Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

पत्रकार सम्मेलन में 4 जुलाई को सम्मिलित होंगे जनपद के प्रभारी मंत्री

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा 4 जुलाई को दोपहर 12ः30 बजे विकास भवन सभागार, मुख्यालय माती, कानपुर देहात में इण्डियन मीडिया जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा मण्डलीय पत्रकार सम्मेलन समारोह में सम्मलित होगे। महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, एसपी राधेश्याम, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह आदि अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण भी भाग लेंगे। यह जानकारी जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दी है।

Read More »

बृहद रोजगार मेला आगरा, कानपुर एवं अलीगढ़ मंडल में 5 जुलाई को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। टूरिज्म एवं होस्पिटेलिटी सेक्टर स्किल काउन्सिल के सहयोग से 5 जुलाई को आगरा, कानपुर एवं अलीगढ़ मंडल हेतु बृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेला का आयोजन प्रातः 10 बजे से आनंद इंजीनियरिंग कालेज, कीथम, आगरा में किया जायेगा। मेला में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक व्यक्ति जिला सेवायोजन कार्यालय, माती एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन कार्यालय माती, कानपुर देहात दूरभाष 7991200204/205 में अपना पंजीकरण करा सकते है। रोजगार मेले में पांचवी पास से लेकर उच्च शिक्षा उत्तीर्ण व्यक्तियों के रोजगार की संभावनाये है। इच्छुक व्यक्ति सीधे भी उक्त रोजगार मेले में भाग ले सकते है। यह जानकारी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोगनीपुर प्रधानाचार्य ज्योति किरन टोप्पो ने दी है।

Read More »

जनपदीय अधिकारी शिकायतों को गंभीरता व समयवद्ध तरीके से करें निस्तारण: सीडीओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने तहसील अकबरपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनकर समस्यों, शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त समयवद्ध तरीके से निराकरण के निर्देश दिये। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्या को सुनते हुए मुख्य विकास अधिकारी व पुलिस अधीक्षक राधेश्याम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस को गंभीरता से लेकर तथा प्राप्त फरियादियों की समस्याओं को तत्काल निस्तारण रूचि लेकर गंभीरता से करना सुनिश्चित करे। उच्च अधिकारियों द्वारा लगभग 50 से अधिक फरियादियों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुना।

Read More »

लेखपालों की हड़ताल पर लगा 06 माह के लिये प्रतिबंध

हड़ताल पर जाने वाले कर्मियों के विरुद्ध एस्मा के तहत
होगी कड़ी कार्रवाईः अपर मुख्य सचिव, राजस्व
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश की जनता के हितों एवं प्रदत्त अत्यावश्यक सेवाओं को उपलब्ध कराने में हड़ताल से उत्पन्न हो रही बाधाओं को दृष्टिगत रखते हुये राजस्व लेखपालों की हड़ताल में आगामी 06 माह के लिये प्रतिबंध लगाते हुये हड़ताल पर जाने वाले कर्मियों के विरुद्ध एस्मा के तहत कार्रवाई कराने के निर्देश दिये गये हैं।
उत्तर प्रदेश अत्यावश्यक सेवाओं का अनुरक्षण अधिनियम, 1966 (उ0प्र0 अधिनियम संख्या-30 का सन् 1966) की धारा-03 की उपधारा-01 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुये आगामी 06 माह की अवधि के लिये राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश के लेखपाल सेवा में हड़ताल को निषिद्ध करने के आदेश निर्गत कर दिये गये हैं।

Read More »

नशेबाज ने चौकीदार की पत्नी से की मारपीट

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। रेवना पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम दुरौली में नशेबाज ने घर में घुसकर चौकीदार की पत्नी व भाई संदीप को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ितों ने चौकीदार के साथ कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी है। चौकीदार ने बताया कि आज दोपहर मेरा भाई संदीप दरवाजे पर खड़ा था। तभी पड़ोसी मोनू उसे नशे में आकर गाली गलौज करने लगा विरोध पर मोनू ने उसे खदेड़कर घर के अंदर घुसकर पीटा बचाने आई मेरी पत्नी को भी हमलावर ने मारपीट कर घायल कर दिया है।

Read More »

भाजपा मंडल अध्यक्ष की पड़ोसी ने की लात-घूंसों से पिटाई

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। ग्राम परास निवासी भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र त्रिवेदी ने अपने पड़ोसी पर रात भर घर मे बन्द कर मारपीट करने की शिकायत स्थानीय कोतवाली में दर्ज कराई है। भाजपा नेता का कहना है कि गांव के बबलू तिवारी, बीनू तिवारी, आदीप तिवारी उससे रंजीत रखते हैं और बीती रात वह अपने भाई की दुकान पर जा रहा था तीनो लोग उसे अपने घर पर बहाने से बुला ले गए और घर में बंद कर उसे रात भर लात घूसों से मारते पीटते रहे। पुलिस ने भाजपा नेता की शिकायत दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।

Read More »

