Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

गिनी के प्रधानमंत्री ने राष्‍ट्रपति से मुलाकात की

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। गिनी के प्रधानमंत्री डॉ. इब्राहिम कसूरी फोफना ने राष्‍ट्रपति भवन में आज (18 मार्च, 2019) राष्‍ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।
गिनी के प्रधानमंत्री और उनके शिष्‍टमंडल का भारत में स्‍वागत करते हुए राष्‍ट्रपति ने कहा कि हाल के शिखर दौरों के बाद भारत-गिनी द्विपक्षीय रिश्‍तों में तेजी आई है और उन्‍हें नई ऊंचाईयां मिली हैं। उन्‍होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि गिनी के प्रधानमंत्री के भारत आगमन से दोनों देशों के रिश्‍तों को और दृढ़ता मिलेगी।
राष्‍ट्रपति श्री कोविंद ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि भारत, गिनी के सबसे बड़े कारोबारी मित्रों में शामिल है। उन्‍होंने कहा कि भारत-गिनी द्विपक्षीय व्‍यापार 2017-18 में लगभग 900 अमेरिकी डॉलर पहुंच गया था, जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 40 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया। श्री कोविंद ने कहा कि दोनों पक्षों को मिलकर आगे काम करना होगा, ताकि आने वाले वर्षों में व्‍यापार में और वृद्धि हो सके।

Read More »

हाईवे पर दिन दहाड़े लूटे

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है ताजा मामला इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सराय जलाल नेशनल हाईवे 2 का जहां बाइक से जा रहे एक शख्स से एक अज्ञात युवक ने रुपये छीनकर फरार हो गया। पीड़ित जलालुद्दीन ने बताया कि हम 1 लाख रुपये से भरा बैग लेकर जा रहे थे तभी एक शख्स बाइक से आया जो हेलमेट पहने था उसने मेरी बाइक को रुकवाया और मुझसे रुपये से भरा बैग छीन लिया और गाड़ी की चाभी भी लेकर मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने डायल 100 पर फोन कर जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की।

Read More »

कनौज लोकसभाः अखिल भारतीय जन संघ पार्टी के प्रत्याशी ने किया जनसम्पर्क

विधूना, औरैयाः राहुल तिवारी। आगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने लोकसभा क्षेत्रों में एड़ी चोटी का दम लगाने के लिए जनसंपर्क अभियान में पूरी तरह से जुट गई हैं उसी कड़ी में कन्नौज लोकसभा सीट से अखिल भारतीय जन संघ पार्टी के प्रत्याशी कुंवर क्षेत्रपाल सिंह तोमर ने सोमवार को अपने लोकसभा क्षेत्र विधूना में घूम-घूम कर आम लोगों से मुलाकात की और चुनाव में जनता से वोट मांगे।

Read More »

नौसेना के कमांडर कोच्चि में सामरिक गतिविधि संबंधी विचार-विमर्श करेंगे

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा आज (18 मार्च,2019) कोच्चि में भारतीय नौसेना के सबसे बड़े वार गेम -थिएटर लेवल ऑपरेशनल रेडिनेस एक्सरसाइज ( टीआरओपीईएक्स-19) पर आयोजित जानकारी संबंधी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस सैन्य अभ्यास की शुरूआत 07 जनवरी 2019 को हुई थी और 10 मार्च 2019 को यह अभ्यास समाप्त होने वाला था। परन्तु 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ पर जेईएम द्वारा किये गये आतंकी हमले के कारण भारतीय नौसेना की तैनाती उत्तरी अरब सागर में की गई।
भारतीय नौसेना की प्रमुख युद्ध इकाइयों को अभ्यास से हटाकर सामरिक गतिविधि के लिए तैनात किया गया। इनमें आईएनएस विक्रमादित्य तथा इसके कैरियर बैटल ग्रुप, न्यूक्लियर पनडुब्बियां, अन्य जहाज, पनडुब्बियां तथा हवाई जहाज आदि शामिल थे। तैनाती का कारण भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव था। 28 फरवरी 2019 को हुये तीनों सेनाओं के संवाददाता सम्मेलन में एक स्पष्ट और दृढ़ संदेश दिया गया था कि भारतीय नौसेना देश के समुद्री क्षेत्र में पाकिस्तान की किसी कार्रवाई को रोकने तथा पराजित करने के लिए तैयार है।

