Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

ब्लॉक अधिकारियों के उदासीन रवैये के चलते महिला फरियादी परेशान

ऊंचाहार, रायबरेली। छह माह पूर्व खंड विकास अधिकारी ऊंचाहार के स्थानांतरण के बाद ब्लॉक में स्थाई रूप से किसी बीडीओ की तैनाती नहीं है। जिसके बाद मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिले के डीसी मनरेगा जीपी कुशवाहा को ब्लॉक का प्रभार दिया गया। वहीं प्रभारी बीडीओ के प्रतिदिन ब्लॉक ना आने की वजह से अधिकारी बेलगाम हो गए । खामियाजा नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के फरियादी परेशान हो रहे । गायत्री नगर निवासी दीपना जायसवाल के पति अमन जायसवाल की अगस्त माह में 21 तारीख को मार्ग दुर्घटना में पट्टी रहस कैथवल ग्राम पंचायत के अंतर्गत मौत हो गई थी। आरोप है कि ऑनलाइन आवेदन के बावजूद भी पट्टी रहस कैथवल ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा महिला के पति का मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा। जिसको लेकर वह दो महीने से अधिक समय से ब्लॉक कार्यालय के लगातार चक्कर लगा रही ।

Read More »

माध्यमिक शिक्षा विभाग की मंडलीय प्रतियोगिता का डीएम ने किया शुभारंभ

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आज पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित 66वीं मण्डलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को खेलकूद के लिए जरूर प्रोत्साहित करना चाहिए। ऐसी प्रतियोगिताओं से जहां बच्चों की प्रतिभा निकलकर आती है तो वही उनका सर्वांगीण विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं हैं, बल्कि वे एक खिलाड़ी को कई चीजें सिखाते हैं जो उसे जीवन में एक बेहतर इंसान बनने में मदद करते हैं। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि खेल एक खिलाड़ी को जीवन के वैकल्पिक चरणों में सफलता और विफलता को साझा करने, सामूहिक रूप से एक समस्या से निपटने, महत्वपूर्ण स्थितियों में एक दूसरे की मदद करने की कला सिखाते हैं। यह उनके नेतृत्व और टीम के काम करने के गुणों को भी बढ़ाता है।
मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने कहा कि खेल एक व्यक्ति के दिमाग को स्वस्थ और सक्रिय रखने में मदद करते हैं। जिसके कारण उनकी नकारात्मक ऊर्जा चली जाती है और सकारात्मक ऊर्जा हर जगह फैल जाती है। यह लोगों को मजबूत, आत्मविश्वास और कुशल बनाता है और इसके मानसिक और शारीरिक विकास और चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए जिला क्रीड़ा सचिव अजय सिंह चंदेल ने बताया कि इसमें लखनऊ मंडल के समस्त जनपदों से लगभग 625 प्रतिभागी भाग कर रहे हैं तथा साथ में उनके लगभग 90 शारीरिक शिक्षक टीम कोच मैनेजर के रूप में भी इस प्रतियोगिता में शिरकत कर रहे हैं।

Read More »

भारतीय रिजर्व बैंक ने चलाया जागरूकता अभियान

बागपत, जन सामना संवाददाता। भारतीय रिज़र्व बैंक के द्वारा माह नंवबर 2022 में राष्ट्रव्यापी व्यापक जागरूकता कार्यक्रम के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज ग्राम नंगला रवा, केनरा बैंक फतेपुर पुट्ठी तथा राजकीय हाई स्कूल फतेहपुर पुट्ठी में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा निर्देशित जागरूकता कार्यक्रम किया गया, जिसमें राजेश पंत एलडीडीएम बागपत द्वारा राष्ट्रीय व्यापी व्यापक जागरूकता कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि कोई भी खाता धारक अपने बैंक खाते से संबंधित पासवर्ड, ओटीपी एवं खाते से संबंधित किसी भी प्रकार जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति को न दे। इससे धोखाधड़ी भी हो सकती है। यदि किसी व्यक्ति की बैंक से संबंधित किसी शिकायत का समाधान 30 दिनों के अंदर नही हो पाये तो वह व्यक्ति भारतीय रिज़र्व बैंक के बैंकिंग लोकपाल के पास अपनी शिकायत कर सकते है।

Read More »

राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका सम्मानित

बागपत। बिनौली क्षेत्र के रंछाड़ गांव की केनरा बैंक शाखा में गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त अध्यापिका कविता सिंह को सम्मानित किया गया।
प्राथमिक विद्यालय बिनौली न. एक की प्रधानाध्यापक कविता सिंह को पिछले दिनों बेहतर शिक्षण कार्यों के लिए राज्यपाल पुरस्कार मिला था। केनरा बैंक शाखा में हुए कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक संजीव कुमार तोमर ने कहा कि युवा पीढ़ी को तराशने में शिक्षक की महती भूमिका होती है। कविता सिंह जैसे शिक्षक हम सबके प्रेरणा स्रोत हैं। दूसरे शिक्षकों को भी उनसे सीख लेकर अपने विद्यालय में बेहतर शिक्षण कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर शिक्षिका को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। समरपाल प्रधान, वीरेंद्र सिंह, सुनील मलिक, देवेंद्र प्रधान, गीता, ओमवीर तोमर, विनोद तोमर आदि मौजूद रहे।

