फिरोजाबाद। अमरदीप पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्राओं द्वारा बुधवार को साक्षरता जागरूकता रैली दौलतपुर गांव में निकाली गई। रैली में छात्राओं ने पढ़ेंगे पढ़ाएंगे जीवन सफल बनाएंगे, शिक्षा जीवन का आधार इसके बिना सब बेकार, हम सब ने यह ठाना है शिक्षा को अपनाना है आदि प्रेरक नारे लगाते हुए गांव वासियों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। इसके बाद छात्राओं ने अलग-अलग टोली बनाकर गांव में भ्रमण करते हुए बच्चों को समझाया कि पढ़ने रोजाना जाना चाहिए। शिक्षा से परिवार व समाज दोनों का विकास होता है। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल बाबू शुक्ला, अंजली शर्मा, स्वीटी गुप्ता, सुशील कुमार, ओमवीर सिंह, सतीश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।