Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क पर टैम्पों चलाओगे तो पुलिस की बात माननी होगी…

सड़क पर टैम्पों चलाओगे तो पुलिस की बात माननी होगी…

2017.07.20 12 ravijansaamna
जिला अस्पताल के गेट पर खडा टैम्पो

बिना भाडा दिये ही पुलिस सुबह से सांय तक करती है परेशान- टैम्पो चालक
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। टैम्पों चालकों को पुलिस की दबंगई जिला अस्पताल में देखने को मिली। जब टैम्पों चालक टैम्पों छोड़ कर भाग निकला। बताते चले कि आये दिन थानों से अभियुक्तों को जिला अस्पताल डाक्टरी परीक्षण के बाद न्यायालय में पेश किया जाता है। उक्त अभियुक्तों को पुलिस सड़कों पर दौडने वाले टैम्पों चालकों को रोक कर पकड़ने के बाद उसको दोपहर से साय तक इधर से उधर घुमाते है। लेकिन काम होने के बाद उनको बिना पैसे दिये ही चलता कर देते है। ऐसा ही मामला उस समय देखने को मिला जब थाना रसूलपुर के सिपाही गरीब सिंह नया रसूलपुर निवासी 30 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र सरबन लाल को थाने में अभियोग दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश करने के लिए निकले तो एक टैम्पों चालक को रोकने के बाद उसको जिला अस्पताल ले गये। जहां डाक्टरी परीक्षण कराने के दौरान टैम्पों चालक पुलिसकर्मीयों से स्कूल के बच्चो को लाने की बात करने लगा। पुलिस के आगे उसकी एक नही चली तो टैम्पों को अस्पताल के गेट पर ही छोड कर भाग निकला। टैम्पों चालक का कहना था सारा दिन घुमाने के बाद पैसे नही मिलते है। पुलिस ने उससे सड़क पर टैम्पों लगाओं के तो हमारी बात माननी होगी। इस बात को सुन चालक गाडी को छोड नौ-दो ग्यारह हो गया। पुलिस के जानें के बाद एक व्यक्ति आया टैम्पों में चाबी लगाने के बाद भाग निकला।