सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे मण्डलायुक्त अनिल कुमार व आईजी ए.सतीश गणेश
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मण्डलायुक्त अनिल कुमार व आईजी ए. सतीश गणेश मंगलवार को तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी चन्द्र विजय के साथ सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये सभी फरियादियों की शिकायतें एक-एक कर सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को उसका निस्तारण करने के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान 260 शिकायतें प्राप्त हुयीं। जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अवैध कब्जा, विद्युत, सिंचाई, राजस्व अतिक्रमण, जलभराव, नलकूप, शौचालय, राशन-कार्ड, वृद्ध, विधवा, विकलांग पंेशन, प्रधानमंत्री आवास योजना व पुलिस विभाग की अधिकांश शिकायतें प्राप्त हुयीं। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान ग्राम पंचायत अलीनगर कैंजरा में गठित जल कन्या शक्ति समिति की अध्यक्षा सुमन यादव ने वीडीओ फिरोजाबाद प्रभात मिश्र का स्थानांतरण फिरोजाबाद ब्लाक में ही रोेके जाने की मांग की।
नगर निगम की टीम ने कराई नालों की तलीझाड़ सफाई
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। महापौर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त विजय कुमार के निर्देशन में नगर की टीम द्वारा मंगलवार को भारत टाकीज के पास सर्विस रोड, रेपुरा रोड नाला, इंडस्ट्रीयल एरिया के अलावा वार्ड न.3 नगला मिर्जा में नाले-नालियों की तलीझाड़़ सफाई कराई गई। टीम में दलवीर सिंह जोनल सेनेटरी ऑफिसर, संदीव भार्गव मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, अरविंद भारती, विपिन कुमार, जितेन्द्र कुमार, सुदेश यादव आदि मौजूद रहे।
Read More »एमबीबीएस में चयनित हुये छात्रो को किया सम्मानित
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। चाणक्य फाउण्डेशन ने सोमवार को कांता होटल में एमबीबीएस में चयनित हुए सभी छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. मनोज जिंदल जनरल सर्जन जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ, चाणक्य फाउण्डेशन परिवार के द्वारा रोहन जैन, अनुराग सविता, फराज अलमास आइस, सैयद अली जफर, कार्तिकेय सिंह माहेश्वरी का स्वागत किया। इस अवसर पर चाणक्य फाउंडेशन के सचिव अखिलेश शर्मा ने कहा कि अपनी कड़ी मेहनत एवं माता-पिता के सहयोग से इन छात्रों ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। आशा है कि यह छात्र अच्छी पढ़ाई कर और अच्छे अनुभव के साथ हमारे फिरोजाबाद में आकर मानव सेवा में यहां के लोगों की मदद करेंगे। उपाध्यक्ष उमेश शर्मा, चेतन दीक्षित, डॉ नागेंद्र महेश्वरी, डॉ कविता माहेश्वरी, नीता पाण्डेय, पूनम शर्मा, शाहिद अंसारी, चाणक्य फाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल जैन, सुनील भटनागर, बृजमोहन सविता, डॉ. जफर, धर्मबीर सिंह निर्भय सहित सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
Read More »समाजवादी छात्रसभा ने छात्रों से किया जनसम्पर्क
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। समाजवादी पार्टी के द्वारा नौ अगस्त को धरना प्रर्दशन किया जायेगा। जिसको सफल बनाने के लिए महानगर छात्रसभा ने मंगलवार को जनसम्पर्क किया।