Read More »

संकट में है गौरैया का जीवन

आज से एक डेढ़-दो दशक पूर्व तक हमारे घरों में एक नन्ही प्यारी चिड़िया की खूब आवाजाही हुआ करती थी। वह बच्चों की मीत थी तो महिलाओं की चिर सखी भी। उसकी चहचहाहट में संगीत के सुरों की मिठास थी और हवा की ताजगी का सुवासित झोंका भी। नित्यप्रति प्रातः उसके कलरव से लोकजीवन को सूर्योदय का संदेश मिलता और वह अपने नेत्र खोल दैनन्दिन जीवनचर्या में सक्रिय हो उठता। विद्याथियों के बस्ते खुलते और किताबें बोलने लगतीं। कोयले से पुती काठ की पाटियों में सफेद खड़िया से सजे अक्षर उभरने लगते। बैलों के गले में बंधी घंटियों की रूनझुन के साथ कंधे पर हल रखे किसानों के पग खेतों की ओर चलने को मचल पड़ते और महिलाएं गीत गाती हुई जुट जातीं द्वार-आँगन बुहारने में। और तभी आँगन में उतर आता कलरव करता चिड़ियों का झुण्ड। रसोई राँधने के लिए अनाज पछोरते समय सूप के सामने वह फुदकती रहती। सूप से गिरे चावल के दाने चुगती चिड़ियाँ लोक से प्रीति के भाव में बँधी निर्भय हो सूप में भी बैठ सहजता से अपना भाग ले जाती। इतना ही नहीं, वह रसोई में भी निर्बाध आती-जाती और पके चावल की बटलोई में बैठ करछुल में चिपका भात साधिकार ले उड़ती।

Read More »

राजनीति जातिवाद से नहीं नीति से होती है-सुमन

कोतवाली चौराहे पर महागठबंधन की सभा में भाजपा को लिया आडे हाथों 
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी को मिशन 2019 में विफल करने के लिए महागठबंधन की विशाल बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय लोकदल, समाजवादी पार्टी तथा बहुजन समाजवादी पार्टी दिग्गज नेताओं ने भाजपा की कार्रशैली पर जमकर प्रहार किए। इतवार को हुए कार्रक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमर, बहुजन समाजवादी पार्टी के पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय तथा बसपा पूर्व विधायक राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष गैंदालाल चैधरी ने की। मुख्यातिथि के रूप में मौजूद श्री सुमन ने कहा कि राजनीति जातिधर्म को लेकर नहीं की जाती। जाति और धर्म को बांटने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया हैं गरीबों को उनके खातों में धन जमा कराने, विदेशों से काला धन लाने, और युवओं को रोजगार दिलाने का वायदा कर सभी वायदों से मुकर गई। लचर कानून व्यवस्था, मजलूमों का शोषण महिलाओं के असुरक्षित रहने के कारण समाज में लोगों का जीना मुहाल हो गया है। उन्होंने कहा कि आजादी के लिए भाजपा के किसी भी महापुरूष ने योगदान नहीं दिया।

Read More »

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने दी रामचंद्र को श्रद्धाजंली

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पूर्व नगर कार्यवाह एवं जिला सह सामाजिक समरसता प्रमुख रामचन्द्र माहौर के आकस्मिक निधन पर श्रद्धाजंली सभा का आयोजन आर्य समाज मंदिर मुरसान गेट पर किया गया। संघ के स्वयंसेवकों ने रामचन्द्र के छविचित्र पर पुष्प अर्पित किये एवं दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजली दी।
इस अवसर पर जिला प्रचारक उमेश ने कहा कि रामचंद्र बहुत सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके निधन से संघ परिवार गहरे शोक में है।वे बचपन से ही संघ की शाखाओं में जाते थे। संघ की ओर से उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई उन्होंने पूरी निष्ठा और लगन के साथ उसे पूरा किया। उन्होंने कभी अपने विचारों से समझौता नहीं किया। उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है। बुजुर्ग स्वयंसेवक एवं पूर्व नगर कार्यवाह यशपाल भाटिया ने कहा कि रामचंद्र ने उनके साथ 35 से अधिक वर्ष तक साथ साथ रहकर संघ कार्य किया।

Read More »

