» ग्राहकों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु विशेष पहल
लखनऊ। लखनऊ जीपीओ परिसर में आज “डाक सेवा समाधान दिवस” के रूप में एक विशेष पहल की शुरुआत की गई। इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल, लखनऊ परिक्षेत्र, सुनील कुमार राय ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों तथा ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि डाक विभाग “डाक सेवा – जन सेवा” की भावना के साथ कार्य कर रहा है तथा ग्राहकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
कार्यक्रम के आयोजक चीफ पोस्टमास्टर, लखनऊ जीपीओ, सुशील कुमार तिवारी ने बताया कि यह पहल विशेष रूप से शिकायत निवारण प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
संयुक्त बी.एड. प्रवेश परीक्षा 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक, एडीएम (न्यायिक) ने दिए आवश्यक निर्देश
» एक जून को होगी परीक्षा, जनपद में छह परीक्षा केंद्रों पर लगभग 2541 परीक्षार्थी होंगे शामिल
हाथरस। आगामी उत्तर प्रदेश संयुक्त बी.एड. प्रवेश परीक्षा 2025 की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) शिव नारायण शर्मा ने की। बैठक के दौरान प्राचार्य एवं जनपद समन्वयक संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 प्रो. डॉ. महावीर सिंह छोंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परीक्षा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी द्वारा आगामी 1 जून 2025 को आयोजित कराई जाएगी। जनपद हाथरस में इसके लिए कुल 6 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जहां लगभग 2541 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास के निधन पर कांग्रेसियों ने किया शोक प्रकट
फिरोजाबाद। शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने वाली पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास के निधन पर जिला कांग्रेस कार्यालय मौढ़ा पर शोकसभा आयोजित की गईं। जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव एवं महानगर अध्यक्ष शफात खान राजू ने पार्टी की वरिष्ठ नेता डॉ. गिरिजा व्यास के निधन को कांग्रेस के लिये अपूरणीय क्षति बताते हुये कहा कि उन्होंने राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष से महिला कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री सहित जिम्मेदार पदों पर रहकर लोगो की सेवा की। साथ ही शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में भी अभूतपूर्व कार्य करके के लिए अलग पहचान स्थपित की।
एसएसपी ने पुलिस परेड का किया निरीक्षण
फिरोजाबाद। पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड पर एसएसपी ने परेड की सलाम ली। एसएसपी ने परेड की सलामी लेते हुए पुलिस कर्मियों को फिट रखने के लिए दौड़ लगवाई।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने प्रातः परेड ग्राउंड में परेड की सलामी लेते हुए टोलीवार टर्नआउट चेक किया। पुलिस लाइन सभागार में अद्रली कक्ष का आयोजित किया। जिसमें शाखा प्रभारियों को संबंधित रजिस्टर पूर्ण करने, अद्यतन रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीओ लाइन शिकोहाबाद प्रवीन तिवारी, प्रतिसार निरीक्षक आदि मौजूद रहे।
एक दिवसीय वेटरन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कल
फिरोजाबाद। वरिष्ठ किक्रेट खिलाड़ियो के सम्मान में एक दिवसीय वेटरन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चार मई को सर बिलाल कॉवेंट स्कूल के मैदान में किया जा रहा है। एसोसिएशन अध्यक्ष डीसी गुप्ता, सचिव अनिल लहरी एवं संयोजक कामरान खान ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी अनिल तैंलग, अजहर आलम, साजिद कैप्टन की स्मृति मेे एक दिवसीय वेटरन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चार मई को सर बिलाल स्कूल में किया जा रहा है। टूर्नामेंट का उद्घाटन नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा किया जायेगा। टूर्नामेंट में यूपीसीए के प्रदीप गुप्ता, क्रिकेट संघ एवं क्रिकेट अकैडमी के सभी पदाधिकारी एवं सम्मानीय अतिथियों को भी आमंत्रित किया गया है। प्रेसवार्ता के दौरान फरहान बकार, सुधीर सिंह आदि मौजूद रहे।
Read More »सात मई को निकलेंगी भगवान तिरूपति बालाजी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा यात्रा
