Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

दो पक्षो में मारपीट, चार घायल

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नगला सेंधा मे उस समय अफरा-तफरी मच गयी। जब दो पक्ष आमने-सामने आ गये और मारपीट शुरू कर दी। जिसमें एक पक्ष घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुॅच गयी। पुलिस ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया।
थाना क्षेत्र के नगला सेधा में दो पक्ष आमने -सामने आ गये। जिसमें एक पक्ष के इरशाद पुत्र महबूब, अन्सार पुत्र महबूब, रानी पुत्री महबूब व अख्तर पुत्र महबूब घायल हो गये। कुछ ही देर में आस-पास के लोगों की भीड एकत्रित हो गयी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहॅुॅच गयी। पुलिस ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया।

Read More »

गिहार कॉलोनी में पुलिस का छापा, शराब बेचते चार युवक पकडे

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देश पर सीओ अजय चौहान व प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार के नेतृत्व में गिहार कॉलोनी में छापामार कार्रवाई की गई। पुलिस कार्रवाई से कॉलोनी में भगदड़ मच गई। देखते ही देखते घरों में बैठे पुरुष भाग गए। पुलिस ने भागते हुए चार आरोपियों को 20 लीटर कच्ची शराब सहित दबोच लिया। पुलिस आरोपियों को पकडकर थाने लाई। पुलिस की पूछताछ में युवको ने अपने नाम राकेश, आनन्द, साजन, आनन्द आरोपियों को दबोच लिया।

Read More »

अलग-अलग क्षेत्रों में लूट की सूचना पर दौड़ी पुलिस

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। थाना क्षेत्र के नगला चाट के समीप रात्रि में एक व्यापारी से मारपीट कर लुटेरों ने 2.50 लाख रूपये लूट लिये। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुॅच गयी। पुलिस ने घायल को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया।
थाना क्षेत्र के गाॅव डेरा बंजारा आमरी निवासी साविर पुत्र वक्शी पशु व्यापारी हैै। वह रात्रि में अलीगढ से अपने पशु बेचकर अपने घर आ रहा था। तभी रात्रि के 10 बजे के करीब वह गाॅव के नजदीक पहुॅचा ही था कि वह लघुशंका करने लगा। तभी वहाॅ कुछ युवक आये और बदमाश समझकर उससे मारपीट करने लगे। किसी प्रकार से जान बचाने के उद्देश्य से उसने पुलिस को लूट की सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस में खलवली मच गयी। सूचना पर पहुॅचे सीओ अजय चैहान और थाना प्रभारी शिवकुमार भी मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुॅच गये। पुलिस ने घायल युवक को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि जब मैं लघुशंका करने लगा तभी कुछ युवक बदमाश समझकर मुझे मारने लगे।

Read More »

भ्रूण मिलने से फैली सनसनी

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। थाना क्षेत्र में लोकलाज के भय से आठ माह तक गर्भ में रखने के बाद नवजात शिशु को अभागी मां ने उसे नाले में फेंक दिया। शिशु का शव मिलने की खबर से नगर में सनसनी फैल गई।
थाना क्षेत्र के पक्का तालाव स्थित गोपाल डेयरी के नजदीक सुबह के 7 बजे के करीब राहगीरों की नजर नाले में पड़े एक कपड़े पर गई। जैसे ही राहगीरों ने उस कपड़े को हटाने का प्रयास किया तो बजन होने का अहसास हुआ। जब उन्होने हाथ से कपड़े को खोला तो उसमें नवजात शिशु का शव रखा हुआ था। नवजात शिशु मिलने से नगर में सनसनी फैल गई। शिशु के शव को देखने के लिए भारी संख्या में मुहल्ले की महिलाएं और युवतियां एकत्रित हो गईं। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुॅच गयी। पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे मे ले लिया। पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय भेज दिया। भ्रूण मिलने के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा फैलने के बाद गर्भ में पल रही कन्याओं की हत्या का मामला एंव एक बार फिर पूर्ण सामने आ गया जो कुछ संस्थाओं के लिये चुनौती बन गया है।

