Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के युवा मोर्चा अध्यक्ष बने रोबिन

कार्यकर्ताओ ने किया नवनियुक्त युवा मोर्चा के अध्यक्ष का स्वागत हर्ष
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष रोबिन यादव उर्फ सीटू को बनाया गया। यह जानकारी जिलाध्यक्ष अजीम भाई ने प्रेसवार्ता के दौरान दी है।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष द्वारा जिला युवा मोर्चा की कमान सीटू यादव उर्फ रोबिन यादव को दी गयी। जिसका आज रविवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष होने के नाते अजीम भाई, मीना राजपूत आदि नेताओं द्वारा माला पहनाकर स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया। नवनियुक्त शिवपाल सिंह युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रोबिन उर्फ सीटू यादव ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व द्वारा उनको जो जिम्मेदारी दी गयी है, उस पर वो पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। प्रगतिशील संगठन काफी तेजी के साथ उभर रहा है। जमीनी स्तर से जुड़े लोग इससे जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जिले में युवाओं की नई टीम का गठन किया जाएगा। वार्ता में अमित गुप्ता, प्रशान्त उपाध्याय, राकेश यादव, अलोक कुमार, इ0 राजकूमार यादव लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष, अर्जुन चैधरी, अलोक वर्मा आदि मौजूद रहे।

Read More »

भाई-भाई में विवाद होने पर पति को बचाने आयी पत्नी को लगी गोली, मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना फरिहा क्षेत्र गांव मछरिया में एक महिला की संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत हो गयी। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जाॅच पडताल शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि दो संगे भाईयों में विवाद हो रहा था। बचाव में आने से गोली लग गयी जिससे उसकी मौत हो गयी।
थाना फरिहा के गांव मछरिया निवासी विकास कुमार उसके भाई बसंत कुमार में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। दोनांे भाई आपस में लड रहे थे। उसी दौरान एक भाई ने दूसरे भाई को जान से मारने के लिए हथियार भी निकाल लिये। जिसको देख विकास की पत्नी 30 वर्षीय विवेका देवी अपने पति को बचाने के लिए दौडी उसी दौरान गोली चलने से वह लहु-लुहान होकर जमीन पर गिर गयी।

Read More »

टूर्नामेंट में ब्लूमिंग बड्स शिकोहाबाद एवं कुबेर विद्यापीठ की टीमें ने मारी बाजी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। स्पोट्र्स प्रमोशन फाउंडेशन की तरफ से चल रहे अंडर 15 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट आईवी इंटरनेशनल के मैदान पर खेला गया। जिसमें ब्लूमिंग बड्स शिकोहाबाद एवं कुबेर विद्यापीठ की टीमें ने जीत हासिल की।
अंडी-15 टूर्नामेट में पहली पारी में ब्लूमिंग बड्स शिकोहाबाद एवं पं. दीनदयाल टीम के मध्य खेला गया। मैंच में आईबी की पिं्रसिपल नंदनी यादव ने दोनो ही टीम के कप्तानो के मध्य टांॅस कराया गया। जिसमें ब्लूमिंग बड्स शिकोहाबाद ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ब्लूमिंग बड्स शिकोहाबाद की टीम ने निर्धारित 25 ओवरों में 227 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

Read More »

बीमारी से तंग व्यक्ति ने कसा फंदा, मौत

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर के कच्चा टूंडला निवासी एक व्यक्ति ने बीमारी से तंग आकर खुदकुशी कर ली। रविवार को उसका शव घर के अंदर मफलर के सहारे लटका हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
कच्चा टूंडला निवासी करीब 45 वर्षीय सुशील उर्फ टीटू पुत्र लालाराम लंबे समय से बीमारी से ग्रसित थे। परिवारीजनों ने उनका इलाज करायाा लेकिन इसके बाद भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली। परिजनों के मुताबिक वह मन ही मन परेशान रहने लगे थे। शनिवार रात्रि परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। तभी किसी समय उन्होंने मफलर से फंदा बनाकर पंखे से लटक गए। घटना की जानकारी सुबह जागने पर हुई। जानकारी होने पर आस-पास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। व्यक्ति द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Read More »

अवैध रूप से लायी जा रही 1200 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

