फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय जनता पार्टी जिला फ़िरोज़ाबाद की एक महत्वपूर्ण बैठक दादा रामनाथ रिसोर्ट जसराना मे सम्पन्न हुई। जिसमें सभी जिला पदाधिकारी पूर्व व वर्तमान, मंडलों के अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष, सभी मोर्चा, प्रकोष्ठों के मंडल अध्यक्ष व जिला के पदाधिकारियों व वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह लोधी ने कहा कि हर बूथ पर 50 नए सदस्यों को बनाने का लक्ष्य पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिया गया है और बूथ समितियों के पुनः गठन 30 अक्टूबर तक हर हाल में किया जाना है। साथ ही कहा कि केंद्र सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना है। उन्होंने कहा हर हाल में पार्टी आने वाले लोकसभा चुनावों में फिर से पार्टी का परचम फहराने का कार्य हम सभी निष्ठाभान कार्यकर्ताओं को करना है। बैठक में विधानसभा जसराना के प्रभारी सुबोध यादव ने कहा कि हर हाल में जसराना विधानसभा में हर बूथ पर पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य हम सब लोगो को कार्य करना है और पार्टी द्वारा सभी निर्धारित कार्यक्रमो को तय समय पर कर पार्टी को मजबूती प्रदान करे और लक्ष्य 2019 में फिर से हुआ विकास और बढ़ा विश्वास पर सबका साथ सबके विकास पर विजश्री प्राप्त करनी है। इस दौरान प्रमुख रूप से विधानसभा संयोजक केके शर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजीव याद, जिलामहामंत्री राजीव गुप्ता, आर डी चैहान, जसराना विस्तारक प्रियव्रत आर्य, अमित गुप्ता लोकसभा मीडिया प्रभारी, गोपाल कृष्ण जिला संयोजक आईटी विभाग, टीकम सिंह राजपूत, पूरन सिंह लोधी, राजेश लोधी, सुरेंद्र सावन झा, कुलदीप तिवारी, राजेश चैहान, प्रीती राजपूत, भगीरथ लोधी, पंकज शर्मा, राहुल यादव, कमलेश मिश्रा, सुरेश कठेरिया, डॉ एसपी सिंह आदि मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार जनता तक पहुंचाए-मानवेन्द्र प्रताप लोधी