फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा गुरुवार को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें सपाइयों ने भाजपा सरकार पर दलितों और पिछड़ों की अनदेखी और उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया। सपाइयों ने राज्यपाल के संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा है।
जसराना से सपा विधायक सचिन यादव ने कहा कि प्रदेश में जबसे बीजेपी सरकार आई है। ये सरकार जीरो टालरेंस का वादा करती है। जीरों टालरेंस का क्या हाल है। इनका बुल्डोजर केवल दलितों और पिछड़ों पर चलने के लिए है। असहाय, गरीब, किसानों पर बुल्डोजर चलता है।
गौरी शंकर इंटर कॉलेज में एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय हुई गोष्ठी
फिरोजाबाद। गौरी शंकर इंटर कॉलेज में एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में शिक्षकगण, समाजिक कार्यकर्ताओं, एनजीओ प्रमुखों एवं नारी शक्ति ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
जिला सह संयोजक डॉ अमित गुप्ता एवं निर्दोष कुमार नंदा समाजसेवी ने एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रस्तुत एक राष्ट्र-एक चुनाव की परिकल्पना लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अधिक सुदृढ़, प्रभावी और सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे देश में चुनावी खर्च में कमी आएगी, विकास कार्यों में गति आएगी और शासन व्यवस्था में स्थिरता सुनिश्चित होगी।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. कविता द्विवेदी ने खोला पहला रेटिना सर्जरी सेंटर
फिरोजाबाद। नागरिकों के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है। अब रेटिना सर्जरी जैसी जटिल चिकित्सा सुविधा के लिए अन्य महानगरों की ओर रुख करने की जरूरत नहीं। प्रख्यात नेत्र सर्जन डा. कविता द्विवेदी ने पिछले 25 वर्षों से फिरोजाबाद में अपनी उत्कृष्ट चिकित्सकीय सेवाओं से लोगों का भरोसा जीता है। उन्होंने दृष्टि आई केयर सेंटर में शहर का पहला रेटिना सर्जरी सेंटर स्थापित कर एक नया कीर्तिमान रचा है। इस सेंटर में ऐल्कान एंड कांस्टेलेशन और जीस लुमेरा जैसी अत्याधुनिक मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। जो दिल्ली जैसे महानगरों के बड़े चिकित्सा केंद्रों में ही उपलब्ध होती हैं। दिल्ली से आए प्रसिद्ध रेटिना सर्जन ने इन मशीनों को देखकर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा, ऐसी विश्वस्तरीय सुविधाएँ फिरोजाबाद जैसे शहर में उपलब्ध होना स्थानीय जनमानस के लिए गर्व की बात है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये निर्दोष पर्यटकों को दी श्रद्वांजली
फिरोजाबाद। उप कृषि निदेशक कार्यालय के प्रांगण में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये निर्दोष पर्यटकों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही सरकार से कठोरतम कार्यवाही की मांग की।
राज्य कर्मचारी महांसघ के जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश कुशवाह ने कहा कि यह समय विपरीत परिस्थितियों का है। इस समय सरकार का संपूर्ण सहयोग करें। आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए सरकार कठोर निर्णय लें। मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की हम कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हैं।
पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक संघ ने दिया धरना, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए कार्यालय पर धरना देकर दस सूत्रीय मांग पत्र बीएसए को सौंपा। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
जिलाध्यक्ष डा. शौर्यदेव मणि त्रिपाठी के नेतृव में गुरूवार को सभी शिक्षक बीएसए कार्यालय पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर धरना शुरू कर दिया। धरने में वक्ताओं ने कहा है कि सरकार शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और मांगे पूरी नही हो रही है। धरने के दौरान मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया है। ज्ञापन में कहा है कि एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन से जोड़ा जाए।
मई दिवस पर वामपंथी दलों की हुंकार, श्रम संहिताओं की वापसी तक संघर्ष तेज करने की चेतावनी
