Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

पेड़ पौधों की धूमधाम से मनाई गई तीसरी वर्षगांठ, कानपुर देहात में शिखा की सराहनीय पहल

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आज टिकरी गाँव में शिखा सिंह के निर्देशन में पेड़ और पौधों की वर्षगांठ मनाई गई। हमारे समाज में प्रचलन है कि अपने बच्चों का जन्मोत्सव बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाया जाता है, पर कभी ये सुना कि पेड़ पौधों का जन्मोत्सव मनाया गया हो। ये मुमकिन हुआ शिखा के द्वारा, शिखा टिकरी गांव की मूल निवासी है बचपन से ही पर्यावरण में इनकी विशेष रुचि थी। बचपन से ही पेड़ पौधे लगाना इनके लिए एक बहुत ही जिम्मेदारी वाला काम था और उस जिम्मेदारी को शिखा आज तक निभा रही है। आज ही के दिन यानी की 26 मई 2016 को शिखा ने गांव के ही प्राथमिक स्कूल की बंजर पड़ी जमीन में 100 पेड़ पौधे लगाए और उन पेड़ पौधों को लगाने के उपरांत उनका जन्मोत्सव भी मनाया और इसी क्रम में आज उन्ही पेड़ पौधों का तीसरा जन्मोसव मनाया। शिखा के पर्यावरण के इस सार्थक प्रयास को देख कर नेपाल सरकार के राज्यपाल द्वारा गांधी पर्यावरण अवार्ड से नमजा गया है। नेपाल सरकार ने मार्च महीने में गाँधी पर्यावरण अवार्ड से सम्मानित किया था। आज तीसरी वर्षगांठ पर प्रशांत, शौर्य, वीर, अमन, शोभा, हरिओम शिवा, रवी, दीक्षा, पूनम, विजयलक्ष्मी, सीटू आदि लोग मौजूद रहे और शिखा के द्वारा काटे गये केक का आनंद भी प्राप्त किया।

Read More »

लाभार्थियों को नहीं काटने होंगे चक्कर, गाँव में डाकिया के माध्यम से मिलेगा योजनाओं का लाभ

डाक विभाग के इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के माध्यम से भी अब मिलेंगी समाज कल्याण विभाग, उ.प्र.से संचालित योजनायें – डाक निदेशक केके यादव
समाज कल्याण विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर लाभार्थियों के खाते ‘इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक’ में भी खुलवाने दिए निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन के 9 माह के भीतर ही डाक विभाग के अधीन इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक सरकार की तमाम प्रमुख योजनाओं का वितरण करने वाला प्रमुख बैंक बन गया है। “आपका बैंक, आपके द्वार” की तर्ज पर देश के हर गाँव तक इसकी पहुँच ने सरकारी विभागों के लिए आम जन से जुड़ने का आसान माध्यम बना दिया है। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की पहुंच सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में होने के कारण ग्राहकों में इसके प्रति विशेष उत्साह है जिसके चलते उत्तर प्रदेश प्रदेश में पिछले वित्तीय वर्ष में 11.31 लाख खाते खोले गए। इन खातों के माध्यम से ग्राहक अपनी बैंकिंग आई.पी.पी.बी के माध्यम से कर रहे हैं एवं अपने खातों में सब्सिडी भी प्राप्त कर रहे हैं। रोज़ाना हज़ारो की संख्या में लाभार्थी बैंक से जुड़ रहे हैं एवं डाक विभाग की सुदूर पहुँच का लाभ उठा रहे हैं।

Read More »

डीएम व एसएसपी ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर दिए निर्देश

कानपुर। जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त तथा एसएसपी अनन्त देव ने मण्डी समिति स्थित मतगणना स्थल पर पहुंच कर समस्त मतगणना बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समस्त तैयारियां पूर्ण मिली। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कल सुबह मतगणना में लगे मतगणना अधिकारी ध्कमर्चारियों को सुबह समय से पहुचना है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराते करना है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना कर्मियों को अपना मोबाइल फोन नही लाना है। जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त टेबिलों पर राउण्ड वार गिनती की जायेगी। जब एक राउण्ड की गिनती समाप्त हो जायेगी तभी दूसरा राउण्ड प्रारम्भ होगा।
एसएसपी अनन्त देव ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कराई जाएगी जिसके क्रम में तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। विशेष तौर पर एंटी ड्रोन के माध्यम से मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने बताया कि रात्रि 2 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। शहर के समस्त क्षेत्रों में पुलिस कर्मियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने विशेष तौर पर सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने के लिए टीम गठित की है।

