हाथरस, जन सामना। शहर के तालाब चौराहा पर चल रहे ओवरब्रिज निर्माण कार्य के दौरान भारी धूल व मिट्टी उड़ने व आम जनों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने को लेकर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक को पत्र लिखकर तालाब चौराहा निर्माण कार्य के स्थल पर पानी का छिड़काव कराए जाने का अनुरोध किया गया है। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक को पत्र लिखकर कहा गया है कि तालाब चैराहा पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य कराया जा रहा है और वर्तमान में निर्माण कार्य के समय टूट-फूट का कार्य चल रहा है। जगह जगह पर गड्ढे खोदकर मिट्टी भी निकाली जा रही है। जिसके कारण पूरे क्षेत्र में वायुमंडल में धूल ही धूल है और उन्होंने कई बार कहने के पश्चात भी उनके द्वारा पानी का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है। पालिका अध्यक्ष ने पत्र में कहा है कि वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण काल चल रहा है|
Read More »एक सटोरिया गिरफ्तार
हाथरस, जन सामना। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार जुए व सट्टे की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे ,अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाडी करने में दौलतराम पुत्र तुलसीराम निवासी गंगा नगर कॉलोनी को गिरफ्तार किया है| इसके कब्जे से 1909 रुपये, पर्चा सट्टा, गत्ता दफ्ती व डाट पेन बरामद किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना हाथरस गेट प्रभारी चतर सिंह राजौरा, एसआई विपिन यादव, सिपाही संदीप राघव, रिंकू, सौरभ सिंह शामिल थे।
Read More »तमंचा दिखाकर छीना मोबाइल
हाथरस, जन सामना। जनपद में पुलिस प्रशासन बेहद सतर्कता बरत रहा है| अपराधियों पर रोज शिकंजा कस रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी अभी अपराधियों के हौंसले पस्त दिखाई नहीं दे रहे हैं| बीती रात्रि को एक युवक से बाइक सवार झपट्टा मार गैंग के दो अज्ञात युवक तमंचे की नोंक पर हजारों रुपए कीमत का मोबाइल छीन कर ले गए। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है। कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट हेतु दी तहरीर में नवल वार्ष्णेय पुत्र गणेश कुमार वार्ष्णेय निवासी मेंडू गेट पुलिस चौकी के पास ने कहां है कि वह बीती रात्रि को लगभग 7.45 बजे शहर के जामा मस्जिद चौराहा के पास स्थित हींग फैक्ट्री के पास से पैदल जा रहा था, तभी एक बाइक पर सवार दो अज्ञात लड़के आए जिनके मुंह अगोछा व मास्क से ढके हुए थे| आते ही उसे तमंचा दिखाकर उसकी जेब में रखे हजारों रुपए कीमत के वीवो कंपनी के मोबाइल सेट को छीन कर ले गए। उक्त युवक से मोबाइल छीनने की घटना से क्षेत्र में भारी खलबली सी मच गई और पीड़ित ने तत्काल कोतवाली पहुंच कर घटना की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
Read More »भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष ने नगर विकास राज्य मंत्री का किया स्वागत
हाथरस, जन सामना। उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास राज्य मंत्री महेशचंद्र गुप्ता के बीती रात्रि को हाथरस होकर गुजरने पर उनका अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष एवं युवा समाजसेवी सुमित वार्ष्णेय द्वारा शहर के सासनी गेट चैराहा पर भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश के नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता बीती रात्रि को हाथरस होकर गुजर रहे थे, जिसकी सूचना अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष एवं युवा समाजसेवी सुमित वार्ष्णेय को मिलने पर उन्होंने तत्काल नगर विकास राज्यमंत्री से संपर्क कर उनके काफिले को शहर के सासनी गेट चैराहे पर रोक लिया और उनका फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर वैश्य समाज के तमाम लोग मौजूद थे।
Read More »जिलाधिकारी ने कोविड एल -1 अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण
कानपुर देहात। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने नबीपुर केन्द्रीय विद्यालय में संचालित कोविड एल-1 अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के बाहर सोलिड वेस्ट पाये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सोलिड वेस्ट को हटाये जाने के निर्देश दिये तथा कहा कि कोविड अस्पताल में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए भर्ती मरीजों के खाने, पीने व दवा, स्वास्थ्य परीक्षण आदि की व्यवस्थाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जाये।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों व चिकित्सकों से वाॅकी टाॅकी से हाल चाल लिया। जिस पर सभी मरीजों व चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि सभी व्यवस्थायें ठीक है।
अविवादित वरासत के प्रकरणों में अभियान चलाकर समयवद्ध रूप से वरासत खतौनी में करायें दर्ज: डीएम
कोविड गाइडलाइन के तहत खतौनी की प्रति सम्बन्धित व्यक्ति को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराये उपलब्ध: डा0 दिनेश चन्द्र
