Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने सुनाई समस्याएं

ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने सुनाई समस्याएं

महराजगंज, रायबरेली। ग्राम पंचायत मुरैनी के पंचायत भवन में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम विकास अधिकारी अरुण कुमार, दीपू ग्राम प्रधान, रणविजय सिंह एडवोकेट प्रधान प्रतिनिधि, अतुल कुमार ब्लॉक मिशन प्रबंधक, भूरी सिंह कृषि विभाग, शुभेंद्र मिश्रा सिंचाई विभाग, नवल किशोर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, अशोक शुक्ला कोटेदार, सौरभ सिंह, राहुल मिश्रा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। चौपाल में ग्राम पंचायत मुरैनी में हुए विकास कार्यों के विषय में बताया गया और सरकार की योजनाओं को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया और समस्या का निस्तारण किया गया। जिसमें गांव के कुछ लोगों ने मच्छर की दवा डालने के लिए कहा तो कुछ ने खेल के मैदान को खाली कराने के लिए कहा, कुछ लोगों ने नाली खड़ंजा के मरम्मत के विषय में चर्चा की एवं विधवा पेंशन और वृद्धा पेंशन के विषय में लोगों को जागरूक किया गया। चौपाल सुबह 10 से 2 बजे तक पंचायत भवन मुरैनी में चलती रही, जिसमें ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याएं बताई और उनका निस्तारण किया गया।