Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

अखिल भारतीय मौर्य महासभा की नवीन कार्यकारिणी गठित, सौपी जिम्मेदारी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अखिल भारतीय मौर्य महासभा की एक मासिक बैठक प्रदेश महासचिव त्रिलोक चंद कुशवाहा के निवास पर सम्पन्न हुई। जिसमे नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।
बैठक का शुभारम्भ महासभा पदाधिकारियों द्वारा गौतम बुद्ध एवं सम्राट अशोक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। बैठक में समाज की आर्थिक स्थिति पर विचार एवं समाज की राजनीति में भागीदारी को लेकर चर्चा हुई। अखिल भारतीय मौर्य महासभा फिरोजाबाद की कार्यकारिणी का गठन प्रदेश प्रभारी बलराम मौर्या, प्रदेश अध्यक्ष संदीप सैनी, प्रदेश महासचिव त्रिलोक चंद कुशवाहा की सहमति पर कियाा गया।

Read More »

बम भोला समिति जागेश्वर मन्दिर में बिठूर से गंगा जल भरकर शिवलिंग का जलाभिषेक करेंगे

शिवली कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। विगत वर्षों की भांति चतुर्थ विशाल कांवर यात्रा माँ अथैया देवी प्रांगण से बिठूर से गंगा जल भरकर बाबा जागेश्वर मंदिर में जलाभिषेक किया जायेगा। बम भोला समिति ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूम धाम के साथ बाबा भोले नाथ के दरबार जागेश्वर मन्दिर में बिठूर से गंगा जल भरकर शिवलिंग का जलाभिषेक करेंगे। सैकड़ो श्रद्धालु नाच गाना करते हुए। गंगा जल भरने के लिये बिठूर जाते है गंगा जल भरने के बाद लगभग 35 किलोमीटर पैदल यात्रा करने के बाद बाबा भोले के दरबार मे आकर जल चढ़ाते है। शिवली नगरी नाम बाबा जागेश्वर के शिवलिंग के नाम पर कस्बे का नाम शिवली पड़ा। कावरिया कांवर जागेश्वर मन्दिर में चढ़ाते है। सावन माह के आखिरी सोमवार को प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं में यह उत्साह देखा जाता है। सावन में भगवान शिव की आराधना कर भगवान भोलेनाथ से मनोकामना पूरी होने की आश में सभी भक्त बड़ी आस्था के साथ पूजा अर्चना करते है। बम भोला समिति के सदस्य रामजी, अवस्थी, मोनू, हरदेश, सुरेन्द्र यादव, रवी, विनय शर्मा, रिशु, हर्षित, शुभम, चारु, चंदन, अभय, अनुराग, कमलेश आदि लोग मौजूद रहेंगे।

Read More »

प्राचीन जागेश्वर मंदिर के शिवलिंग की वजह से कस्बे का नाम पड़ा शिवली

शिवली कानपूर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली क्षेत्र के पांडव नदी के समीप स्थित प्राचीन जागेश्वर मंदिर इसी शिवलिंग की वजह से कस्बे का नाम पड़ा शिवली। इसी मंदिर में विराजमान है अवढर दानी भोलेबाबा शिवलिंग जिसके बारे में मान्यता है की वह स्वयं धरती से प्रकट हुए है। बताते चले की प्राचीन समय में बंजारों की एक गाय टीले पर एक जगह दूध गिराने लगती थी । चरवाहों को शंका होने पर उन लोगो ने यहाँ खुदाई करवाई तो यहाँ शिवलिंग पाई गयी।
18वीं शताब्दी में शिव जी के परमभक्त देवनाथ दुबे ने मंदिर और तालाब का निर्माण करवाया था। अव यहाँ पर कई देवी देवताओ के मंदिर स्थापित हो चुके है। मंदिर के बारे में मान्यता है की यह भोले बाबा का सच्चा दरबार है। यहाँ श्रद्धालुवो का हुजूम लगा रहता है।
यहाँ के श्राद्धलुओ का मानना है की जो बाबा भोलेनाथ से सच्चे दिल से मन्नत मागता है बाबा उसे पूरा करते है। सावन में हजारों की संख्या में दूर दराज के क्षेत्रों से यंहा महादेव के दर्शनों को श्रद्धालु पँहुचते है मान्यता है कि जागेश्वर मन्दिर के शिवलिंग का दूसरा छोर पाताल से जुड़ा है शिवलिंग के अभिषेक से सुख सम्रद्धि की प्राप्ति होती है। मंदिर के पुजारी राकेश ने बताया मन्दिर में प्रतिवर्षो की भांति इस बार भी रक्षाबंधन के दिन व बाबा भोले का श्रंगार कर मन्दिर को सझाया जाता है। रात में भजन कीर्तन व जागरण का कार्यक्रम किया जाता है इसमें कलाकार भगवान के भेषभूषा में कार्यक्रम करते है। ये देखने के लिये दूरदराज से काफी लोगों का जमावड़ा लगता है। मंदिर परिसर के कार्यकर्ता सभी आये हुए श्रद्धालु के बैठने की व्यवस्था करते है। भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चना करने के बाद प्रसाद वितरण किया जाता है उसके बाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसे सभी श्रथालु शांति के साथ सभी कार्यक्रम का लुत्फ उठाते है।

Read More »

