Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

मोदी सरकार द्वारा धारा 370 खत्म करने पर मनाया जश्न

सभासद दल ने आतिशबाजी चलाकर बांटी मिठाई
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 एवं धारा 35ए समाप्त करने पर सभासद दल नगर पालिका परिषद हाथरस के सभासदों ने सासनी गेट पर जमकर जश्न मनाया। सभासदो ने आतिशबाजी की एवँ लड्डू बांटे और जमकर नारेबाजी की। भारत माता की जय , वन्दे मातरम के साथ मोदी जिंदाबाद के नारों से समूचा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के साथ ही भाजपा के झंडे को लहराया गया।इस खुशी में आसपास के दुकानदारों के साथ साथ बाजार आने जाने वालों ने भी खुशी में जमकर नारेबाजी की।
इस अवसर पर सभासद दल के नेता प्रदीप शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को लेकर धारा 370 के क्षेत्र में जो पहल भारत सरकार ने की है वह सराहनीय है। केंद्र की मोदी सरकार ने एक ऐसा इतिहास लिख दिया है जिसे मिटाया नही जा सकता है। भाजपा नेता सुनीत आर्य ने कहा कि मोदी सरकार ने धारा 370 हटाकर जम्मू कश्मीर को देश से जोड़ने का कार्य किया है। यह संदेश है कि भारत अब इतना मजबूत हो चुका है कि वह विश्व का नेतृत्व करे। धारा 370 हटने से जम्मू कश्मीर के विकास की सभी बाधाएं खत्म हो गई है।

Read More »

तहसील समाधान दिवस सासनी में 69 प्रार्थना पत्रों में से सिर्फ 3 प्रार्थनापत्रों का ही निस्तारण

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आज तहसील सासनी में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में सम्पन्न तहसील समाधान दिवस में दर्ज 69 प्रार्थना पत्रों में से 03 प्रार्थनापत्रों का मौके पर ही निस्तारण करके पीडित लोगों को राहत दी गई। डीएम ने जनसमस्याओं के निस्तारण के लिये शासन एवं प्रशासन की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए जनसमस्याओं के प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये।
आज सासनी तहसील में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा, मुख्य विकास अधिकारी आर बी भास्कर, उपजिलाधिकारी सासनी हरीश्चन्द्र यादव तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई करके निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया।

Read More »

संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी शिकायते

जिलाधिकारी ने 5 शिकायतों का मौके पर किया निस्तारण
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। तहसील सभागार में माह का पहला संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। दिवस में राजस्व की 54 पुलिस की 38 विकास 13 पंचायत 5, विद्युत3, पूर्ति निरीक्षक 5,कृषि विभाग 1,नगर पालिका परिषद3,तथा वन विभाग पशु चिकित्सा मंडी सचिव मत्सय, चकबंदी कि एक एक शिकायतें आई। जिलाधिकारी ने 5 शिकायतों का शीघ्र निस्तारण कर दिया। तथा शेष शिकायतों को जल्दी से जल्दी निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को सौंपा गया है। दिवस में पहुंचे कस्बे के मोहल्ला शिवपुरी पश्चिमी निवासी राजेश यादव ने समस्त निवासियों की ओर से प्रार्थना देकर शिकायत की कि जे.ई.द्वारा इंटर लाकिंग रोड ऊंचा बनवा दिया गया है। जिससे घरों में पानी भर रहा है समाधान दिवस में जिलाधिकारी के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव त्रिपाठी सीडीओ उपजिलाधिकारी घाटमपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी ,तहसीलदार घाटमपुर सहित जिला स्तरीय व तहसील स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Read More »

सीएचसी घाटमपुर का सीएमओ ने किया निरीक्षण

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संपूर्ण समाधान दिवस के बाद पहुंचे सीएमओ ए के शुक्ला ने अस्पताल में व्याप्त गंदगी व मरीजों को बाहर से लिखी जा रही दवाइयों के चलते जमकर फटकार लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की, निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने डॉक्टरों को फटकारते हुय किसी भी मरीज को बाहर से दवा न लिखने की हिदायत दी, तथा अस्पताल में साफ सफाई भी लगातार जारी रखने के निर्देश दिए हैं। अभिलेखों में निरीक्षण के दौरान भी सीएमओ का मूड खराब रहा।

Read More »

छेड़छाड़ के विरोध पर पारिवारिक जनों से मार पीट

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। आये दिन किशोरी से छेड़छाड़ करने का विरोध करना परिजनों को भारी पड़ गया। आरोप है कि दबंगों ने घर पर चढ़ कर मार पीट की और जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस से नामजद लिखित शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम हथेही निवासी पीड़ित पक्ष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पड़ोस के पप्पू तिवारी का पुत्र तन्नू कथित तौर पर आये दिन उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ करता रहता है। जिसकी शिकायत आरोपी तन्नू के पिता व बाबा से की गयी थी। जिस पर उक्त तन्नू के पारिवारिक जन नीरज, पंकज, जलज, तन्नू व पप्पू तिवारी पीड़ित के दरवाजे चढ़ आये। पीड़ित का आरोप है कि उक्त कथित दबंग पीड़ित के घर में घुस आए और उसकी पत्नी व पुत्री को मारा पीटा। शिकायतकर्ता के अनुसार गाँव वालों ने आकर पीड़ितों को बचाया। मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की गयी है। पुलिस पीड़ितों का डाक्टरी परीक्षण करा मामले की जांच कर रही है।

Read More »