नशेबाज ने मारपीट कर ग्रामीण को किया घायल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। पतारा पुलिस चौकी क्षेत्र के पड़ी लालपुर गांव में शराब पीने के बाद युवक आपस में लड़ गए एक युवक ने पुलिस से मारपीट की शिकायत की है। प्राप्त विवरण के अनुसार पड़ली लालपुर गांव निवासी शिव प्रसाद कश्यप ने स्थानीय पुलिस ने बताया कि आज सुबह करीब 10ः00 बजे वह अपने खेतों की ओर कृषि कार से जा रहा था झाल की पुलिया के पास कुछ युवक आपस में शराब पीकर लड़ रहे थे जिसे उसने टोक कर न लड़ने की हिदायत दी जिससे नाराज युवकों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और पत्थर मारकर सर फोड़ दिया। दूसरी घटना साढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम बौहार निवासी शिव शंकर की पत्नी के साथ घटी पीड़िता हेमलता ने पुलिस को बताया कि उसके पति दुर्घटना के कारण घर पर लेटे रहते हैं बीती शाम वह अपने मक्का के खेत की देखभाल करने गई थी जहां गांव की सपना और उसकी चचेरी बहन उसके मक्का के खेत में शौच कर रही थी मना करने पर उन लोगों ने अपनी दादी व भाई पिंटू को बुला लिया और डंडे से हमला कर हेमलता को मारपीट कर घायल कर दिया और मकई की फसल भी उखाड़ कर उजाड़ दी है। पीड़िता की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।

Read More »

कस्साबान में उर्स का समापन

सासनी, जन सामना संवाददाता। मोहल्ला कस्साबान में स्थित बाबा महबूब शाह की मजार पर लगे दो दिवसीय उर्स का सोमवार को समापन हो गया। इस दौरान मीलाद-ए-शरीफ के साथ दूर दराज से आए कब्बालों ने बाबा की शान में कब्बालियां पेश की। दो दिन तक चले उर्स में दूर दराज से आए अकीकतमंदों ने मुल्क और कौम की सलामती की दुआ मांगी। उर्स में नात-ए-पाक, नमाज, मीलाद-ए-शरीफ, आदि के साथ कब्बालियों का प्रोग्राम किया गया। जिसमें तमाम अकीकतमंदों के साथ शहरी व ग्रामीण लोगों ने शिरकत की। यहां आकर नमाजियों ने नमाज अताकर मुल्क और कौम की सलामती की दुआ की। तो अन्य लोगों ने भी सुख शांति शौहार्द की कामना करते हुए चादर पोशी की। इस दौरान बाबा के मुरीद निजाम बरकाती, आसिफ बरकाती, मौसिम बरकामी, उस्मान साजिद, जीशान, कासिम, इकराम, इरफान, फैजाल, चांदबाबू, सोइक, मास्टर कल्लू हसन, सोहिल, जावेद, हनीफ संदली, राशिद, निजाम, रवी कुरैशी, अकील, साबिर, आदि का विशेष सहयोग रहा।

Read More »

रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारियों की बैठक मंगलवार को

सासनी, जन सामना संवाददाता।  रोडवेज कर्मचारी (सेवानिवृत) वेलफेयर एसोसियेशन प्रधान कार्यालय भैसाली बस स्टैंड मेरठ के बैनरतले सेवानिवृत कर्मचारियो की आवश्यक बैठक 3 जुलाई दिन मंगलवार को अलीगढ पुराना बस स्टैंड के निकट गांधी पार्क में होगी। यह जानकारी देते हुए निवेदक क्षेत्रीय मंत्री गजेन्द्र पाल सिंह की ओर से एसोसियेशन के प्रांतीय अध्यक्ष संत कुमार गौड ने बताया कि मंगलवार को होने वाली बैठक में कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के साथ पेंशन, डीए ऐरियर, छटवां वेतन, आदि समस्याओं के संवध और उनके निराकरण के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा। श्री गौड ने बैठक में अधिक से अधिक कर्मचारियों से एकत्र होने की अपील की है।

Read More »

आपसी कहासुनी में हुई मारपीट

सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला पतुआ में आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड गये। जिनमें जमकर लात घूंसे चले। बीच वचाव में एक युवती घायल हो गई। जिसका उपचार सीएचसी में कराया है। पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। सोमवार को कोतवाली में प्रेषित तहरीर में गांव नगला पतुआ निवासी विनोद कुमार पुत्र रनवीर ने कहा है कि वह इतवार की शाम अपने घर को जा रहा था। तो नामजदों ने अकारण उसे पकड लिया और उसके साथ अभद्रता करते हुूए मारपीट करने लगे। इस पर उसकी बहन सीमा बीच बचाव करने आई तो नामजदों ने उसे भी पकड लिया और उसके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिससे उसके सिर में चोट आ गई। शोर शराबा सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गये। जिन्हें देखकर नामजद भाग गये। पीडित विनोद में करतार सिंह, करूआ, कुसुमा, सनी को नामजद किया है।

Read More »