सादाबाद। कोतवाली क्षेत्र के सहपऊ जलेसर रोड पर बीती रात्रि को बाइक सवार नाना व धेवते को एक अज्ञात वाहन रौंद कर भाग गया और उक्त हादसे में नाना व धेवते जहां गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं उन्हें उपचार हेतु आगरा ले जाते समय उनकी रास्ते में दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है तथा पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।
Read More »खाकी फिर हुई शर्मसार! कानपुर में पुलिस के सिपाही ने ई-रिक्शा चालक को बेरहमी से पीटा
कानपुर। बर्रा चौराहे पर दोपहर एक ई रिक्शा चालक को एक सिपाही द्वारा पीटने का मामला प्रकाश मे आया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही प्रशासन मे हड़कंप मच गया। जानकारी करने पर लोगो द्वारा पता चला ई रिक्शा चालक नौबस्ता से बर्रा की ओर आ रहा था। तभी विपरीत दिशा से जा रहे सिपाही की बाईक टकरा गई। जिससे खाकी धारी सिपाही का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। और खाकी के गुरूर मे लगे इे रिक्शा चालक को पीटने। वही इस सारी धटना को वहॉ खड़े लोगो ने अपने मोबाइल कैमरे मे कैद कर लिया। सिपाही की दबंगई की हद तो तब हो गई, जब वहॉ वीडियो बना रहे लोगो से सिपाही ने कहा की वीडियो बनाकर क्या कर लोगे ,जैसे शब्दो का इस्तेमाल करने लगा, जिससे ये तो साफ है, की सिपाही को अपने ऊपर बैठे लोगो का कोई डर नही है। सिपाही द्वारा रिक्शा चालक को पिटते देख वहॉ लोगों की भीड़ जमा हो गई। पहले तो काफी देर तक भीड़ मामले को समझती रही, पर अति होने पर लोगों ने सिपाही के चंगुल से चालक को बचाया। और चालक को वहॉ से भगा दिया। जिससे चालक बच सका। वही घटना की जानकारी के लियेे एसीपी वी. के. पाण्ड़े से बात की गई। तो जिम से व्यस्त होने की बात कह फोन काट दिया गया। बाद मे बर्रा इंसपेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया की सिपाही अशोक कुमार सिंह बर्रा थाने के यादव मार्केट चौकी मे तैनात है। और वायरल वीडियो की जॉच होने की बात कही।
Read More »लाकर न तोड़ सका तो पूरा लाकर ही उठा ले गया चोर
कानपुर। गोविन्दनगर थाना क्षेत्र की घटना है, जहॉ स्टेशन रोड़ पर मलिक स्वीट हाउस नाम से एक मशहूर स्वीट हाउस है। दुकान के मालिक मलिक मिश्रा के अनुसार रोजाना की तरह शुक्रवार की रात को वह अपने र्निधारित समय से अपनी दुकान मे ताला लगाकर दुकान के ऊपर बने अपने घर मे चले गये।सुबह रोज के समयानुसार दुकान खोलने आये, तो शटर का ताला टूटा देखा तो उनके होश उड गये।चोरी का शक होने पर उन्होने तत्काल कंट्रोल रूम पर सुचना दी। पुलिस के आने के बाद दुकान के अंदर जाकर देखा तो उनका लाकर ही गायब था।वही काउंटर मे रखे कुछ चॉदी के सिक्के भी गायब थे। मलिक मिश्रा के अनुसार लाकर मे लगभग पॉच लाख रूपये कैश व आठ से दस चॉदी के सिक्के रखे थे। जो की चोर चोरी कर ले गया है।वही ये सारी धटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई।
महिलाओं को अधिकारों के प्रति किया जागरूक
कानपुर। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा दिए गए दिशा- निर्देशों के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर मयंक कुमार जैन की अध्यक्षता में आगामी 12 मार्च को दीवानी न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर श्रीमती श्रद्धा त्रिपाठी द्वारा बताया गया। यह भी बताया गया कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी न्यायालय में लंबित सभी प्रकार के वाद जो सुलह योग्य हैं का निस्तारण किया जाएगा एवं पीएलवी, पैनल लॉयर, आशा बहूओं व आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