Read More »

तक्षशिला एकेडमी में समर कैंप के बाद एक माह की छुट्टी

प्रबंधक शिवाकांत त्रिवेदी की देखरेख में संपन्न हुए समस्त कार्यक्रम।
कानपुर। घाटमपुर कस्बे के नगर पालिका रोड स्थित तक्षशिला एजुकेशन सेंटर में बीती 16 मई से चल रहे समर कैंप का आज बुधवार को समापन हो गया। जिसमें बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया। एक सप्ताह चले समर कैंप की थीम फन इन सन 2019 रही। जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। टीचर आरती नैंसी की देखरेख में बिना आग के भोजन पकाना। धरम, कीर्ति शुभी मुकेश आदि द्वारा लूडो कैरम। प्रिया वैशाली द्वारा योगा कार्यक्रम। कला पेंटिंग, किरण व सालनी द्वारा। चेस अनीता व राहुल द्वारा। फैशन डांस में पारुल साक्षी सौम्या तथा हील्ड वर्क रीता मैम की देखरेख में तथा मेहंदी में कंचन एवं पूजा गुप्ता द्वारा बच्चों को सिखाया गया। विद्यालय में सभी कार्यक्रम प्रबंधक शिवाकांत त्रिवेदी के दिशा निर्देशन के अनुसार प्रधानाचार्य अमृता तिवारी ने कुशलता पूर्वक संपन्न कराएं। समर कैंप में बच्चों ने फन इन सन 2019 पर जमकर मस्ती की।

Read More »

छात्रों के आधार नम्बर आंनलाइन वेरीफिकेशन के पश्चात छात्रवृत्ति आवेदन पत्र होंगे सब्मिट

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 से छात्रों के आधार नम्बर आनलाइन वेरीफिकेशन के पश्चात छात्रवृत्ति आवेदन पत्र सब्मिट हो सकेगा। इस प्रक्रिया में छात्रों का नाम, पिता/पति का नाम व लिंग आदि का सत्यापन होने के पश्चात आधार नम्बर से लिंक मोबाइल नम्बर पर ओटीपी भेजा जायेगा। उक्त ओटीपी को आवेदन पत्र में भरने के उपरान्त आवेदन पत्र सब्मिट किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सभी छात्रों के पास आधार नम्बर उपलब्ध होना चाहिए। जिन छात्रों के पास आधार नम्बर नही है उन्हें प्रत्येक दशा में आधार कार्ड बनवा लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिन छात्रों के पास आधार कार्ड उपलब्ध है। तत्क्रम में आधार कार्ड को अपने मोबाइल नम्बर से लिंक करा लें।

Read More »

सतत विकास लक्ष्य की प्राप्ति हेतु बैठक में हुई चर्चा

चन्दौली, दीपनारायण यादव। नौगढ़ ग्राम्या संस्थान के तत्वाधान में बुधवार को गोल पे बोल कार्यक्रम के अंतर्गत सतत विकास लक्ष्य प्राप्ति हेतु युवा नेतृत्व में अभियान के तहत नौगढ़ बाजार स्थित कार्यालय पर मीडिया के साथ चर्चा की गई। जिसमें संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सतत विकास लक्ष्य एजेंडा 2030 के बारे में जागरूक करना व युवा सक्रिय नागरिक के रूप में क्या और कैसे अपनी भूमिका निभा सकते हैं इस पर जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि सतत विकास लक्ष्य एजेंडा 2030 के अंतर्गत 17 लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, जिसमें गरीबी भुखमरी को पूरी तरह से समाप्त करना, सभी को बेहतर स्वास्थ्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराना, लैंगिक असमानता को पूरी तरह से खत्म करना, देश में शांति व सौहार्द सुनिश्चित करना प्रमुख है 193 देशों ने संयुक्त राष्ट्र संघ के इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें भारत भी शामिल है।

Read More »

दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जागरुकता जरूरी

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। तेज धूप और बढ़ रही दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पीएनसी टोल प्लाजा के मैनेजर नीरज सिंह ने वाहन चालको व स्वामियों के लिए एक संदेश प्रसारित कर आवश्यक सुझाव बताए हैं। तथा दुर्घटनाओं के शिकार पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन सुविधाओं के लिए भी जागरूक किया गया है। एनएच 86 अलियापुर टोल प्लाजा के मुख्य प्रबंधक नीरज सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए हाईवे मार्ग में प्रतिदिन बढ़ रही दुर्घटनाओं का कारण लापरवाही बताते हुए कहा कि गर्मी में वाहनों के टायर फटने की घटनाएं बढ़ जाती है। जिसकी वजह है मानक से ज्यादा टायरों में हवा का होना। लंबी दूरी तय करने पर टायर गर्म हो जाते हैं और हवा का दबाव बढ़ जाता है। कमजोर टायर,कट व अन्य वजह से टायर दबाव बर्दाश्त नहीं कर पाते और फट जाते हैं जिससे दुर्घटनाओं का जन्म होता है। ओवरलोड ट्रक हाईवे मार्ग पर मौरंग गिराते रहते हैं।

Read More »

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कल

अफवाह फैलाने वालों पर एन.एस.ए.व गैंगेस्टर में होगी कार्यवाही-पुलिस अधीक्षक
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली पुलिस अधीक्षक द्वारा बुद्धवार को सभागार कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि 23मई को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की मतगणना मंडी समिति चन्दौली में की जाएगी, जिसमें कडी सुरक्षा,व्यवस्था का प्रबन्ध किया गया है। अधिकृत अधिकारी को छोडकर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल या फिर किसी भी प्रकार के कम्युनिकेशन सामग्री को मतगणना स्थल पर ले जाने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। किसी प्रकार की अफवाह फैलाने या फिर सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं को प्रसारित करनें वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के साथ ही एन0एस0ए0/गैंगस्टर में भी कार्यवाही की जाएगी। जनपद मुख्यालय स्थित कार्यालय में स्थापित सोशल मीडिया सेल लगातार ऐसी भ्रामक संदेशों व सूचनाओं पर लगातार सतर्क दृष्टि से निगरानी कर रहा है तथा साइबर सेल को भी इस हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।

Read More »

कड़े सुरक्षा के बीच है ई0वी0एम0 निष्पक्ष होगा मतगणना – जिलाधिकारी

मीरजापुर, संदीप कुमार। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि मतदान के बाद सभी ई0वी0एम0 मशीनों को सी0आर0पी0एफ0 के निगरानी में कडी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया गया है, जहां पर परिंदा भी पर नहीं मार सकता। जिलाधिकारी ने कहा कि ई0वी0एम0 मशीन रखने के बाद स्ट्रांग रूम को राजनैतिक दलों के अभिकर्ताओं की उपस्थिति में सील किया गया, तथा सील पर उपस्थित अभिकर्ताओं के हस्ताक्षर भी किये गये हैं वहां पर स्वयं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी नहीं जा सकते। जिलाधिकारी ने बताया कि डी0एम0 व एस0पी0 को प्रतिदिन कम से कम एक बार स्ट्रांग रूम के बाहर निरीक्षण के लिये जाना होता है परन्तु वहीं तक जहां तक सी0सी0कैमरा लगा है। जिलाधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से मतगएाना होगा। उन्होंने बताया कि चार कटेगरी के ई0वी0एम0 मशीन भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार अलग-अलग कक्षों में सील किया गया है।

Read More »

मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार महिला की मौत

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। मंगलवार अपराहन मार्ग दुर्घटना में पति के साथ जा रही बाइक सवार महिला की मौके पर मौत हो गई, आरोपी ट्रक चालक को राहगीरों के सहयोग से पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम रामपुर निवासी लालाराम अपनी पत्नी सुनीता 35 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल द्वारा रामपुर से संगवा कानपुर जा रहे थे हमीरपुर रोड स्थित पार्किंग स्थल के करीब पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे महिला ट्रक के पहिए के नीचे आ गई, दुघर्टना में सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई। मौके से भाग रहे ट्रक को राहगीरों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

Read More »