पुलिस कप्तान ने एस-10 सदस्यों व नागरिकों के साथ की बैठक

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव त्रिपाठी की अध्यक्षता में शांति पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई, जिसमें एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह सीओ शैलेंद्र सिंह कोतवाल हरमीत सिंह सहित घाटमपुर सजेती व विधनू थानों का पुलिस फोर्स मौजूद रहा। बैठक में गणमान्य नागरिकों ने शिरकत कर पुलिस कप्तान के सुझाव सुनें। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव व होली पर्व को सकुशल एवं सौहार्द पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए तथा क्षेत्र में बिक रही नकली शराब सिंथेटिक दूध खोया आदि पर अंकुश लगाने के लिए नागरिकों को जागरुक किया गया। पुलिस कप्तान ने कहा कि किसी भी दुकान या अन्य स्थान पर चोरी छुपे शराब बिकती दिखाई दे तो तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम व अधिकारियों को सूचना दें, त्यौहार व चुनावी माहौल खराब करने वालों धर्म जाति संप्रदाय के नाम पर वोट मांगने वालों पर नजर रखें और पुलिस को जानकारी देते रहे। उन्होंने कहा कि नकली शराब कांड के बाद हर नागरिक की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। अगर अवैध रूप से कहीं शराब बेची जा रही है, और पुलिसकर्मी उस में सन लिप्त हैं। तो गोपनीय सूचना दें, उन्होंने तीन पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त करने का हवाला देते हुए उपस्थित जनसमूह को विश्वास दिलाया कि दोष सिद्ध होने पर पुलिस कर्मी की सेवा समाप्त कर दी जाएगी। गड़बड़ी करने, झूठी अफवाह फैलाने वालों पर भी कार्यवाही की जाएगी। लोकसभा प्रत्याशी अगर शराब और रुपए बांटते है। तो शिकायत करें और आसपास के जनमानस को भी जागरूक करें।

Read More »

एसबीए मेमोरियल स्कूल का वार्षिक उत्सव सम्पन्न

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एस.बी.ए. मेमोरियल एजूकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित फल एन प्ले प्री स्कूल दुर्गा नगर द्वारा प्रथम वार्षिकोत्सव ‘अभिनन्दन’ नाम से फिरोजाबाद क्लब में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. गौरव दुबे प्रिन्सिपल डी.पी.एस. फिरोजाबाद’ एवं विषिष्ट अतिथि श्रीमती कल्पना राजौरिया ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम के दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम में सोसायटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। ‘अभिनन्दन’ प्रथम वार्षिकोत्सव में सरस्वती वंदना का मंचन त्रियांषी गोयल ने किया एवं क्रमषः स्वागत गान, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, पुलवामा पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा आर्मी एक्ट की प्रस्तुति बहुत ही आकर्षक थी। फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप में सान्वी ने सभी धार्मिक लोगों को एक साथ रहने का संदेष दिया, शौर्य ने तोता बनकर, अयांष ने श्रवण कुमार बनकर क्रमषः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान में रहे और सीनियर ग्रुप में षिवन्या ने पैन्सिल बनकर, महिका अग्रवाल ने रक्तदान का संदेष देकर, वान्या गर्ग ने चाँद बनकर क्रमषः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान दिया।

Read More »

नाले में तैरते नजर आये खाने की वस्तु के पैकेट

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी।  नगर के रहना रोड झील की पुलिया के समीप बने नाले में आज सुबह लोगो ने अलग -अलग कम्पनियों के खाने वाली वस्तु के पैकेट तैरते देखे तो विभिन्न प्रकार की चर्चाये होती रही। लेकिन किसी को नही पता चला कि पैकेट कहाॅ से आये थे।  उत्तर क्षेत्र के रहना रोड झील की पुलिया के समीप बने नाले में आज विभिन्न प्रकार के खाने वाली वस्तु के पैकेट तैरते दिखायी दिये। जिनको देखने वालों को हुजूम लग गया। कोई तो कह रहा था कि एक्सपायर हो गये है, कोई कह रहा था, चोर फैंक गये है। किसी ने कुछ तो किसी ने कुछ अनुमान लगाया। लेकिन सुबह से सांय तक एक ही चर्चा रहा कि आखिर कार इतने सारे पैकेट एक साथ कहां से नाले में डाले गये और क्यो डाले गये। लेकिन सांय तक कुछ पता नही चल सका।

Read More »