मथुरा। श्री रामलीला सभा के तत्वावधान में श्री राम जन्मोत्सव की तैयारियों को पूर्ण रूप दिया जा रहा है। जिसके लिये एक बैठक मसानी स्थित चित्रकूट पर आहुत हुई। सभापति जयन्ती प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि श्रीराम जी के जन्म महोत्सव पर 30 मार्च को सुबह 10 बजे चित्रकूट मसानी पर श्री राम जी का पंचामृत महाभिषेक, वस्त्र अलकंरण एवं महाआरती आदि कार्यक्रम होगें। प्रधानमंत्री मूलचन्द गर्ग ने बताया की सायं चार बजे भव्य शोभा यात्रा चित्रकूट मसानी से प्रारम्भ होकर मसानी होते हुए कच्ची सड़क, लाल दरवाजा, गुड़हाई बाजार, चौक बाजार, कसेरठ बाजार, स्वामी घाट, छत्ता बाजार, होली गेट, कोतवाली रोड होते हुये भरतपुर गेट पर स्थित अग्रवाल अतिथि भवन पर सम्पन्न होगी। इस बार षोभा यात्रा को वृहद रूप दिया जा रहा है । जिसमें कि ढोल, नगाड़े, कलात्मक झांकियों के साथ आखड़े, बैण्ड इत्यादि भी श्री राम जी के गुणगान करते हुए चलेगें। गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, जयन्ती प्रसाद अग्रवाल, जुगल किशोर अग्रवाल, मूलचन्द गर्ग, शैलेश सर्राफ, विजय सर्राफ करोड़ी, चौधरी दीनानाथ, सोहन लाल शर्मा, उमेश, कल्यान दास, नवीन मित्तल, विनोद गर्ग, पं. शशांक पाठक, संजय, मदन मोहन श्रीवास्तव, प्रदीप गोस्वामी, कृष्ण मुरारी, प्रवीन अग्रवाल, नगेन्द्र मोहन मित्तल, योगेश आवा, चिन्ताहरण चतुर्वेदी, मुकेश सर्राफ ने श्री राम जी की शोभायात्रा में आने के लिए समस्त धर्म प्रेमी जनता से अपील की हैं।