Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने बाईक मार्च निकाल आम जनमानस को दिलाया सुरक्षा का भरोसा

पुलिस ने बाईक मार्च निकाल आम जनमानस को दिलाया सुरक्षा का भरोसा

संतकबीरनगर। होली, शब्बेबारात को सकुशल व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक बखिरा श्याम मोहन के नेतृत्व में बखिरा पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र में बाईक मार्च निकाला गया व पैदल मार्च कर भ्रमण किया गया। इस दौरान थानाक्षेत्र के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों नंदौर, दुर्गजोत, लेडुआ महुआ, अमरडोभा, बड़गो, सिहटीकर, बैदौली, हावपुर भडारी, भवानी गाढ़ा, करैली, हरदी, कस्बा बखिरा आदि जगहों पर भ्रमण करते आमजन को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया तथा जनता से संवाद स्थापित कर आगामी त्यौहारों को मिलजुल कर सकुशल, शांतिपूर्ण व सौहार्द पूर्वक मनाने, अफवाह पर ध्यान न देने के लिए आमजन मानस से अपील की गई। थानाध्यक्ष बखिरा श्याम मोहन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर थाना क्षेत्र बाइक मार्च निकाल आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया वहीं लोगों से अपील की गई है कि सभी लोग पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनावें साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें कहीं कोई अप्रिय घटना होने पर स्थानीय पुलिस को तुरंत सूचित करें। बाइक मार्च में बखिरा थानाध्यक्ष श्याम मोहन, चौकी इंचार्ज बखिरा जितेंद्र सिंह, एसएसआई प्रमोद यादव, उपनिरीक्षक राम दरस यादव, उपनिरीक्षक संजय यादव, उपनिरीक्षक भीमसेन, उपनिरीक्षक अयूब खान, उपनिरीक्षक विशेश्वर, उपनिरीक्षक लक्ष्मीनारायण, राजेंद्र चौहान, हल्का प्रभारी कल्पनाथ सिंह, हेड कांस्टेबल के साथ थाने की पूरी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।