थाना उत्तर पुलिस को मिली सफलता
बिक्री हेतु लिये गये 195000 रूपये की बरामदगी भी मिली
तीन अभियुक्तो को मय ट्रक के साथ किया गिरफ्तार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद मे अपराधियो एवं शराब तस्करो के विरूद्ध एसएसपी सचिन्द्र पटेल द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी सिटी राजेश कुमार के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर संजय सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार दुबे द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अपने हमराही पुलिस बल के साथ प्रातः करीब साढ़े चार बजे मोहाली पंजाब से फर्जी कागजात तैयार कर तस्करी हेतु ले जा रही 1200 पैटी अंग्रेजी शराब अवैध तस्करी व बिक्री में लिप्त तीन अभियुक्तगण को ट्रक सहित गिरफ्तार करते हुये उनके कब्जे से उक्त शराब की अवैध बिक्री हेतु जब्त किये गये 195000 रूपये बरामद किये।

Read More »

अभी तक 10.87 लाख आवास ऐसे पात्र परिवारों को कराये जा चुके स्वीकृत: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय

ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले 11.71 लाख आवास विहीन/कच्चे आवासों में निवास करने वाले परिवारों को आगामी 31 मार्च, 2019 तक पक्का आवास उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायी जायें: मुख्य सचिव
विगत वित्तीय वर्ष 2017-18 में 7.71 लाख आवास पूर्ण कर आवास निर्माण में सम्पूर्ण भारत में उत्तर प्रदेश ने प्रथम स्थान प्राप्त करने की कायम मिसाल को प्रत्येक दशा में बरकरार रखने हेतु विभागीय अधिकारी कोई कोर-कसर न उठा रखें: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले 11.71 लाख आवास विहीन/कच्चे आवासों में निवास करने वाले परिवारों को आगामी 31 मार्च, 2019 तक पक्का आवास उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायी जायें। उन्होंने कहा कि विगत 02 नवम्बर, 2018 तक 10.87 लाख आवास ऐसे पात्र परिवारों को स्वीकृत कराये जा चुके हैं, लक्ष्य के अनुसार अवशेष पात्र परिवारों को भी आवास उपलब्ध कराने हेतु कार्यों में और अधिक तेजी लायी जाये। उन्होंने कहा कि विगत वित्तीय वर्ष 2017-18 में 7.71 लाख आवास पूर्ण कर आवास निर्माण में सम्पूर्ण भारत में उत्तर प्रदेश ने प्रथम स्थान प्राप्त करने की जो एक मिसाल कायम की है, उसको प्रत्येक दशा में बरकरार रखने हेतु विभागीय अधिकारी कोई कोर-कसर न उठा रखें। उन्होंने कहा कि एक वर्ष में इतनी बड़ी संख्या में आवासों का निर्माण पूर्व में कभी नहीं हुआ। भारत सरकार ने भी इस अभूतपूर्व प्रगति की सराहना की गयी है तथा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में उत्कृष्ट कार्य के लिये उत्तर प्रदेश को पुरस्कृत भी किया गया है।

Read More »

उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले 14 हस्तियों को सम्मानित किया जायेगाः डाॅ0 सुभाष भल्ला

27 नवम्बर को गोमती नगर स्थित अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध संस्थान विपिन खण्ड में आयोजित भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश का नाम रौशन करने वाले 14 विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित करने का आयोजित होगा भव्य कार्यक्रमः डाॅ0 सुभाष भल्ला
शिक्षा, चिकित्सा, समाज सेवा, शासकीय सेवा के साथ.साथ संगीत एवं कला के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान करने वाले विभूतियों को विगत कई वर्षों से एवार्ड काउन्सिल आॅफ इण्डिया द्वारा एवार्ड प्रदान कर किया जाता है सम्मानितः चेयरमैन ट्रस्टी
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। आगामी 27 नवम्बर को सायं 05 बजे गोमती नगर स्थित अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध संस्थान विपिन खण्ड में आयोजित भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश का नाम रौशन करने वाले विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित करने का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम पंजीकृत सामाजिक ट्रस्ट एवार्ड काउन्सिल आॅफ इण्डिया एवं सामाजिक संस्था उ0प्र0 एवार्ड सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कराया जा रहा है। जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण व उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को एवार्ड काउन्सिल आॅफ इण्डिया द्वारा एवार्ड प्रदान कर विगत वर्षों से सम्मानित कर रहा है।

