फिरोजाबाद। पेयजल की समस्या से परेशान दुली मोहल्ला क्षेत्र की जनता ने मंगलवार को क्षेत्र के पार्षद को समस्या से अवगत करा कर शीध्र ही समस्या के समाधार कराये जाने की मांग की है। वही पार्षद के द्वारा क्षेत्र में पेयजल की समस्या को अधिकारियों को अवगत कराया गया है। मोहल्ला दुली की गली न. तीन में विगत पांच दिनों से पेयजल की आपूर्ति नही हो रही थी। जिस के कराण क्षेत्र के लोग पेयजल की समस्या से परेशान है। मंगलवार को मोहल्ले के लोगो के द्वारा क्षेत्रीय पार्षद प्रमोद राजौरिया को पेयजल की समस्या से अवगत कराया गया। पार्षद के द्वारा जनता को समस्या का शीध्र समाधान कराये जाने का अश्वासन देकर महाप्रबंधक एवं नगर आयुक्त को क्षेत्र में आ रही पेयजल की समस्या से अवगत कराया गया।
Read More »भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कृष्णा के परिजनों को बंधाया ढाढ़स
सिकंदराराऊ, हाथरस। मंगलवार को भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रियांशु दत्त द्विवेदी एवं ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष मनीष गौतम ने कृष्णा यादव के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना देते हुए ढाढ़स बंधाया तथा कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कृष्णा यादव के चाचा रामेश्वर यादव एवं भाई अनुज कुमार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन से लगातार बात चल रही है। मामले की सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस शीघ्र ही इस मामले का खुलासा करेगी। यह एक दुखद घटना है ।घटना को लेकर पार्टी के सभी कार्यकर्ता बहुत दुखी हैं। इस अवसर पर मौजूद लोगों द्वारा गौसगंज का नाम कृष्णा नगर करने एवं कृष्णा यादव की प्रतिमा लगाए जाने की मांग उठाए जाने पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा ।
शिवम शर्मा के हत्यारों को गिरफ्तार किये जाने की मांग
फिरोजाबाद। भारतीय सवर्ण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय ने फतेहपुरा निवासी शिवम शर्मा की हत्या पर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने की मांग की है। मंगलवार को सवर्ण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संजीय उपाध्याय ने जिलाधिकारी, एसएसपी व सिटी मजिस्ट्रेट से शिवम शर्मा के हत्यारों को जल्दी गिरफ्तार किये जाने, पत्नी को सरकारी नौकरी व परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
Read More »हर्ष हत्याकांड की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी से कराने की मांग
फिरोजाबाद। विश्व हिंदू परिषद महानगर के पदाधिकारियों द्वारा बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष की शिवमोंगा कर्नाटक में मुस्लिम जेहादियों द्वारा नृसंग हत्या किये जाने पर रोष प्रकट किया है। मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सदर तहसील पहुंचकर एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को केंद्रीय गृहमंत्री के नाम सौंपा गया। जिसमें हत्यारों को फांसी देने एवं पीड़ित परिवारी को एक करोड़ रूपए का मुआवजा व परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। बजरंग दल संयोजक महानगर नितिन चौहान के नेतृत्व में एक ज्ञापन केंद्रीय गृहमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी को सौंपा गया।
Read More »किचन चौंपियन प्रतियोगिता में ले हिस्सा, जीते हजारों के ईनाम
फिरोजाबाद। भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड भारत गैस वितरक नेटवर्क के माध्यम से किचन चौंपियन पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन दो मार्च तक पूरे प्रदेश में आयोजित कर रहा है। जिसमें प्रतिभाग कर पाक कला प्रदर्शन करना है। वहीं विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।वरिष्ठ विक्रय अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि विजेताओं का चयन भारत पेट्रोलियम के हेड ऑफिस से किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 51000, द्वितीय पुरस्कार 25000 एवं तृतीय पुरस्कार 10000 दिया जाएगा। प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले को 5000, 3000 और 2000 दिए जाएंगे।
Read More »स्वच्छ भारत मिशन के ब्राण्ड एंबेसडर के साथ बैठक कर बनाई कार्य योजना
फिरोजाबाद। स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 हेतु बनाये गये स्वच्छ भारत मिशन ब्राण्ड एंबेसडर सीमारानी निमेष एवं नितेश अग्रवाल जैन के साथ एक बैठक नगर निगम स्वच्छ भारत मिशन कार्यालय के प्रभारी अरविंद भारतीय की अध्यक्षता में आहूत की गयी। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 एवं गार्वेज फ्री सिटी स्टार रेटिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शहर के समस्त नागरिकों के बीच स्वच्छ भारत मिशन के प्रति जन-जागरूकता, प्रचार-प्रसार एवं सकारात्मक फीडबैक प्राप्त करने हेतु कार्ययोजना बनाई गई। साथ ही नागरिकों को गीले एवं सूखे कूडे के विषय पर विस्तारपूर्वक समझाना आदि बातों पर चर्चा की गई।