Read More »

संदिग्ध हालत में रिक्शा चालक की मौत, मौके पर पहुंची इलाका पुलिस

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रामगढ़ क्षेत्र में अज्ञात रिक्शा चालक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस शव को लेकर जिला अस्पताल लाई। पुलिस ने शप को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। एसएचओ रामगढ़ का कहना है कि मृतक शराब का आदी था। इस कारण उसकी मौत हो गई है। थाना नारखी के नगला रामकुंवर निवासी संजू (35) पुत्र महेंद्र सिंह पिछले काफी दिनों से थाना रामगढ़ के सरजीवन नगर सैलई में पत्नी के साथ रह रहा था। बताते हैं रिक्शा को चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। रविवार को देर शाम वह ग्राम कुतुकपुर चनौरा के पास पेड़ के नीचे बैठा हुआ लोगों ने देखा था। काफी देर तक बैठे रहने के दौरान उसकी मौत हो गई थी। युवक की मौत के बाद जहां शव पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया।

Read More »

जिलाधिकारी ने निर्दलीय प्रत्याशी चौधरी बशीर को किया नोटिस जारी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। व्यय प्रेक्षक अरविंद सुदर्शन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में लेखा समाधान बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान प्रत्यशियों द्वारा निर्वाचन व्यय विवरण प्रस्तुत किया गया। लेखा परीक्षण में निर्दलीय प्रत्याशी चौधरी बशीर अनुपस्थित रहे एवं उनके द्वारा निर्वाचन व्यय विवरण भी प्रस्तुत नहीं किया गया। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने उन्हें नोटिस जारी करते हुए 22 जून तक निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिए है। वरिष्ठ कोषाधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी व्यय अनुवीक्षण अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि निर्धारित अवधि में निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत न करने पर आरपीएक्ट की सुसंगत धाराओ में कार्यवाही की जाएगी।

Read More »

प्रमुख सचिव ने अस्पताल व तहसील का किया औचक निरीक्षण

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। फिरोजाबाद एंव मैनपुरी नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव के रविन्द्र नायक उधोग आयोग एंव निदेशक ने शिकोहाबाद स्थित डाक बंगले में आते ही गार्ड ऑफ़ ऑनर की सलामी के साथ ही अधिकारियों के साथ एक बैठक ली। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों में तेजी लायी जाये। तत्पश्चात प्रमुख सचिव ने जिला संयुक्त चिकित्सालय व तहसील का आकस्मिक निरीक्षण किया।
प्रमुख सचिव ने जिला संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। जिससे अस्पताल प्रशासन में हडकम्प मच गया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने इमरजैन्सी मे सफाई कर रहे कर्मचारी के हाथ में दस्ताने नही होने से नाराजगी व्यक्त की। वही शौचालय में पानी को चलाकर देखा तो पानी रूक-रूककर आ रहा था वही विजली ना होने से नाराजगी व्यक्त की। उन्होने मरीजो के रैफर रजिस्टर को भी चैक किया।

Read More »

आईजी ने पुलिस लाइन में की अपराध समीक्षा गोष्ठी, दिये आवश्यक निर्देश

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। विजय सिंह मीणा पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र,वाराणसी द्वारा पुलिस लाइन में निर्मित व्यायाम शाला(जिम) का उद्घाटन किया गया, तत्पश्चात पुलिस लाइन चन्दौली स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त अधिकारीगण व थाना प्रभारीगण के साथ अपराध गोष्ठी की गयी, जिसमें उनके द्वारा सभी को लोक सभा चुनाव सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु बधाई व शुभकामनाय़ें दी गई। अपराध समीक्षा गोष्ठी में आई जी द्वारा पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा निर्गत समस्त परिपत्रो के अनुपालन की स्थिति, परिक्षेत्रीय़ कार्यालय, आई0जी0आर0एस0 के लम्बित प्रकरणो, मुकदमाती मालो के निस्तारण, पुरस्कार घोषित अपराधिय़ो की गिरफ्तारी व उनके विरूद्ध की गयी कार्यवाही,वांछित,वांरटी अभियुक्तो के विरूद्ध की गयी कार्यवाही की स्थिति,लम्बित विवेचनाओ व उनके निस्तारण, क्राइम ब्रान्च में लम्बित विवेचनाओ की स्थिति, पेशेवर एंव संगठित अपराधी, अवैध खनन, पशु तस्करी, शराब तस्करी एंव अन्य प्रकार के घोर आपत्तिजनक कार्यो में लिप्त अपराधियो के विरूद्ध गुण्डा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत व अन्य की गयी निरोधात्मक कार्यवाही, चोरी व नकबजनी के अपराधो सहित घटित अन्य अपराधो व उसमे की गयी कार्यवाही, वर्तमान स्थिति एंव उसके विवरण के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी।