Read More »समस्याओं के समाधान हेतु कानपुर मण्डल की चतुर्थ पेंशन अदालत का आयोजन चौथे सप्ताह में
कानपुर। अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन कानपुर मण्डल अजय जौहरी ने बताया है कि उप्र सरकार के सेवानिवृत्त, मृत राजकीय सेवकों के सेवानवृत्तिक लाभों से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2021-22 में कानपुर मण्डल की चतुर्थ पेंशन अदालत का आयोजन माह मार्च, 2022 के चतुर्थ सप्ताह में किया जाना प्रस्तावित है। अतः कानपुर मण्डल के जनपदों से ऐसे सेवानिवृत्त अथवा मृत राजकीय सेवकों के आश्रितों से अपेक्षित है कि वह निम्नवत प्रारूप पर अपना वाद पत्र तीन प्रतियों में पंजीकत डाक से अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, कलेक्ट्रेट कम्पाउण्ड, कानपुर मण्डल, कानपुर को ऐसे भेजें कि वह दिनांक 12 मार्च, 2022 तक प्राप्त हो जाये। उक्त तिथि के पश्चात प्राप्त वाद पत्रों को पेंशन अदालत में नहीं रखा जायेगा।
उन्होंने बताया है कि वादी से यह भी अपेक्षित है कि अपने वाद पत्र की एक प्रति अपने संबंधित कार्यालयाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष जहां अन्तिम तैनाती के समय कार्यरत थे, को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें। पेंशन अदालत में किसी न्यायालय/शासन द्वारा निर्णीत मामले तथा किसी माननीय न्यायालय, शासन स्तर पर विचाराधीन एवं नीतिगत मामलों से संबंधित वाद पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा। पेंशन अदालत में केवल पूर्णतः राजकीय कार्मिकों के प्रकरण ही स्वीकार किये जायेंगे।
गंगा को स्वच्छ बनाये रखनेे का दिलाया संकल्प
हरिद्वार, उत्तराखंड। बहादराबाद आर्य इंटर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा शिविर के चौथे दिन जटवाड़ा पुल रविदास गंगा घाट पर सेवा कार्य कर लोगों को गंगा के प्रति स्वच्छता बनाये रखने को लेकर जागरूक भी किया गया। एन एस एस के जिला समन्वयक डॉ एस पी सिंह द्वारा सभी स्वयंसेवियों को गंगा को हमेशा स्वच्छ रखने हेतु संकल्प भी दिलवाया गया।
Read More »धोखे से एटीएम बदलकर युवक के खाते से निकाल लिए 17 हजार
ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के तामसगढ़ मजरे खान आलमपुर सतहरा गांव निवासी एक युवक एटीएम में पैसा निकालने गया था। जहां ठगों ने एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 17 हजार रुपये निकाल लिये। जानकारी होने पर पीड़ित ने अज्ञात ठगों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। उक्त गांव निवासी अवधेश कुमार का सलोन क्षेत्र के बिन्दागंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में बचत खाता है। शुक्रवार को उसने बाबूगंज बाजार स्थित एटीएम से 1000 रुपये निकाले, उसी दौरान आरोप है कि जब वह पैसे निकालकर एटीएम से बाहर आया तो तीन अज्ञात लोग वहां आ गये। जिसमें एक व्यक्ति ने कहा कि एटीएम का नियम बदल गया है हम को कार्ड दो हम सही कर देते हैं। पीड़ित युवक ने अज्ञात युवक को अपना एटीएम कार्ड दे दिया। इसी बीच ठगों ने युवक का एटीएम कार्ड बदल कर दूसरा एटीएम कार्ड उसे थमा दिया और वहां से चले गये। थोड़ी ही देर बाद पीड़ित के मोबाइल पर दो किश्तों में 17 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया, तो उसके होश उड़ गये।
Read More »ऊंचाहार तहसील में आखिरकार अधिवक्ताओं को क्यों करना पड़ रहा है हड़ताल ?
