घाटमपुर/कानपुर, जन सामना संवाददाता। विद्युत चेकिंग टीम की मेहरबानी से कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे व्यापारियों की जान बच गई। चेकिंग टीम ने त्वरित लाभ लेते हुए चोर को अभयदान दे दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत सितंबर माह में विद्युत विभाग की टीम कस्बा पतारा में अभियान चला कर अवर अभियंता घनश्याम दुबे के नेतृत्व में चेकिंग कर रही थी। जरिए मुखबिर जानकारी हुई कि हाईवे रोड के किनारे स्थित एक मोटरसाइकिल एजेंसी का दबंग संचालक बिना विभाग के जिम्मेदारों को समझें मुफ्त में कटिया डालकर विद्युत उपयोग कर रहा है। फिर क्या था मौके पर छापा मारकर चेकिंग टीम ने अवैध कटिया पकड़ ली। मान मनोव्वल व खातिरदारी के बाद मोटी रकम लेकर आखिर टीम पसीज गई। मामला दब गया सख्त चेतावनी दे दी गई, कि बिना विभागीय लोगों को समझे व लिए दिए कटिया का उपयोग गलत बात है। घाटमपुर तहसील के सामने स्थित जिला परिषद मार्केट में एक फ्रेचान्जी संचालक अपना अलीशान ऑफिस बनाकर मीटर बाईपास से बिजली चोरी कर रहा था। और अभी भी कर रहा है। विद्युत चेकिंग टीम जब ऑफिस के अंदर गई तो वहां ए सी, हीटर सहित ऐश्वर्य व व्यापारिक उपकरण देखकर दंग रह गई। बाद में कुछ असरदार लोगों ने बीच में पड़कर सौदा तय कर वा दिया। इसीलिए स्थानीय जनता कहती है, कि अगर अवर अभियंता घनश्याम दुबे है तो सब कुछ मुमकिन है।