मण्डलायुक्त व आईजी कानपुर रेन्ज ने मिट्टी के बर्तनों की प्रदर्शनी का किया अवलोकन

भू-माफियों द्वारा अवैध कब्जों का चिन्हीकरण कर तत्काल कब्जों को कराये मुक्त: सुभाष चन्द्र शर्मा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तहसील अकबरपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर कानपुर मण्डल के मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा, आईजी कानपुर रेन्ज मोहित अग्रवाल ने उपस्थित होकर फरियादियों को ध्यान पूर्वक सुनकर समस्याओं/शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त समयवद्ध तरीके से निराकरण के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी शासन के शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रम को गम्भीरता के साथ लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित करे। मण्डलायुक्त ने एसडीएम, तहसीलदार को निर्देश दिये कि कि भू-माफियों द्वारा अवैध कब्जों का चिन्हीकरण कर तत्काल कब्जों को मुक्त कराये। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी बिना सूचना के अनपुस्थित नही रहेगा। अधिकारी को हर हाल में सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित रहना होगा। कानपुर मण्डलायुक्त सुभाष चंद शर्मा व आईजी कानपुर रेंज मोहित अग्रवाल ने कानपुर देहात बीते दिनों पानी में डूबे बच्चों को ढूंढ निकालने वाले गोताखोरों को पारितोषिक स्वरूप धनराशि की चेक दी गयी।

Read More »

अधिकारी शिकायतों का निष्पक्ष, गुणवत्तापूर्ण, समयबद्धता के साथ करे निस्तारण: डीएम

डिफाल्टर की श्रेणी में आने वाले अधिकारियों पर होगी कडी कार्यवाही: राकेश कुमार सिंह
डीएम-एसपी ने तहसील सिकन्दरा में किया वृक्षारोपण, कहा शत प्रतिशत कराये वृक्षारोपण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तहसील सिकन्दरा के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना व शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में करीब 400 शिकायतें आयी है। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि गंभीरता के साथ गुणवत्ता पूर्ण ढंग से शिकायतों का निस्तारण करायें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि आईजीआरएस में लंबित डिफालटर प्रकरणों को शीघ्र ही गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण कराये। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस में डिफाल्टर की श्रेणी व लंबित शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कर ले अन्यथा कार्यवाही हेतु शासन व विभाग को लिखा जायेगा। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में से एक है। शिकायतों में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी।

Read More »

नीलामी 9 अगस्त को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हीरा सिंह ने बताया कि जनपद कानपुर देहात में टीकाकरण उपकरणों को निस्प्रोज्य घोषित करते हुए गठित समिति की संस्तुति पर निस्प्रोज्य घोषित किये गये उपकरणों की नीलामी मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय कानपुर देहात परिसर में दिनांक 9 अगस्त 2019 को प्रातः 11 बजे जहां है जैसा है यथास्थिति पर आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि समस्त इच्छुक बोलीदाता रू0 1000/-की धरोहर राशि मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय में जमा करके नीलामी प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकते है।

Read More »

उ0 प्र0 श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने पत्रकारों से जुड़ी मांगों पर अन्य संगठनों का मांगा समर्थन

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। पत्रकार अपनी पत्रकारिता के माध्यम से समाज से जुड़े विभिन्न विषयों को उठाते रहते हैं। लोगों की समस्याओं, उनकी आवाज को बुलंद करने वाले पत्रकार अपनी समस्याओं को लेकर असहाय अनुभव करते हैं। उनकी विभिन्न मांगों को लेकर उ0 प्र0 श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की कानपुर नगर व देहात शाखा ने पत्रकारों के लिए कार्य करने वाले संगठनों के साथ मिलकर संघर्ष करने का निर्णय लिया है।
कानपुर नगर के अध्यक्ष उमा शंकर तिवारी ने बताया कि यूनियन ने 21 जुलाई को बैठक कर निर्णय लिया था कि हम पत्रकारों की पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व उ0 प्र0 के मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे। संगठन के प्रतिनिधिमण्डल ने शनिवार को यह ज्ञापन सौप दिया है। इसमें हमने केंद्र व राज्य सरकार को 14 अगस्त 19 तक का समय दिया है, यदि तब तक हमारी मांगों पर अमल नहीं होता है, तो हम लम्बे आंदोलन पर भी विचार करेंगे। इसी बैठक में निर्णय हुआ था कि आंदोलन के अगले चरण में पत्रकारों के हित में कार्य करने वाले अन्य संगठनों का सहयोग लेकर संयुक्त रुप से आगे के आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।

Read More »

एक जनपद एक उत्पाद’’ योजना के तहत ऋण हेतुु करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन द्वारा संकलित की गयी ’’एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात में चिन्हित उत्पाद यूटेन्शिल्स (बर्तन) के समग्र विकास हेतु वित्त पोषण में सहायता प्रदान करनें के उद्देश्य से चिन्हित ओ0डी0ओ0पी0 उत्पादों की विभिन्न विधाओं में कार्यरत अथवा कार्य करनें के इच्छुक व्यक्तियों के लिये एक जनपद एक उत्पाद योजना प्रारम्भ की गयी है। जनपद कानपुर देहात में ’’एक जनपद एक उत्पाद’’ के तहत यूटेन्शिल्स (बर्तन) का चयन किया गया है। कानपुर देहात के पुखरायां क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में इकाइयों कार्य कर रही है। योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीयकृत बैंको क्षेत्रीय ग्रामीण बैको व अन्य शिड्यूल बैको द्वारा वित्त पोषण किया जायेगा। इस योजना द्वारा आवेदकों को मार्जिनमनी की धनराशि अनुदान के रूप में उपलब्ध की जायेगी।

Read More »