Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सम्मेलनः एकता और नियमों के निर्धारण को मंथन करेंगे विप्र

सम्मेलनः एकता और नियमों के निर्धारण को मंथन करेंगे विप्र

मथुरा। समाज में एकता और समयानुसार बदलावों को नियमबद्ध किए जाने को लेकर 26 फरवरी को विप्र समाज एकता सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। जिसमें समाज विभिन्न पहलुओं को लेकर मंथन करेंगे और समाज के विकास के लिए परिणाम देने का प्रयास करेंगे। इसको लेकर तैयारियां की गई हैं। शहर के रामनगर स्थित भगवान परशुराम मंदिर में गुरूवार को पत्रकार वार्ता में विप्र बंधुओं ने विराट विप्र एकता सम्मेलन को लेकर जानकारी दी। पंडित जगदीश शर्मा सुपानियां ने बताया कि 26 की सुबह से हाईवे स्थित होटल दिल्ली दरबार में सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें मथुरा, अलीगढ, फिरोजाबाद, आगरा व हरियाणा व राजस्थान से भी विप्र जन भाग लेंगे। हजारों विप्रों के कार्यक्रम में भाग लेने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन को राजनीति से दूर रखते हुए केवल विप्र समाज की एकता और बदलते समय के अनुसार पांडित्य कर्म सहित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर एक सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने का प्रयास किया जाएगा। समाज की कुरूतियों पर भी मंथन कर दूर करने का प्रयास होगा। समाज के विद्धान और बुजुगों की सलाह ली जाएगी तो वहीं युवाओं के विचारों को सुन आगे की रणनीति तय की जाएगी। ताकि समाज विश्वकल्याण के कार्य को और बेहतर तरीके से कर सके।