रियों के सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है। इन मेट्रो ट्रेनों में मैकेनाइज्ड ऑपरेशन सिस्टम के माध्यम से दो ट्रेनों के बीच न्यूनतम दूरी बनाए रखने के लिए आधुनिक तकनीकी का प्रयोग किया गया है। जिसमे न्यूनतम दूरी पार कर ये ट्रेन ऑपरेशन सिस्टम मैनुअल नियंत्रण से बाहर चली जाती है तो इन ट्रेनो में स्वचालित रूप से ब्रेक लग जायेंगे। ये ट्रेनें 1435 मि०मी० मानक की गेज पर चलती हैं और 1574 यात्रियों को ले जायेगी। जिसकी कोच की चौड़ाई 2.9 मीटर है। इन ट्रेनों चलने से लगभग 50 से 75 प्रतिशत तक समय की बचत की जा सकती है। ये ट्रेन 90 किमी की अधिकतम गति से चलने के लिए डिजाइन की गयी हैं जहाँ इनकी औसत गति 33 से 34 किलोमीटर प्रति घंटे पर निर्धारित की गयी है। इस मेट्रो ट्रेनो में सबसे अग्रिम सिग्नलिंग व ट्रेन कंट्रोल सिस्टम लगाया गया है। जिसमे जरूरत पड़ने पर ड्राइवर रहित मोड पर संचालित किया जा सकता हैं। जहा अन्य महानगरों की अपेक्षा करके एल०एम०आर०सी ने मेट्रो ट्रेन संचालन में नवीनतम प्रौद्योगिकी स्वदेशीकरण इसमें निर्धारित किया है। प्रत्येक कोच में यात्री और चालक के बीच आपातकालीन संचार के लिए इंटरकॉम की सुविधा भी प्रदान की गयी  हैं। साथ ही इस ट्रेन में यात्रियों को जानकारी हिंदी,अंग्रेजी व उर्दू में घोषणा प्रदान की जायेगी। वही हर कोच में मार्ग नक्शे और एलसीडी डिस्प्ले सिस्टम भी लगा हुआ हैं।