Read More »कृष्णा यादव के मामले में भाई ने कराई अज्ञात लोगों के खिलाफ गोली मारने की रिपोर्ट
सिकंदराराऊ, हाथरस। भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री कृष्णा यादव के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है। कई लोगों से पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर पूछताछ की जा चुकी है।
कृष्णा यादव के बड़े भाई अनुज कुमार पुत्र रामभरोसे निवासी मोहल्ला गौसगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके मकान के झीने का रास्ता बाहर से है। उसका छोटा भाई कृष्णा यादव वोट डालकर कमरे में चला गया। जहां लोगों का आना जाना लगा रहा ।कुछ समय बाद जब वह ऊपर कमरे में गया तो उसका भाई खून से लथपथ पड़ा था। अज्ञात लोगों द्वारा उसके भाई कृष्णा यादव के सिर में गोली मार दी गई। जिससे उसकी मौत हो गई। उपचार के लिए परिजन उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए।
कृष्णा यादव की मौत पर जताया शोक
सिकंदराराऊः हाथरस। प्रबुद्ध जनों की एक शोक सभा पंत चौराहा स्थित परशुराम वाटिका पर भाई कामता प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गौ रक्षक शिव शक्ति संकीर्तन यात्रा के संस्थापक कृष्णा यादव की अकाल ह्रदय विदारक मौत पर शोक संवेदनाएं व्यक्त कर दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतृप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की परमपिता परमात्मा के श्री चरणों में प्रार्थना की गई।
वक्ताओं ने कहा हम सबको मिलकर कृष्णा यादव के मिशन को आगे बढ़ाना है। उनकी टीम के होनहार नव युवकों को आगे लाकर गौ रक्षा, धर्म रक्षा, शिवशक्ति संकीर्तन यात्रा को भव्य और ऐतिहासिक निकालकर उसके मिशन को पूरा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी, व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय, सुभाष चन्द्र शर्मा, चक्रवर्ती पाठक, बबलू सिसोदिया, पंडित चेतन शर्मा ,प्रेम सिंह यादव एडवोकेट ,देवेंद्र दीक्षित एडवोकेट, लक्ष्मण स्वरूप , मोहित कुमार , प्रकाश कश्यप, बृज बिहारी कौशिक, धर्मेंद्र शर्मा, अरुण दीक्षित , आकाश दीक्षित, रिंकू शर्मा, प्रतीकवर्ती पाठक, आशीष महाजन, अशोक उपाध्याय, सनी भारद्वाज ,रूपकिशोर भारद्वाज, गौरव भारद्वाज ,मयंक उपाध्याय, दुर्वेश पचौरी ,तरुण पंडित, पारस शर्मा, दीपांशु पंडित, धीरज सेठ, दीपक सक्सेना ,रूद्र पंडित ,मुरारी लाल कश्यप आदि प्रबुद्ध जनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
भाजपा प्रत्याशी अमरपाल मौर्य ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
रायबरेली। विधानसभा ऊंचाहार से भाजपा प्रत्याशी व प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य ने सपा प्रत्याशी व उनके समर्थकों पर चुनाव में मतदाताओं व चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर तत्काल उनके भ्रमण पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। चुनाव आयोग को लिखे पत्र में भाजपा प्रत्याशी अमरपाल मौर्य ने आरोप लगाया है कि 183 ऊंचाहार विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व उनके समर्थकों द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए भारी मात्रा में अवैध रूप से रुपए बांटे जा रहे हैं जिसमें सपा प्रत्याशी स्वयं व उनके समर्थक मतदाताओं को रुपए बांटते हैं और साथ ही मतदाताओं को धमकाते हैं। अगर मेरे पक्ष में मतदान नहीं किया तो इसका अंजाम भुगतना होगा। इसके साथ ही उन्होंने जिक्र किया है कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे 183 विधानसभा में अराजकता का माहौल फैला रखा है तथा वह और उनके समर्थक प्रतिदिन गाड़ियों का काफिला लेकर किसी भी गांव में पहुंच जाते हैं और मतदाताओं को डराते धमकाते हैं और भारतीय जनता पार्टी या अन्य किसी पार्टी के समर्थकों को मारते पीटते है।
Read More »कर्नाटक में जिहादियों द्वारा बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के मामले में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
इटावा। कर्नाटक में जिहादियों द्वारा बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा हिन्दू की हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल इटावा ने विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन में दोषी हत्यारों को फांसी देने की मांग की गई है तथा उचित कार्यवाही न किये जाने पर आन्दोलन का रास्ता अपनाने की बात कही। विश्व हिन्दू परिषद इटावा के जिला कार्यालय बाबा अतर दास की बगिया पुरबिया टोला पर हर्षा हिन्दू के चित्र पर पुष्पमाला पहना कर श्रद्धान्जली अर्पित की गयी तथा उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन धारण किया।