⇒सिक्योरिटी गार्ड और श्रद्धालुओं के बीच हुई थी हाथापाई
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। शनिवार को एसएसपी शैलेश पांडेय वृंदावन पहुंचे और व्यवस्थाओं को परखा। नव वर्ष पर वृंदावन सहित दूसरे धार्मिक स्थलों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा। विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में अभी भी भीड़ का दबाव कम नहीं है। शुक्रवार को मंदिर परिसर में फोटोग्राफी करने पर श्रद्धालुओं के साथ सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट कर दी थी। मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और लोग इन पर अलग अलग की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। शनिवार को ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पहुंचे मथुरा के एसएसपी से जब पत्रकारों ने मारपीट को लेकर बात की तो उन्होंने कहा कि दोनों ही ओर से तहरीर प्राप्त हो चुकी है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ समुचित कार्यवाही की जाएगी। शुक्रवार की देर शाम को करीब सात बजे बाहर से आए हुए श्रद्धालु बांके बिहारी लाल मंदिर के प्रांगण में फोटो खींच रहे थे। जब फोटो खींचने से बांके बिहारी मंदिर में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने मना किया, तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई और कहासुनी ने जल्द ही मारपीट हो गई। वहीं मंदिर के प्रबंधक मुनीष कुमार शर्मा का कहना है कि श्रद्धालुओं के द्वारा बांके बिहारी मंदिर में फोटो खींची जा रही थी। जिसको लेकर सिक्योरिटी गार्ड ने श्रद्धालुओं से मना किया। वही दोनों के बीच हाथापाई हो गई। सीसीटीवी के माध्यम से जांच की गई है। दोषियों के ऊपर कार्रवाई की जा रही है।