महानगर अध्यक्ष सपा छात्रसभा के जगमोहन यादव के निर्र्देशन में शहर के प्रमुख काॅलेजों में छात्र-छात्राओं से सम्पर्क करते हुए आगामी नौ अगस्त को दबरई पर होने वाले धरना प्रर्दशन में अधिक से अधिक छात्रों को ले जाने के लिए कहा। देश की केन्द्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ सपा को धरना प्रर्दशन मुख्यालय पर होगा। जिसके लिये छात्रसभा अध्यक्ष ने एसआरके इण्टर कालेज, पीजी कालेज के साथ पीडी जैन काॅलेज के छात्र-छात्राओं से सम्पर्क करते हुए धरना प्रर्दशन मे ंचलने के लिए आव्हान किया। छात्रा के अधिकारों को हनन, अत्याचार उत्पीडन के विरोध में धरना होगा। सम्पर्क करने वालों में राॅकी, प्रशान्त अग्रवाल, विनीत सिंह, रोनक, कनक पंकज, देवेन्द्र यादव, मौ. उमर, योगेश बाल्मीकी, आशीष आदि छात्र संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
जलभराव को लेकर वकीलों ने रोका एसडीएम का रास्ता
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। तहसील परिसर थोडी बरसात में जलमग्न होने से आहत वकीलों ने एसडीएम हरीशंकर यादव को तहसील में जाने से रोक दिया। बाद में तहसील दिवस के लिए आए डीएम प्रवीन कुमार लक्षकार के आश्वासन पर वकीलों ने धरना प्रदर्शन बंद कर एसडीएम और डीएम को आगे जाने दिया।
बता दें कि तहसील परिसर काफी समय से थोडी बरसात के दौरान जलमग्न हो जाता है, यहां इतना पानी भर जाता है कि लोगों को अपने कपडे ऊंचे कर अंदर तक जाना पडता है। वहीं एक बार तो फरियादी को टृयूब के जरिए तैरकर जाना पडा था। इस जलभराव से निजात पाने के लिए वकीलों ने एवं अन्य लोगों ने कई बार शिकायतें की मगर किसी भी अधिकारी ने इसकी सुनवाई नहीं की तो वकीलों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ गया और उन्होंने मंगलवार को सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। इसी बीच तहसील में जा रहे एसडीएम हरीशंकर की गाडी को बाहर ही रोक दिया। और अंदर नहीं जाने दिया।
उन्नाव की बेटी के लिए कांग्रेस ने कराये 1560 हस्ताक्षर
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर 3 अगस्त से आज 6 अगस्त तक शहर के प्रमुख स्थलों पर हस्ताक्षर अभियान चलाने के क्रम में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।
हस्ताक्षर अभियान के तहत आज दीवानी परिसर पर अधिवक्ता रामब्रज सिंह एड. एवं बीना गुप्ता एड. के संयोजन में लगाया गया। हस्ताक्षर अभियान में महिला अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आने जाने वाले लोगों व स्कूल की छात्राओं ने उन्नाव की बेटी के पक्ष में अपने हस्ताक्षर किये। शहर कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने बताया कि कांग्रेस पार्टी सरकार से यह मांग कर रही है उस बेटी को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाये एवं विधायक के खिलाफ तत्काल कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये तथा बेटी के चाचा को पैरोल पर रिहा किया जाये और बेटी व उसके वकील को उच्च चिकित्सा की व्यवस्था की जाये। हस्ताक्षर अभियान के तहत अब तक लगभग 1560 हस्ताक्षर मोबाइल सहित कांग्रेस ने इकट्ठे किए हैं। इन सभी हस्ताक्षरों को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी भेजा जाएगा। हस्ताक्षर अभियान में नारायण प्रसाद पिप्पल, हरिशंकर वर्मा, राधेश्याम अग्निहोत्री, गिरिराज सिंह गहलोत, डॉ वीरेंद्र, मधुबाला एड, आदित्य शर्मा, कपिल नरूला, विष्णु कुमार, अनुज कुमार, पन्नालाल, सुशील कुमार पाठक, राज आदि मौजूद थे।