Read More »

बिजली प्लांट के चौकीदार की हत्या

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा के वैदपुराक्षेत्र के छिमारा गांव में लगे बिजली प्लांट के चौकीदार की हत्या हुई घटनास्थल पर चौकीदार के हाथ पैर बाधने के बाद में गला दबाकर की गई थी हत्या, घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी, सीओ निर्मल चंद विष्ट सहित थाने का फोर्स घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस जांच में जुटी पुलिस ने शक के आधार पर चौकीदार के मौसी के लड़के शिशुपाल को लिया हिरासत में शिशुपाल से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुरानी रंजिश के चलते चौकीदार की मौत।

इस पूरी घटना क्रम पर एसएसपी का कहना है कि पुलिस के घटनास्थल में पहुंचने के बाद देखा गया कि मृतक के हाथ, पैर बंधे हुए थे और वह पेट के बल पड़ा हुआ था लेकिन वहां पर कोई भी सामान चोरी नहीं हुआ इस घटना को देखते हुए लगता है कि किसी पुरानी रंजिश के कारण इस हत्या को अंजाम दिया गया है। मृतक के परिजनों द्वारा अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध तहरीर दी गई है। जिसमें पुलिस को कुछ सुराग में मिले हैं और यह भी पता चला है कि मृतक सीआरपीएफ का बर्खास्त सिफाही है। जो लगभग 3 महीने से यहां पर नौकरी कर रहा था जल्दी पुलिस मामले की जांच कर के घटना का खुलासा करेगी।

Read More »

फिरोजाबाद में फिल्मी अंदाज में रोका गया तथाकथित बाल विवाह

बाल कल्याण अधिकारी अपर्णा कुलश्रेष्ठ में विवाह स्थल पर पहुंचकर रोका विवाह
लड़की के पिता की शिकायत पर डीएम के आदेशानुसार की गई कार्रवाई
प्रजापति व्यापार सेवा समिति करा रही थी संयुक्त विवाह समारोह
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। फिरोजाबाद में आज एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां प्रजापति व्यापार सेवा समिति द्वारा कराए जा रहे एक सामूहिक विवाह समारोह में एक जोड़ा नाबालिक बताया गया और डीएम द्वारा आदेश देने पर मौके पर बाल कल्याण अधिकारी अपर्णा कुलश्रेष्ठ ने पहुंचकर पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए लड़की और लड़के दोनों का मेडिकल करने के लिए बात कही है।

दरअसल पूरा मामला यह है कि (लड़की) के पिता ने डीएम को शिकायत करते हुए यह आरोप लगाया कि उस उसकी बेटी नाबालिक है और उसका विवाह किया जा रहा है जिस पर कार्रवाई करते हुए यह कदम उठाया गया। लड़की का विवाह रविंद्र प्रजापति पुत्र सुरेश प्रजापति निवासी नगला जमान जलेसर एटा से किया जा रहा था।

Read More »

आरसीसी नाला निर्माण न होने पर ग्रामीणों ने रुकवाया काम

नाला निर्माण की मांग को लेकर 39वें दिन भी जारी रहा अनशन
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। ग्राम पंचायत रूधऊ मुस्तकिल के भक्ति गढ़ी रोड नई आबादी मार्ग पर जलभराव की समस्या को लेकर प्रशासन ने नाला निर्माण का कार्य शुरू कराया लेकिन शनिवार को उसे ग्रामीणों ने रुकवा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि आरसीसी की जगह ईंटों से नाला निर्माण कराया जा रहा है। ऐसे में काम कर रहे मजदूर बीच में ही चले गए। खुदाई होने की वजह से आवागमन में परेशानी हो रही है।
पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना में शामिल ग्राम पंचायत रूधऊ मुस्तकिल में ग्रामीणों की मांग है कि नाला निर्माण कराया जाए। जिससे जलभराव की समस्या से निजात मिल सके। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत द्वारा नाला निर्माण का कार्य प्रारंभ करा दिया गया।

Read More »