महराजगंज, रायबरेली। सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत महराजगंज ब्लाक क्षेत्र के कुल 27 जोड़ों की शादी ब्लाक परिसर में विशाल पंडाल के बीच पहले से चयनित जोड़ों की शादी कराई गई। सभी जोड़ों को शासन की तरफ से सामान उपहार के रूप में दिया गया। खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि सभी जोड़ों को कन्याओं के खातों में रुपये भेजा जाएगा तथा जरूरी सामान दिया गया है। कुल मिलाकर प्रत्येक जोड़ो पर 51 हजार रुपये सरकार द्वारा खर्च किया गया है। विवाह संपन्न होने के बाद जोड़ों को शादी का प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी शिव बहादुर सिंह, दिनेश सिंह राठौर, अरुण कुमार सिंह (दद्दू सिंह), ब्लाक प्रमुख राजकुमार, प्रभारी निरीक्षक श्याम कुमार पाल, उमेश कुमार उर्फ कुन्नू प्रधान, भोलू सिंह, डब्बू सिंह प्रधान, आरपी साहू प्रधान प्रतिनिधि, रमेश मौर्य प्रधान सहित अन्य भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।