कानपुर देहात,जन सामना।विश्व मात्स्यिकी दिवस के शुभ अवसर पर विकास भवन परिसर के गांधी सभागार में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर जनप्रतिनिधिगण, मत्स्य पालक, पत्रकार बन्धु आदि उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विश्व मात्स्यिकी दिवस संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्देशानुसार प्रति वर्ष 21 नवम्बर को आयोजित किया जाता है। इस वर्ष की थीम परस्पर सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की है। मछलियों का अति दोहन न किया जाय क्योंकि इससे मत्स्य प्रजातियों के नष्ट होने का खतरा है। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है। इससे पूरे देशभर में पचपन लाख लोगों को रोजगार मिला है। मत्स्य पालन लाभदायक व्यवसाय है। कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अधिकारी डाॅ0 रणजीत सिंह ने अवगत कराया कि विश्व मात्स्यिकीय दिवस के अवसर पर विभागीय योजनाओं, वैज्ञानिक विधि से मत्स्य पालन, उत्पादन, एवं अन्य तकनीकी जानकारियों से अवगत कराया गया।
Read More »मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग
हाथरस, जन सामना। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री राजीव वार्ष्णेय ट्रांसपोर्ट वाले एवं युवा व्यापारी कन्हैया वार्ष्णेय तेल वाले द्वारा व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग उत्तर प्रदेश शासन के मथुरा स्थित आवास पर भ्रष्ट मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरीन्द्र सिंह द्वारा सैम्पलिंग के नाम पर व्यापारियों से चैथ वसूली करने और उस चैथ वसूली का विरोध करने पर युवा व्यापारी को धमकाने व अभद्रता करने के मामले में कोई कार्यवाही न होने पर ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई है।व्यापारी नेताओं द्वारा व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि खाद्य विभाग के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा व्यापारियों के साथ सैंपलिंग के नाम पर की जा रही वसूली का विरोध करने पर युवा व्यापारी कन्हैया वार्ष्णेय तेल वालों के साथ की गई अभद्रता की शिकायत की। रविकांत गर्ग ने संपूर्ण प्रकरण को बहुत ही गंभीरता से लेते हुए हाथरस के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरीन्द्र सिंह के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया और उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जाहिर की कि सहायक खाद्य आयुक्त अलीगढ़ मंडल राम नरेश यादव ने हाथरस आकर पीड़ित व्यापारियों की गवाही लेने के एक महीने बाद भी कोई भी कार्यवाही नहीं की।
Read More »मनाई गई झलकारी बाई जयंती
हाथरस, जन सामना। कोठी बेलनशाह स्थित माहौर धर्मशाला में अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई का जन्मदिन केक काटकर पूर्व पालिकाध्यक्ष डौली माहौर की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भीमसेन माहौर, विशिष्ट अतिथि सभासद वीरेन्द्र माहौर अय्यापुर एवं मनवीर सिंह माहौर थे। डौली माहौर एवं बासुदेव माहौर, भीमसेन माहौर, वीरेंद्र माहौर सभासद ने झलकारी बाई के छविचित्र पर माल्यार्पण किया एवं जीवन पर प्रकाश डाला और बच्चों को बिस्किट वितरित किए। कार्यक्रम में पवन कुमार सुमन, बृजमोहन माहौर, सुनहरी लाल माहौर, बुद्धसैन, दीपक, मूवीन अहमद खान, सचिन, शिवकुमार, पूरन सिंह, शिवम, रवि, हेमंत, सूरज, सचिन आदि ने भी झलकारी बाई के छविचित्र पर पुष्प अर्पित किए। मास्क वितरण व संचालन बासुदेव माहौर ने किया।
Read More »पेट्रोल पम्प से ट्रैक्टर ट्रोली चोरी
मुरसान/ हाथरस, जन सामना। थाना क्षेत्र के गांव जटोई से बीती रात्रि को अज्ञात चोर एक ट्रैक्टर ट्रॉली को चोरी कर ले गए। ट्रैक्टर ट्राली चोरी की घटना से पूरे क्षेत्र में भारी खलबली मच गई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु थाना पुलिस को दी गई तहरीर में संजीव कुमार शर्मा पुत्र प्रेम मुरारी शर्मा निवासी गांव जटोई ने कहा है कि बीती रात्रि को लगभग 3 बजे उनका ट्रैक्टर ट्रॉली फार्मा ट्रैक 4 जी संख्या यूपी 85 बीए 3571 उनकी पेट्रोल पंप एस्सार पंप पर खड़ा हुआ था, जिसे रात्रि को अज्ञात चोर ट्रैक्टर ट्रॉली सहित चोरी कर ले गए। ट्रैक्टर चोरी की घटना की खबर से पूरे क्षेत्र में भारी खलबली मच गई है।
Read More »पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर अपराधी, तमंचा बरामद
हसायन/ हाथरस, जन सामना। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के निर्देशन में पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुलिस द्वारा एक शातिर युवक को पांच तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक थाना प्रभारी मृदुल कुमार सिंह बीती रात्रि को पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे| तभी उन्हें मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कटाई नहर पुलिया के पास से जरैरा की ओर से आते एक युवक को पूछताछ हेतु हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से पुलिस द्वारा नाजायज पांच तमंचों को बरामद किया गया है। पकड़े गए युवक ने पुलिस को अपना नाम खालिद पुत्र मुबारक अली निवासी गांव असोई बताया है। पुलिस के मुताबिक उक्त युवक के खिलाफ अपराधिक इतिहास है और इसके खिलाफ अवैध हथियार रखने, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट के मुकद्दमे दर्ज हैं। उक्त शातिर युवक को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी मृदुल कुमार सिंह, एसआई अरविंद सिंह, एसआई दिलीप सिंह, सिपाही राहुल कुमार व दिनेश कुमार शामिल थे।