रायबरेली । तहसीलदार द्वारा कथित रूप से अधिवक्ताओं के उत्पीड़न के मामले में शनिवार को काफी गहमा गहमी रही। बातचीत के दौरान स्थित इतनी बिगड़ गई कि एसडीएम को हस्तक्षेप करना पड़ा।
ज्ञात हो कि ऊंचाहार तहसील के अधिवक्ता तहसीलदार के विरुद्ध तीन दिन से हड़ताल पर है। अधिवक्ताओं का आरोप है कि तहसीलदार अनावश्यक रूप से अधिवक्ताओं को परेशान कर रहे है, उनके चेंबर तोड़े जा रहे है। इस मामले को लेकर तहसील बार एसोसिएशन अधिकारियों पर लगातार दबाव बना रहा है। शनिवार को मामले में समाधान के लिए तहसीदार के कक्ष में बार की बैठक बुलाई गई थी। जहां बातचीत के दौरान मामला बिगड़ गया और तहसीलदार ने अधिवक्ताओं को अपने कार्यालय से भगा दिया। इसके बाद अधिवक्ता अक्रोशित हो गए । मामला बिगड़ता देख एसडीएम राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और अधिवक्ताओं को किसी प्रकार शांत कराया और 14 मार्च तक का समय वकीलों से मांगा है। उधर बार एसोसिएशन ने हड़ताल जारी रखने का फैसला किया है।
सीआईएसएफ ने मनाया पदस्थापना दिवस
ऊंचाहार, रायबरेली। अपनी स्थापना के 53 वें दिवस पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने शनिवार को अपने शौर्य और पराक्रम पर न सिर्फ गर्व किया, अपितु राष्ट्र की सुरक्षा में खुद को आगे रखने का संकल्प भी लिया है।
एनटीपीसी स्थित सीआईएसएफ की ऊंचाहार यूनिट में शनिवार को बड़े धूमधाम से सीआईएसएफ का 53 पदस्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने कहा कि सीआईएसएफ आज देश की बहुत बड़ी पैरा मिलिट्री फोर्स बन गई है। सीआईएसएफ ने समय समय पर अपनी ताकत का एहसास पूरे देश को कराया है। वीरेंद्र सिंह उप कमांडेंट और एस के सिरोही ने कहा कि एक अनुशासित और दक्ष सुरक्षा बल के रूप में सीआईएसएफ आज किसी भी परिस्थिति से निपटने में सक्षम है। इस मौके पर परेड का भी आयोजन किया गया। परेड का नेतृत्व राम सुरेश ने किया। इस मौके पर जवानों ने एक मिनट वैपन हैंडिल का शानदार प्रदर्शन किया।
व्यापारियों ने नवनियुक्त संयुक्त महामंत्री श्याम मोहन दुबे किया स्वागत
फिरोजाबाद। लखनऊ से गोमती एक्सप्रेस से नई दिल्ली में जाते समय फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में उ.प्र. के नवनियुक्त संयुक्त महामंत्री श्याम मोहन दुबे का शॉल, पगड़ी एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया गय। इस अवसर पर श्याम मोहन दुबे ने कहा कि फिरोजाबाद में व्यापार मंडल पूर्ण रूप से एकजुटता व कर्मठता के साथ कार्य कर रहा है। समय-समय पर धरना प्रदर्शन, अधिकारियों से मिलना एवं व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने का जो संकल्प महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने ले रखा है। वह स्वागत योग्य है। इसीलिए प्रांतीय नेतृत्व के द्वारा महानगर अध्यक्ष के कार्यों की सहारना करता है। स्वागत करने वालों में रामबाबू झा संयुक्त महामंत्री, रमाशंकर दादा, अनिल गुप्ता अमीना, शुभम राजपूत, परशुराम लालवानी, मनोज कटारिया, सुनील सिंह तोमर, चरित्र मोहन जैन, सुभाष यादव, विष्णु गुप्ता, शिवम ठाकुर, अनिल बजाज, आशीष, विवेक, कौशल, मुकेश शर्मा, दीपक गुप्ता, विजय लालवानी, सौरभ वार्ष्णेय, अर्जेश उपाध्याय, अमरीश गुप्ता, शिवांशु शर्मा आदि मौजूद रहे।
Read More »