अटल जी के निधन पर नगर पंचायत शिवली कार्यालय में शोक सभा का आयोजन

शिवली कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। भारत में प्रखर वक्ता महान कवि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के निधन पर सोमवार को नगर पंचायत शिवली कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया जाएगा। शोक सभा के आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश कुमार उर्फ मुन्नू शुक्ला ने बताया कि सोमवार को शाम चार बजे आयोजित होने वाली शोक सभा में क्षेत्रीय भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले एवं कई भाजपा नेता मौजूद रहेंगे चेयरमैन शिवली कस्बा एवं क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वह लोग अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर महान राष्ट्र नायक को श्रद्धांजलि अर्पित करें।

Read More »

डाई पीने की अफवाह फैला कर युवक ने घरवालों को किया परेशान

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम बंम्बुराहा में युवक ने डाई पीने की अफवाह फैला दी ,जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया घरवाले युवक को लादकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां जांच के बाद उसे छुट्टी दे दी गई प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम बबुरांहा निवासी रमेश सैनी का पुत्र कुछ दिनों से घरवालों से नाराज चल रहा था। आज दोपहर दीपक सैनी ने कमरा अंदर से बंद कर पूरी ढाई पीने की बात फैला दी इस खबर से ग्रामीण व घर वाले परेशान हो गए आनन-फानन कमरे का दरवाजा तोड़कर दीपक को बाहर निकाला गया और उसे घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां जांच के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Read More »

घाटमपुर बार एसोसिएशन में हुए 6 नामांकन

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय बार एसोसिएशन घाटमपुर कानपुर नगर के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट श्याम बाबू सचान एवं एडवोकेट संतोष कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री पद के लिए एडवोकेट शिव सिंह परमार संयुक्त मंत्री प्रशासन पद हेतु एडवोकेट योगेंद्र सिंह कुशवाहा मंत्री पद हेतु एडवोकेट सूर्य प्रताप मानसिंह व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु एडवोकेट राम मनोहर मिश्रा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट जगपाल सिंह एडवोकेट सत्यनारायण शर्मा एवं एडवोकेट नवीन कमल द्वारा दी गई है।

Read More »

मार्ग दुर्घटना में युवक की कुचलने से मौत

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम घुरउपुर निवासी हरपाल का पुत्र अरविंद उर्फ रामबहादुर 26 वर्ष आज अपराहन बाल कटवाने सजेती कस्बे आया था। सजेती पेट्रोल पंप के पास कानपुर की ओर जा रहे ट्रक ने अरविंद को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।

Read More »

पानी भरने के विवाद में दबंगों ने पीड़ितों को पीटा

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम निविया खेड़ा में आज सुबह हैंडपंप में पानी भरने को लेकर दबंगों ने महिला व युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष ने सजेती थाना में लिखित शिकायत की है। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम निविया खेरा निवासी मोहम्मद अख्तर की पत्नी शबनम ने सजेती थाना पुलिस को बताया कि आज सुबह मेरी देवरानी रेशमा दरवाजे पर लगे हैंडपंप में पानी भर रही थी। इसी दौरान पहुंची पड़ोसी यासीन की पत्नी ने उसकी बाल्टी उठाकर फेंक दी और जबरन पानी भरने लगी विरोध पर यासीन अरमान नसीम नत्थू व उसके चार रिश्तेदारों ने हमला बोलकर रेशमा शबनम व न नसरूल अमीन को जमकर पीटा जिससे तीनों को चोटें आई हैं। शबनम के गाल में दांतो से काट लेने से उसका चेहरा लहूलुहान हो गया। पीड़ितों की शिकायत पर सजेती पुलिस में शिकायत दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए घाटमपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा है।

Read More »

होम्योपैथिक अस्पताल में दवा की बिक्री

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। केंद्र व प्रदेश सरकार चाहे जितने बड़े-बड़े दावे कर ले लेकिन भ्रष्टाचार कहीं से रुकता नजर नहीं आ रहा है। जिसके शिकार सेवानिवृत्त समाज कल्याण अधिकारी श्रीराम संखवार ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर शिकायत की है। प्राप्त विवरण के अनुसार पूर्व समाज कल्याण अधिकारी राम संखवार ने बताया कि आज वह अपने नाती का इलाज कराने राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल घाटमपुर गया था। जहां पर्ची बनवाई उससे ₹10 वसूले गए वही डॉक्टर ने दवा के लिए ढाई सौ रुपए मांगे पीड़ित का आरोप है कि उसने कहा कि दवा हमें लिख दो हम मेडिकल स्टोर से ले लेंगे इस बात से नाराज अस्पताल कर्मियों ने उसे अस्पताल के बाहर कर दिया। पीड़ित सेवानिवृत्त समाज कल्याण अधिकारी श्री राम ने प्रदेश सरकार से जांच के बाद कार्यवाही की मांग की है।

Read More »

मैजिक की टक्कर से बीमार युवक की मौत

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बुखार की दवा लेने जा रहे युवक को अनियंत्रित मैजिक ने टक्कर मार दी युवक को अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त विवरण के अनुसार कस्बे के मोहल्ला पचखुरा निवासी नसीर अहमद का पुत्र नौशाद 18 वर्ष कई दिनों से बुखार से पीड़ित चल रहा था। आज अपराहन नौशाद डॉक्टर से दवा लेने क्लीनिक जा रहा था। कस्बे के मूसा नगर रोड स्थित तीन नंबर ठेके के नजदीक डग्गामार मैजिक वैन ने बैक करने के दौरान नौशाद के टक्कर मार दी घायल नौशाद को लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया मृतक सिलाई का कार्य करके परिवार चलाता था।

Read More »