विधायक को फांसी देने की मांग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने के लिये जिला कांग्रेस कमेटी के इगलास रोड पर जिलाध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित की अध्यक्षता में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि उन्नाव बलात्कार मामले में सत्ताधारी बाहुबली विधायक के जुल्म व अत्याचार से आम जनता परेशान है। जिस तरह से जो कृत्य रेप पीड़िता के साथ किया गया है वह घोर निन्दनीय है ऐसे व्यक्ति को तत्काल फांसी की सजा दी जाये। जिससे अन्य कोई ऐसा कृत्य करने का साहस न कर सके। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य अशोक कुमार गुप्त, अवधेश वख्शी, संजीव आंधीवाल, ऋषि कुमार कौशिक, डा. मुकेश चन्द्रा, श्रीराम यादव, अजित गोस्वामी, डा. रतन सिंह, शरद उपाध्याय नन्दा, गोविन्द शरण चतुर्वेदी, सुरेशचन्द्र शर्मा, हरीशंकर शर्मा, मुन्नालाल आदि मौजूद थे।
Read More »370 हटने पर मिष्ठान वितरण
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने की खुशी में मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर सादाबाद गेट स्थित सिटी प्लाजा पर प्रदेश मंत्री योगा पंडित, जिला अध्यक्ष अशोक बागला, जिला महामंत्री कपिल अग्रवाल, नगर अध्यक्ष पदम अग्रवाल, नगर महामंत्री राजकुमार वर्मा, मुरारी लाल वर्मा, अशोक अग्रवाल गोरई वाले, अरुण कुलश्रेष्ठ, ललतेश गुप्ता, आशीष उपाध्याय, नरेंद्र शर्मा, विनोद मित्तल, श्रीकृष्ण शर्मा, योगेश वाष्र्णेय, रूपकिशोर गुप्ता, चक्रवर्ती गोयल एड. आदि उपस्थित थे।
बिना भेदभाव के कार्य कर रहीं मोदी-योगी सरकारें-संध्या
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी के विशेष सदस्यता अभियान के तहत सी ग्रेड के बूथ के क्षेत्र श्रीनगर नई बस्ती में आज सदस्यता अभियान के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष एवं बूथ प्रभारी श्रीमती संध्या आर्य मौजूद रहीं।
धारा 370 हटाने पर जश्न ए आजादी का जलूस निकाला
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जश्न ए आजादी आजादी के बाद पूरे भारत वर्ष में अब यह मौका आया है केन्द्र सरकार द्वारा धारा 370, 35ं हटाकर पूरे देश में दीपावली व होली सभी त्यौहार एक साथ मनाने का अवसर दिया है।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के तत्वावधान में रामलीला मैदान से एक जश्न ए आजादी का जलूस शहर में भ्रमण करता हुआ घंटाघर पर समापन हुआ और जुलूस में शामिल सभी लोग बड़े उत्साह के साथ भारत माता की जय, वंदे मातरम, इंकलाब जिंदाबाद, स्वागत है स्वागत है मोदी जी आपका स्वागत है आदि देश भक्ति के नारे लगाते हुए भक्तिमय वातावरण बना दिया और वक्ताओं ने कहा कि देश की सरकार ने कश्मीर से धारा 370 और 35ं हटाकर वह ऐतिहासिक काम किया है जिसमें दिखाया है कि इस सरकार में दृढ़ इच्छाशक्ति और काम करने की क्षमता है हम उन जवानों को सैल्यूट करते हैं जो सीमाओं पर खड़े हैं और उन शहीदों को नमन करते हैं जिन्होंने इस देश को आजादी दिलाने में अपनी जान न्योछावर कर दी।
संगठन की विचारधारा ही सर्वोच्च है-तिवारी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल की जिला बैठक जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक का मार्गदर्शन करते हुये बजरंग दल के ब्रज प्रांत सहसंयोजक दिग्विजयनाथ तिवारी ने कहा कि संगठन की विचारधारा ही सर्वोच्च है, व्यक्ति विशेष नहीं। संगठन की विचारधारा को छोड़कर जाने वालों की कोई भी पहिचान संगठन की नहीं होती है। संगठन में सदैव त्याग की भावना से कार्य करने वाला ही समाज का हित कर सकता है।
बैठक में आगामी कार्यक्रमों की योजना में 18 अगस्त को अखंड भारत दिवस, 25 अगस्त को स्थापना दिवस, 15 से 22 सितम्बर तक संस्कार सप्ताह, अक्टूबर में अलीगढ़ में बजरंग दल का प्रांतीय अधिवेशन तथा हाथरस में मासिक बजरंग दल वर्ग तथा 30 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक हुतात्मा दिवस पर रक्तदान कार्यक्रमों को आयोजित किया जायेगा।