चकिया, चंदौली। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर चकिया नगर में भाकपा, माकपा, भाकपा (माले) समेत विभिन्न वामपंथी संगठनों ने जोरदार जुलूस निकालते हुए गांधी पार्क में जनसभा का आयोजन किया। “लाल सलाम”, “मजदूर दिवस जिंदाबाद”, “साम्राज्यवाद मुर्दाबाद”, “समाजवाद जिंदाबाद” जैसे नारों के साथ मजदूरों की आवाज़ बुलंद की गई। सभा में वामपंथी नेताओं ने शिकागो के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि एक मई मजदूर वर्ग के उस ऐतिहासिक संघर्ष की याद दिलाता है, जिसने दुनिया भर में 8 घंटे के कार्यदिवस को स्थापित किया। नेताओं ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार श्रम कानूनों में संशोधन कर मजदूरों के अधिकारों को कमजोर कर रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में लाई गई चार श्रम संहिताएं मजदूर विरोधी हैं और इन्हें अविलंब वापस लिया जाना चाहिए।
एनटीपीसी में श्रमिक दिवस पर महिला श्रमिकों का हुआ सम्मान
ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में इंटक यूनियन के संयोजन में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इंटक यूनियन कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव ने परियोजना में कार्यरत महिला श्रमिकों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में श्री श्रीवास्तव ने ऐसे पुनीत कार्य करने के लिए इंटक यूनियन की पूरी टीम की सराहना की तथा इसी प्रकार सामाजिक एवं जनकल्याण से जुड़े कार्यक्रम करते रहने की अपील की। इस अवसर पर महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं प्रचालन) आशुतोष विश्वास, मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा, अपर महाप्रबंधक आलेख सिन्हा, चंद्रजीत सिंह, हरलीन सचदेवा, संतोष कुमार, सत्यवान गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं एनटीपीसी कर्मचारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
ऊर्जा और उत्साह से सराबोर रहा एनटीपीसी ऊँचाहार का स्पोर्ट्स कार्निवल
ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊँचाहार में 25 से 30 अप्रैल 2025 तक छह दिवसीय स्पोर्ट्स कार्निवल का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों, उनके परिवारजनों एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन में 60 से अधिक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें सभी वर्गों के प्रतिभागियों ने खेल भावना और जोश के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे सप्ताह टाउनशिप में एक उत्सवमय और ऊर्जा से भरपूर माहौल बना रहा। इस आयोजन ने कर्मचारियों के बीच सौहार्द, सहभागिता और टीम भावना को और मजबूत किया।
सार्थक और प्रेरणादायी रहा अमेठी और रायबरेली का दौरा : राहुल गांधी
रायबरेली/अमेठी। नेता विपक्ष और सांसद राहुल गांधी ने अपने दो दिवसीय दौरे में रायबरेली और अमेठी के लोगों से मुलाकात कर विकास कार्यों की समीक्षा की और कई नई परियोजनाओं का शुभारंभ किया। राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, जहां कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रमोद तिवारी, आराधना मिश्रा ‘मोना’, अमेठी सांसद के एल शर्मा, सांसद तनुज पूनिया और पूर्व विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिला मजिस्ट्रेट ने एसडीएम के आदेश पर लगाई रोक पूर्व स्थिति कायम
हाथरस। लाल वाला पेच स्थित भूखंड को लेकर चल रहे विवाद में उपजिलाधिकारी सदर ने एक पक्ष द्वारा नक्शा पास कराने को अनुचित ठहराते हुए स्टे लगा दिया था। एसडीएम के आदेश के विरुद्ध अशोक रावत द्वारा जिलाधिकारी के यहां अपील की गई थी। जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने दोनों पक्षों के विद्वान अधिवक्ताओं की बहस सुनकर उपजिलाधिकारी सदर के स्टे आदेश को रोकते हुए सुनवाई के लिए अगली तारीख नियत की है। उल्लेखनीय है कि नगर के वरिष्ठ पत्रकार प्रमुख समाजसेवी अशोक रावत ने शहर के बीचोबीच एक भूखंड का नक्शा पास कराया। श्याम खेतान ने अशोक रावत पर नक्शा पास कराने में तथ्यों को छुपाने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी सदर के न्यायालय में वाद दायर कर दिया। उपजिलाधिकारी ने अपने आदेश में यथोचित स्थिति बनाए रखने के आदेश दे दिए।
Read More »