कानपुर देहात। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने अविवादित वरासत के प्रकरणों में अभियान चलाकर समयवद्ध रूप से वरासत दर्ज कराये जाने एवं खतौनी की प्रति सम्बन्धित व्यक्ति को वितरित किये जाने तथा खतौनी वितरित करते समय जियो टैग फोटो संरक्षित किये जाने के निर्देश समस्त उप जिलाधिकारियों को दिये है।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि वरासत के ऑनलाइन पोर्टल पर कुल 8412 दावे प्राप्त हुए है, जिसमें 6333 दावे निस्तारित किये गये है तथा कुल 2079 दावे निस्तारण हेतु लम्बित है। जिलाधिकारी ने आपत्तिजनक स्थिति होने पर नाराजगी जाहिर व्यक्त की। तहसील अकबरपुर को छोड़कर किसी भी तहसील द्वारा ऑनलाइन वरासत के प्रकरणों के निस्तारण में अपेक्षित रूचि नहीं ली जा रही है।
तकनीकी सहायकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
प्रयागराज, जन सामना। तकनीकी सहायकों की तकनीकी दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन स्टाफ आफिसर, कार्यालय संयुक्त विकास आयुक्त ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि सोमवार को संयुक्त विकास आयुक्त, प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज की अध्यक्षता में प्रयागराज मण्डल के जनपद कौशाम्बी, प्रतापगढ़ एवं फतेहपुर के समस्त तकनीकी सहायकों की तकनीकी दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से कोविड.19 के दिशा.निर्देशों का पालन करते हुए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यालय जिला पंचायत सभागार, प्रयागराज में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उपायुक्त, श्रम रोजगार प्रयागराज कपिल कुमार के उद्बोधन से हुआ। प्रशिक्षक जमाल अहमद सहायक अभियन्ता एवं मानिक चन्द्र राज्य गुणवत्ता मानीटर द्वारा मनरेगा से संबंधित समस्त कार्यों के निर्माण के समय रखी जाने वातत्पश्चात् ग्राम्य विकास, उ0प्र0 लखनऊ से आये ली सावधानी एवं मानकों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया।
Read More »उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम ने 25 लाभार्थियों को सिलाई मशीन का किया वितरण
प्रयागराज, जन सामना। जिला प्रबन्धक, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि अनुसूचित जाति के बेरोजगार बी0पी0एल0 श्रेणी के युवक/युवतियों को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने हेतु भारत सरकार द्वारा संचालित टेलरिंग शाप योजना जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे संचालित की जा रही है। इसी क्रम में उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 प्रयागराज में सोमवार को विभिन्न विकास खण्डों से चयनित राष्ट्रीय आजीविका मिशन के 25 लाभार्थियों को सिलाई मशीन का वितरण कर वित्त पोषित किया गया। अजीत सिंह उपायुक्त, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, प्रयागराज की अध्यक्षता में एवं त्रिनेत्र कुमार सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास के द्वारा सिलाई मशीन का वितरण किया गया।
Read More »कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिये दिशा-निर्देश जारी
लखनऊ, जन सामना। कोविड.19 के दृष्टिगत विभिन्न गतिविधियों को प्रारंभ करने के सम्बन्ध में पूर्व निर्गत गाइडलाइन्स के क्रम में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी के द्वारा दिशा.निर्देश निर्गत किये गए हैं| जिसके अनुसार कन्टेनमेन्ट जोन के बाहर समस्त सामाजिक, शैक्षिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं राजनीतिक कार्यक्रमों एवं अन्य सामूहिक गतिविधियों हेतु किसी भी बन्द स्थान यथा.हाॅल, कमरे की निर्धारित क्षमता का 50 प्रतिशत किन्तु एक समय में अधिकतम 100 व्यक्तियों तक ही फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग व सैनेटाइजर एवं हैण्डवाॅश की उपलब्धता की अनिवार्यता के साथ अनुमन्य किया जा सकेगा। इसके साथ ही खुले स्थान, मैदान पर ऐसे स्थानों के क्षेत्रफल की 40 प्रतिशत से कम क्षमता तक ही व्यक्तियों को अधिकतम अनुमन्य होगा एवं फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग व सैनिटाइजर एवं हैण्डवाॅश की उपलब्धता अनिवार्य होगा।उन्होंने समस्त मण्डलायुक्तों, अपर पुलिस महानिदेशकों, पुलिस महानिरीक्षकों, पुलिस उप महानिरीक्षकों रंेज, पुलिस आयुक्त लखनऊ एवं गौतमबुद्धनगर, समस्त जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों एवं पुलिस अधीक्षकों को उक्त दिशा.निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं|
Read More »डीएम व एसपी ने शराब की दुकानों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश
कानपुर देहात,जन सामना| जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर शराब ठेकों व शराब के गोदामों का निरीक्षण किया। इस मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पुलिसबल के साथ कस्बा अकबरपुर के माडल शाॅप, नबीपुर अग्रेजी शराब की दुकान व भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां मे शराब की दुकानों मे पहुंच कर जांच की और शराब के अवैध कारोबार न करने, गंदगी न फैलाने व शोसल डिस्टेंसिग का पालन करने के निर्देश दिये। वही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न क्षेत्रों में पैदल गस्त किया गया। इस दौरान घूम रहे लोगो से संवाद कर उन्हे अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने को कहा गया एवं शराब की दुकानों में बोतलों में लगे स्टीकर, होलोग्राम व स्टॉक रजिस्टर चेक किये गये व अधिक भीड़ इकट्ठा न होने की हिदायत दी गई तथा संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर आमजनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया|
Read More »