Read More »

मंत्री सतीश महाना सहित 4 मंत्रियों के विभाग बढ़े

औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना को खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, वस्त्रोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग का अतिरिक्त कार्य-प्रभार मिला
राज्यपाल ने तीन मंत्रियों के त्याग पत्र स्वीकार किये
मुख्यमंत्री के विभाग आवंटन के प्रस्ताव पर अनुमति प्रदान की
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक नेे पशुधन, लघु सिंचाई एवं मत्स्य विभाग के मंत्री एस0पी0 बघेल, महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण एवं पर्यटन विभाग की मंत्री प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी तथा खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, वस्त्रोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के मंत्री सत्यदेव पचैरी के त्याग पत्रों को स्वीकार कर लिया है।
राज्यपाल ने महिला कल्याण एवं पर्यटन विभाग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके वर्तमान कार्य-प्रभार के साथ आवंटित किया है। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के प्रस्ताव पर (1) मंत्री लक्ष्मी नारायण चैधरी को पशुधन एवं मत्स्य विभाग, (2) मंत्री धर्मपाल सिंह को लघु सिंचाई विभाग, (3) मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग, (4) मंत्री सतीश महाना को खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, वस्त्रोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग का कार्य-प्रभार उनके वर्तमान कार्य-प्रभार के साथ अतिरिक्त कार्य-प्रभार के रूप में आवंटित किया है।

Read More »

भारत मरूस्‍थलीकरण के विरूद्ध लड़ाई में उदाहरण प्रस्‍तुत करके नेतृत्‍व करेगा : प्रकाश जावड़ेकर

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्‍दीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि भारत मरूस्‍थलीकरण से मुकाबला करने में उदाहरण प्रस्‍तुत करके नेतृत्‍व प्रदान करेगा। श्री जावड़ेकर ने विश्‍व मरूस्‍थलीकरण के विरूद्ध लड़ाई और सूखा दिवस के अवसर पर आज नई दिल्‍ली में एक समारोह को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि भारत एक देश के रूप में किसी वैश्विक दबाव में कोई लक्ष्‍य तय नहीं करता बल्कि भारत के लक्ष्‍य वास्‍तविक सतत विकास के लिए होते हैं। श्री जावड़ेकर ने घोषणा की कि भारत, विभिन्‍न पक्षों के सम्‍मेलन के 14वें अधिवेशन (सीओपी-14) का आयोजन 29 अगस्‍त से 14 सितम्‍बर, 2019 तक करेगा।
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि जमीन के क्षरण से देश के कुल भौगोलिक क्षेत्र का 30 प्रतिशत प्रभावित हो रहा है। भारत की अपेक्षाएं ऊंची है और भारत समझौते के प्रति संकल्‍पबद्ध है। श्री जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई), मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड योजना, मृदा स्‍वास्‍थ्‍य प्रबन्‍धन योजना,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीकेएसवाई), प्रति बूंद अधिक फसल जैसी भारत सरकार की विभिन्‍न योजनाएं मिट्टी के क्षरण में कमी ला रही हैं। इस अवसर पर पर्यावरण मंत्री ने सीओपी-14 का लोगो जारी किया।

Read More »