Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छठपूजा में घाटों पर उमढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़

छठपूजा में घाटों पर उमढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़

2016-11-06-4-sspjs-arpanकानपुर, अर्पण कश्यप। छठ पूजा पर्व पर शहर की नहरों के किनारों के अलावा कई जगह बनाए गए कृत्रिम तालाबों के किनारों पर पूजा करने वाले श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा देखा गया। शास्त्रीनगर, पनकी, रतनपुर, गुजैनी, सीटीआई चैराहा, बर्रा स्थित सचान चैराहा से निकलने वाली नहरों के घाटों पर हर साल की तरह इस साल भी पूर्वांचल छठ पूजा समितियों द्वारा छठ पूजा का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा नगर निगम व क्षेत्रीय नेताओं के प्रति रोष भी जताया गया कहा गया कि नगर निगम व क्षेत्रीय नेताओं ने व्यवस्था करने में घोर लापरवाही की है। इस मौके पर प्रमोद बाबा, क्रार्यक्रम एंकर ब्रजभूषण व समिति के अन्य सदस्यों ने बताया कि घाटों के किनारे अवैध कब्जेदारो ने नहरों के किनारे तक मकान बना रखे हैं और घाटों पर घरों का कूड़ा भी जमा रखा है जिससे कार्यक्रम प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि समिति छठ पूजा को हर साल अच्छे स्तर से करने के लिये अग्रसर रहेगी।