हाथरस। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए सोमवार को नगर पालिका परिषद, हाथरस के सभागार में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने की। सभा में पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी, अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह, सभासदगण, नगर पालिका के अधिकारीगण एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर गहरी संवेदना व्यक्त की और मृतकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस जघन्य हमले के दोषियों और साजिशकर्ताओं को कठोरतम सजा दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
पूर्व सैनिकों ने कैंडल मार्च निकालकर आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को दी श्रद्धांजलि
शिकोहाबाद, फिरोजाबाद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और आतंकवाद के विरोध में भारतीय पूर्व सैनिक लीग जनपद फिरोजाबाद इकाई द्वारा सोमवार को एक मौन कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च सूबेदार मेजर मानद लेफ्टिनेंट (सेवानिवृत्त) रामवीर सिंह के नेतृत्व में निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। पूर्व सैनिक हाथों में कैंडल और तिरंगा लेकर स्टेशन रोड, नेहा चौराहा, पालीवाल चौक, नारायण तिराहा व तहसील तिराहे से होते हुए कोतवाली तक पहुंचे, जहां यह मार्च एक शोक सभा में परिवर्तित हो गया। सभा में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
Read More »यूथ फॉर वन नेशन, वन इलेक्शन अभियान के तहत कार्यक्रम का किया आयोजन
मथुरा। यूथ फॉर वन नेशन वन इलेक्शन अभियान के तहत युवा मोर्चा मथुरा महानगर द्वारा “युवा परिचर्चा” कार्यक्रम बी एस ए इंजीनियरिंग कॉलेज मथुरा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्रज बहादुर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री विधायक श्रीकांत शर्मा ने मां सरस्वती की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में सभी ने मिलकर पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मृत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक श्रीकांत शर्मा ने युवाओं को एक राष्ट्र एक चुनाव से देश में होने वाले कई सकारात्मक बदलावों के बारे में जानकारी दी, जो देश के विकास में सहायक होंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से समय और पैसे की बचत होगी, जिससे चुनावों में खर्च होने वाला धन विकास कार्यों में लगाया जा सकेगा।
जिला प्रशासन की अनोखी पहल: गौशाला में रह रहे गोवंशों के लिए भूसा दान करने की अपील
फिरोजाबाद। गर्मी के मौसम में गौशालाओं में रहने वाले गोवंशों की भूख से मौत न हो इसलिए जिला प्रशासन द्वारा एक अनोखी पहल शुरू की गई है। जिसमें लोगों से गोवंशों के लिए भूसा दान करने की अपील की गई है। वहीं सरकारी कर्मचारियों से एक दिन का वेतन गोवंशों के भूसे के लिए दान करने की अपील की गई। डीएम ने 50 गाड़ियों को जिनमें करीब पांच हजार कुंतल भूसा भरा था, उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गौशालाओं में गोवंश भूखे न रहें। इसके लिए सरकार के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। डीएम रमेश रंजन ने जिले में अनोखी पहल शुरू करते हुए लोगों से भूसा दान करने की अपील की है। सोमवार को जिला मुख्यालय पर डीएम ने भूसे से भरी 50 गाड़ियों को जिनमें करीब पांच हजार कुंतल भूसा था।
सदर विधायक ने जनप्रतिनिधियों संग ओवरब्रिज का किया शिलान्यास
72 करोड़ 70 लाख की लागत से बनेगा सीएल जैन डिग्री कॉलेज से लेकर फायर ब्रिगेड चौराहा तक ऊपरगामी सेतु
फिरोजाबाद। सीएल जैन डिग्री कॉलेज से लेकर फायर ब्रिगेड चौराहा तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ऊपरगामी सेतु का निर्माण सेतु निगम द्वारा किया जाएगा। जिससे नगर में यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा। सोमवार को 72 करोड़ 70 लाख की लागत से बनने वाले ओवरब्रिज का सदर विधायक मनीष असीजा ने जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हवन-पूजन कर शिलान्यास किया।
रोहनिया में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पाकिस्तान का पुतला
