Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिवहरे गारर्मेन्टस पर आयकर विभाग की चौथे दिन भी रही पैनी नजर

शिवहरे गारर्मेन्टस पर आयकर विभाग की चौथे दिन भी रही पैनी नजर

प्रतिष्ठान स्वामी ने व्यापारी नेताओं के साथ किया हंगामा पुलिस फोर्स तैनात
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के शास्त्री मार्केट स्थित शिवहरे गारमेन्टस की दुकान पर चार दिन से आयकर विभाग की टीम डेरा जमाये हुूए है। आज आयकर विभाग की टीम पर दुकान स्वामी ने उत्पीडन करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी नगर संजय वर्मा के साथ कई थानों का फोर्स मौके पर पहुच गया। तब जाकर मामले को शान्त कराया गया।
थाना उत्तर क्षेत्र शास्त्री मार्केट स्थित शिवहरे गारर्मेन्टस पर विगत चार दिन पूर्व आयकर विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही की गयी थी। जिसमें काफी कमियां नजर आनने पर विभाग के लोगो ने कार्यवाही करने की बात कही। तीन दिन से कार्यवाही के साथ गारर्मेन्टस के लेखा-जोखा को देख जा रहा था। आज पुनः जांच के दौरान कुछ लोगो ने आयकर विभाग की टीम पर कार्यवाही के नाम पर उत्पीडन करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। इतना ही नही शिवहरे गारर्मेन्टस् की एडवाजर उज्जवल गुप्ता सुशील कुमार शिवहरे, ने व्यापारी नेता सुनील अग्रवाल के साथ आसिम को बताया कि हम लोगो को बाहर नही निकलने दिया जा रहा है। दैनिक क्रिया करने के लिए भी काफी परेशान है। आयकर विभाग के लोगो ने व्यापारियों द्वारा हंगामा करने की शिकायत पर क्षेत्राधिकारी संजयवर्मा के साथ थाना उत्तर प्रभारी सतेन्द्र सिंह राधव, दक्षिण प्रभारी सुनील कुमार के साथ थाना रामगढ़ महिला थाने का फोर्स भी प्रतिष्ठान पर पहुच गया। मार्केंट पर पुलिस बल को देख हर कोई अपनी दुकान से घटना की जानकारी लेने में जुट गया।