Read More »आंवला नवमी पर पूजन को उमड़े भक्त
हाथरस, जन सामना। आंवला नवमी पर महिलाओं द्वारा आंवला के वृक्ष की पूजा अर्चना की गई और अपनी मनोकामना की गईं। इस मौके पर शहर के कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित नया मिल प्रांगण में लक्ष्मी नारायण मंदिर पर आंवला पूजन के लिए महिला भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी |महिलाओं द्वारा समूह के रूप में आंवला वृक्ष की पूजा अर्चना की गई और आंवला के वृक्ष की परिक्रमा कर अपनी मनोकामनाएं की गईं। इस मौके पर महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन आदि करने से माहौल भारी भक्तिमय बन गया और सभी ने पूर्ण आस्था एवं श्रद्धा के साथ आंवला नवमी के पूजन को किया।
Read More »बाजार में घुसा जंगली सूअर
बिसावर/ हाथरस, जन सामना। कस्बा में आज सुबह बाजार में लोगों का जमावड़ा उस समय लग गया जब उन्होंने बाजार में जँगली सूअर को देखा। जंगली सूअर को बाजार में भागता देख लोगों में भय व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने उसे घेर कर मार दिया। उक्त जंगली सूअर ने कस्बा के ही एक व्यक्ति पर हमला कर दिया और जंगली सूअर के हमले में पंजाबी सिंह घायल हो गए।
Read More »पेड़ पर लटकी मिली वृद्ध की लाश,सनसनी
हसायन/हाथरस, जन सामना। थाना क्षेत्र के जरैरा पुलिस चौकी अंतर्गत गांव नगला सकत के जंगलों में नहर किनारे आज सुबह एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाश पेड़ पर लटकी मिलने से पूरे क्षेत्र में भारी सनसनी फैल गई है| घटना की सूचना पाकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। क्षेत्र के गांव नगला सकत के जंगलों में जाऊ नहर के किनारे पेड़ पर आज सुबह एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति की लाश लटकी मिलने से सनसनी फैल गई और घटना की सूचना पाकर मौके पर तत्काल थाना पुलिस पहुंच गई| पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई। लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी और पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम गृह के लिये हाथरस भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने में जुटी है।
Read More »एनसीसी दिवस पर किया कोरोना एवं स्वच्छता पर वेबिनार का आयोजन
कानपुर, जन सामना। एसएन सेन बा. वि. इ. कालेज द्वारा 17 यूपी गर्ल्स बाटलियन के कैडेटों प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन कानपुर एवं मास्टर ट्रेनर रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा दिया गया। लखन शुक्ला ने बताया यदि कोई एक्सीडेंट में या आपदा में घायल होता है, तो हमको उसकी मदद करनी चाहिए। किसी घटना दुर्घटना के तीन कारण लापरवाही अज्ञानता जल्दबाजी है घायलों के मरने का सबसे बड़ा कारण समय पर उन्हें फस्ट एड नहीं मिल पाती है। यदि हम घायल को गोल्डन आवर में मदद दे सबसे पहले रक्तस्राव को रोके। रक्तश्राव रोकने हेतु तिकोनी पट्टी का प्रयोग बताया गया सी पी आर द्वारा कृतिम श्वांस के माध्यम से जीवन बचाने के तरीके सिखाया सी पी आर के माध्यम से हृदय गति के मरीजों को कृतिम श्वास इलेक्ट्रिक अटेक बर्न एसिड बर्न में प्राथमिक उपचार का डेमो दिया गया। प्राथमिक उपचार में तिकोनी पट्टी का महत्व व उसके प्रयोग का डेमो दिया यातायात के नियमों के शिव सिंह छोकर ने हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी।
Read More »ठंड से राहत के लिए कम्बल का किया वितरण
कानपुर, जन सामना। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कनिष्क पांडेय के निर्देशानुसार पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 इंदिरा गांधी की 103वी जयंती पर युवा कांग्रेस कानपुर के नि0 जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा ने रात में पड़ रही ठिठुरने वाली ठंड में रोड के किनारे अपना बसेरा बनाए हुए ज़रुरतमंदों को कम्बल वितरित किये। कानपुर में विभिन्न जगहों पर कम्बल वितरण किया गया जिनमे किदवई नगर विधानसभा से युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने भी विधानसभा की विभिन्न जगहों पर कम्बल वितरण किया। नि0 जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा ने कहा कि इंदिरा जी हमेशा ही गरीबो, ज़रुरतमंदों और समाज के हर उस इंसान की नेता थी जो समाज की आखरी पंक्ति में खड़ा रहता है। उनके ही मार्गदर्शन से आज कानपुर में ठंड से बचाव के लिए ज़रुरतमंदों को कम्बल वितरित किये गए और आगे आने वाले समय मे भी युवा कांग्रेस ऐसे कार्य लगातार करती रहेगी।
Read More »