रोहनिया, रायबरेली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दाेष भारतीय पर्यटकों की हत्या के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को रोष प्रदर्शन किया। रोहनिया मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद को शह देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उसका पुतला दहन किया और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए।
प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
कड़ी धूप में भी बीच सड़क फर्ज निभा रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी
रायबरेली। शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के तमाम प्रयास किए जाते रहे हैं। हाल ही में शहर की यातायात पुलिस द्वारा ई रिक्शा वाहनों का मार्ग निर्धारित कर देना जनहित में काफी राहत भरा फैसला रहा, एक तरफ लोगों को जाम से धीरे-धीरे छुटकारा भी मिलने लगा तो दूसरी ओर कुछ ई रिक्शा चालकों ने खुशी भी जाहिर की, उनका कहना है कि प्रशासन द्वारा मार्ग निर्धारित कर देने से सवारियां अधिक मिलने लगी हैं और सभी ई रिक्शा चालकों को काम मिल जाता है। इसी बीच राजमार्ग पर यह भी देखने को मिला है कि अप्रैल माह की इस कड़ी धूप में भरी दोपहर को जब शहर का पारा 40 डिग्री के करीब होता है तब भी रायबरेली शहर के सिविल लाइन चौराहे पर यातायात पुलिस कर्मी अपने फर्ज को पूरी लगन और निष्ठा के साथ निभाते हुए दिख जाते हैं।
ग्रामीणों का आरोप: अपराध और अव्यवस्था को जन्म दे रहा पीएचसी के समीप खुला शराब का ठेका
हरचंदपुर, रायबरेली। शराब के ठेके संचालित करने हेतु बकायदा मानक, नियमावली बनी हुई है, जिससे लोगों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े, परन्तु इस समय हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अमांवा ब्लाक के ग्राम हरदासपुर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास देशी शराब का ठेका व अंग्रेजी शराब का ठेका खुलने से महिलाओं, स्कूली बच्चों व तमाम ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिससे लोगों ने पहले तो ग्राम प्रधान से संबंधित मामले की शिकायत की। इसके उपरांत बीते दिनो ग्राम प्रधान की अगुवाई में तमाम ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय रायबरेली जाकर समस्या के समाधान हेतु गुहार लगाई कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास से शराब का ठेका हटाया जाए।
भारतीय शिक्षण मंडल के 56वें स्थापना दिवस पर बीबीएयू में विविध कार्यक्रमों का आयोजन, वंचित और दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को मिला मंच
लखनऊ। भारतीय शिक्षण मंडल के 56वें स्थापना दिवस के अवसर पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) और भारतीय शिक्षण मंडल, अवध प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में ‘भारतीय ज्ञान परंपरा: समाज के अंतिम छोर तक’ विषय पर एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज के वंचित, दिव्यांग और सुविधाओं से वंचित बच्चों की कलात्मकता एवं रचनात्मकता को पहचान देना और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम के अंतर्गत दृष्टि सामाजिक संस्थान, इनोवेशन फॉर चेंज, अभिकल्पना एक पहल, द ड्रीम स्कूल, जनप्रगति फाउंडेशन और ब्यूटीफुल माइंड्स जैसे सामाजिक संगठनों के सहयोग से पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, हैंडीक्राफ्ट, नृत्य, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, रंगोली और ड्राइंग जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान करीब 260 अनाथ और दिव्यांग बच्चों समेत बस्तियों में रहने वाले करीब 100 से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मंदिर स्थापना से पूर्व निकाली गई शिव बारात
ऊंचाहार, रायबरेली। चक मिलिक गांव में मंदिर स्थापना की गई। स्थापना से पूर्व शिव बारात निकाली गई, जिसमें मुख्य जजमान उमेश यादव रहे। साथ ही बाबूलाल यादव, उदय राज, हेमराज, रामराज, धीरेंद्र, रविंद्र, हिमांशु और समस्त ग्रामवासी और भक्तगण ने सहयोग किया। चक मिलिक गांव से ढोल बाजे के साथ बड़े ही धूमधाम से शिव बारात निकाली गई और गनेश का पुरवा, बहादुरगंज गंगा घाट, पूरे पुराई का पुरवा, कोटरा बहादुरगंज, जमादार भुयन बाबा कोट होते हुए मंदिर तक पहुंची। इस दौरान सभी शिव भक्तों में भारी आस्था और भक्ति का उत्साह देखने को मिला।
Read More »