Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसबीए मेमोरियल स्कूल का वार्षिक उत्सव सम्पन्न

एसबीए मेमोरियल स्कूल का वार्षिक उत्सव सम्पन्न

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एस.बी.ए. मेमोरियल एजूकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित फल एन प्ले प्री स्कूल दुर्गा नगर द्वारा प्रथम वार्षिकोत्सव ‘अभिनन्दन’ नाम से फिरोजाबाद क्लब में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. गौरव दुबे प्रिन्सिपल डी.पी.एस. फिरोजाबाद’ एवं विषिष्ट अतिथि श्रीमती कल्पना राजौरिया ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम के दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम में सोसायटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। ‘अभिनन्दन’ प्रथम वार्षिकोत्सव में सरस्वती वंदना का मंचन त्रियांषी गोयल ने किया एवं क्रमषः स्वागत गान, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, पुलवामा पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा आर्मी एक्ट की प्रस्तुति बहुत ही आकर्षक थी। फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप में सान्वी ने सभी धार्मिक लोगों को एक साथ रहने का संदेष दिया, शौर्य ने तोता बनकर, अयांष ने श्रवण कुमार बनकर क्रमषः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान में रहे और सीनियर ग्रुप में षिवन्या ने पैन्सिल बनकर, महिका अग्रवाल ने रक्तदान का संदेष देकर, वान्या गर्ग ने चाँद बनकर क्रमषः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान दिया। बच्चियों ने नृत्य ‘चंदा ने पूछा तारों से पापा की बेटी’ पर प्रस्तुति दी। इसके उपरान्त छोटे बच्चों की मम्मियों का एक फैषन शो हुआ। जिसमें सभी मम्मियों द्वारा कैटवाॅक किया गया। इस प्रोग्राम में श्रीमती कल्पना राजौरिया द्वारा लकी माॅम ड्राॅ निकाला गया। जिसमें आद्या वर्मा की माॅम षिखा वर्मा रही। करीब दो से ढ़ाई वर्ष के बच्चों द्वारा ‘आँख मारे’ गाने पर नृत्य प्रस्तुति की। मार्च माह में जन्मे वान्या गर्ग, सान्वी, कुन्ज गोयल, दर्ष अग्रवाल का जन्मदिन उत्सव मनाया गया। छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा ‘बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है’ गाने पर प्रस्तुति दी। सबसे सुन्दर एवं प्रेरणादायक एक्ट की प्रस्तुति बच्चियों ने ‘सेव गर्ल चाइल्ड पर’ दी। जिसमें बताया कि बेटियाॅ समाज के लिए कितनी जरूरी हैं। बेटियों बिना संसार अधूरा है। कार्यक्रम उपरान्त सभी बच्चों द्वारा ‘होली उत्सव’ मनाया गया जिसमें राधा कृष्ण की झाँकी के साथ गुलाब के फूलों की होली हुई। जिसमें सभी बच्चों एवं गणमान्य अतिथियों ने गुलाब के पुष्पों द्वारा होली खेलकर आनन्द प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन अंषिका के द्वारा बहुत ही आकर्षण के साथ दिया गया। कार्यक्रम में सभी का स्वागत प्रिसिपल प्रीति जैन द्वारा किया गया। फन एन प्ले स्कूल की प्रगति रिपोर्ट माधव अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत की गई जिसमें उन्होंने वर्ष भर की एक्टिविटी एवं सभी कार्यक्रम का वर्णन विस्तार से दिया। वर्ष भर के कार्यक्रमों के लिए बच्चों को पुरस्कार दिये गये एवं बच्चों की एक्टिविटी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सर्टिफिकेट मुख्य अतिथि एवं विषिष्ट अतिथि द्वारा प्रदान किये गये। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की प्रषंसा की गई एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कल्पना राजौरिया जी द्वारा ब्राण्ड एम्बेसडर स्वीप की जिम्मेदारी होने के कारण उपस्थित सभी को हाथ उठवाकर वोट डालने हेतु शपथ दिलाई। इसके साथ-साथ इन्होंने कहा कि बच्चे ही इस देष की नींव हैं। इनके बिना संसार पूर्ण नहीं है। मुख्य अतिथि डा. गौरव दुबे ‘प्रिंसीपल दिल्ली पब्लिक स्कूल’ द्वारा फन एन प्ले स्कूल के बच्चों की प्रस्तुति पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों के साथ सही दिषा में मेहनत की गई है इतने छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा हर प्रस्तुति में बच्चों के आपस के तालमेल बहुत ही सराहनीय है। इन बच्चों में बड़े होकर कुछ करने का हुनर स्पष्ट दिख रहा है। उन्होंने कहा कि आपके बच्चे आपके जैसे नहीं है उन पर इच्छाओं को ना थोपें। हम सभी बच्चों के लिए ही सब कुछ करते हैं, इसलिए उनको अच्छी षिक्षा देना, प्रोत्साहित करना एवं उनको बहुत सारा प्यार देना हमारा कर्तव्य है। हमें अपने बच्चों के लिए अपने व्यत्तम समय में से कुछ समय अवष्य निकालना चाहिए। क्योंकि 11 साल तक बच्चे का 90 प्रतिषत विकास हो जाता है। इसी समय में हमें बच्चों पर बहुत ध्यान देने की जरूरत होती है। अपनी सोच एवं उद्देष्य के बिना हम बच्चों को अच्छी षिक्षा प्रदान नहीं कर सकते और उन्होंने फन एन प्ले स्कूल के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के समापन में धन्यवाद प्रवीन अग्रवाल ‘सेवा सदन’ संरक्षक फन एन प्ले स्कूल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक, उनके मित्रगण एवं शहर के काफी गणमान्य लोग उपस्थित थे। इसके उपरान्त स्वरुचि भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।