फिरोजाबाद। भगवान तिरुपति बालाजी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा दुर्गानगर के नव दुर्गा मंदिर में होने जा रही है। जिसकी भव्य कलश यात्रा सात मई को प्रात नौ बजे निकाली जायेगी। कलश यात्रा में 108 महिलाऐं सिर पर मंगल कलश धारण कर चलेगी। दिव्य नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष गोविन्द मित्तल ने बताया कि 7 व 8 मई को भगवान तिरुपति बालाजी की प्राण प्रतिष्ठा दुर्गानगर के नव दुर्गा मंदिर में की जा रही है। जिसकी भव्य कलश यात्रा सात मई को प्रातः 9 बजे गोविंद प्लाजा से निकाली जायेगी। कलश यात्रा में 108 महिलाओ सिर पर मंगल कलश धारण कर चलेंगी। कलश यात्रा गोविन्द प्लाजा शिवाजी मार्ग से प्रारंभ होकर सरक्यूलर रोड, दुली मौहल्ला चौराहा, हनुमान रोड होते हुए नवदुर्गा मंदिर दुर्गानगर गली नं 3 पर सम्पन्न होगी।
ब्रह्माकुमारी प्रीती दीदी ने बताया राजयोग का महत्व
रायबरेली। ओम शांति भवन, राना नगर रायबरेली में आयोजित कार्यक्रम में राजयोग मेडिटेशन के महत्व पर एक विशिष्ट व दिव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ब्रह्माकुमारी प्रीती दीदी के द्वारा राजयोग के महत्व से उच्च नैतिक मूल्यों की स्थापना पर विशेष बल दिया गया। समाज में बढ़ रही मानसिक समस्याओं के स्थाई समाधान व जीवन में सुख शांति की प्राप्ति का एकमात्र साधन राजयोग बताया गया।
ब्रह्माकुमारी प्रीती दीदी और ब्रह्माकुमारी साक्षी दीदी का अंतरराष्ट्रीय काव्य महाकुंभ 2025 के अंतर्गत आध्यात्मिक समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान के तहत विद्या वाचस्पति, मानद उपाधि सम्मान से सम्मानित किया गया।
पर्यटन नीति 2022 के प्रचार-प्रसार हेतु रायबरेली में सेमिनार का आयोजन
» निवेशकों को नीति के लाभों से कराया गया अवगत, फिल्म और ब्रोशर के माध्यम से हुई प्रस्तुति
रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार की ‘पर्यटन नीति 2022’ के प्रचार-प्रसार और निवेशकों को इसके तहत उपलब्ध अवसरों से अवगत कराने के लिए एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन ‘कलेक्ट्रेट सभागार, बचत भवन’ में किया गया। इस सेमिनार में पर्यटन नीति के प्रमुख प्रावधानों, निवेश प्रोत्साहन उपायों और पर्यटन क्षेत्र में संभावनाओं को विस्तार से प्रस्तुत किया गया। प्रतिभागियों को फिल्म प्रदर्शन, मल्टीमीडिया प्रस्तुतीकरण एवं ब्रोशर के माध्यम से नीति की जानकारी दी गई। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों, उद्योगपतियों और निवेशकों को पर्यटन नीति 2022 के तहत मिलने वाले लाभों से अवगत कराना और उन्हें पर्यटन परियोजनाओं में निवेश के लिए प्रेरित करना रहा।
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में ‘प्रख्यात व्याख्यानमाला’ का हुआ उद्घाटन
कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने ‘भारत का सामाजिक-आर्थिक विकास एजेंडा’ विषय पर दिया व्याख्यान
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में शिक्षकों के लिए आयोजित ‘प्रख्यात व्याख्यानमाला’ का उद्घाटन कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल द्वारा किया गया। इस व्याख्यानमाला का आयोजन कमेटी फॉर एमीनेंट लेक्चर सीरीज के तत्वावधान में किया गया, जिसके अंतर्गत हर 15 दिन में विभिन्न क्षेत्रों के प्रख्यात व्यक्तित्व विश्वविद्यालय के शिक्षकों को विविध विषयों पर व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं बाबासाहेब के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके उपरांत कुलपति को आयोजन समिति की ओर से पौधा एवं “श्रीमद्भागवत गीता” भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डीन ऑफ अकादमिक अफेयर्स प्रो. एस. विक्टर बाबू तथा समिति की अध्यक्ष प्रो. शिल्पी वर्मा भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में हाथरस बंद
हाथरस। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में हाथरस में आज ऐतिहासिक बंद देखने को मिला। शहर के प्रमुख बाजारों के साथ-साथ गली-मोहल्लों की दुकानें भी पूरी तरह से बंद रहीं। आम दिनों में चहल-पहल से भरे रहने वाले बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा, और लोगों ने आतंकी हमले के प्रति गहरा रोष प्रकट किया।
हाथरस के समस्त व्यापार मंडलों, सामाजिक संगठनों, धार्मिक संस्थाओं और शहर के संभ्रांत नागरिकों ने एकजुट होकर बंद को सफल बनाया। बंद के समर्थन में रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों ने भी आज काम नहीं किया, जबकि शहर की फैक्ट्रियों और मंडी समिति में भी कामकाज ठप रहा।