Read More »

मुख्य सचिव ने माघ मेला-2023 की तैयारियों की समीक्षा की

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने माघ मेला-2023 की तैयारियों की समीक्षा की। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि आगामी 6 जनवरी को पौष पूर्णिमा, 14 व 15 जनवरी को मकर संक्रान्ति, 21 जनवरी को मौनी अमावस्या, 26 जनवरी को बसंत पंचमी, 5 फरवरी को माघी पूर्णिमा, 18 फरवरी को महाशिवरात्रि का मुख्य स्नान होना है। इन स्नान पर्वों से पूर्व संगमनगरी प्रयागराज में प्राथमिकता के तौर पर मेले की तैयारियों को पूरा कर लिया जाए। स्वच्छता और सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जाए। शहर के सभी चौराहों को पूरी तरह से साफ-सुथरा रखा जाए।
उन्होंने कहा कि नई तकनीकि के तहत मेला क्षेत्र की जीआईएस मैपिंग करा ली जाए। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष माघ मेला में जो कमियां सामने आई थी, उन कमियों को इसबार दूर कर लिया जाए।

Read More »

गरीबों का मदद करना ही मेरी पहली प्राथमिकता-जय प्रकाश शर्मा

संतकबीरनगरः अरशद चौधरी। दानवीर कर्ण को आज भी दुनिया का सबसे बड़ा दानी माना जाता है। कहते हैं स्नान के बाद कर्ण से जो भी भिक्षा में मांगा जाता था वो उसे दे देते थे। महाभारत के युद्ध को जीतने के लिए भगवान कृष्ण ने बड़ी चतुराई से कर्ण से उनका कवच और कुंडल दान में मांग लिया था। खैर यहां बात महाभारत के कर्ण की नहीं बल्कि कलयुग के कर्ण की है। हम आपको एक ऐसे दानवीर के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने हजारों गरीबों की मदद कर दानवीर के रूप में देखे जा रहे है। संत कबीर नगर जनपद के रहने वाले पौली ब्लौक क्षेत्र के ग्राम पंचायत गागरगाढ निवासी वरिष्ठ व लोकप्रिय समाजसेवी उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा पर सटीक बैठता है। जय प्रकाश शर्मा अपनी कार्यशैली से लाखों दिलों पर राज कर रहे है।
आपको बता दें कि जय प्रकाश शर्मा के दरवाजे पर अगर कोई पहुंचा है तो खाली हाथ कभी वापस नहीं जा सकता है उन्होंने हर रोज दर्जनों गरीबों की मदद करते नजर आते है शादी, विवाह, दवा, शिक्षा अर्थात जो भी जरूरी मदद के लिए जो भी दरवाजे पर पहुंच जाता है उसे हर हाल में सहयोग जरूर मिलता है। इसी का परिणाम है कि हर कोई वरिष्ठ समाजसेवी जयप्रकाश शर्मा को दानवीर के रूप में देख रहा है। वरिष्ठ समाजसेवी जय प्रकाश शर्मा ने बातचीत के दौरान कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने में लाखों गरीबों नौजवानों का भरपूर सहयोग है।

Read More »

ग्राम पंचायत मुरैनी की बदल रही तस्वीर विकास का खींचा जा रहा खाका

जन सामना संवाददाताः महराजगंज, रायबरेली। ग्राम पंचायत मुरैनी के जागरूक युवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह एडवोकेट की पहल ने कुछ समय में ही इस ग्राम पंचायत के ऊपर लगे पिछड़ेपन के दाग को मिटाकर इसे अति विकसित ग्राम पंचायत की श्रेणी में लाकर खड़ा करने का भरसक प्रयास शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने इस ग्राम पंचायत में हो रहे विकास का सारा श्रेय यहां के वर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह को बताया। मुरैनी ग्राम सभा में सैकड़ों स्ट्रीट लाइट, एक दर्जन से अधिक सौर ऊर्जा, 600 मीटर इंटरलॉकिंग, लगभग एक किलोमीटर खड़ंजा, डेपारमऊ चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा, मच्छरों को मारने की फागिंग मशीन, श्री गौरी शंकर बाबा की बारादरी का कायाकल्प, लगभग 5 किलोमीटर सिंचाई हेतु कच्ची नाली की साफ-सफाई, ग्राम सभा में झाड़ सफाई, पंचायत भवन का कायाकल्प, सैकड़ों ग्रामीणों की पेंशन, पात्रों को आवास जैसे अन्य विकास कार्य ग्राम सभा मुरैनी में इस समय प्रगति पर है। प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह ने कहा कि विकास के मामलें में मुरैनी ग्राम सभा को जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में नंबर वन बनाना है।

Read More »

सूर्या एकेडमी में आयोजित हुआ शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन

संतकबीरनगर। जिले के जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन के दौरान आये हुए छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से बच्चोँ के हितों को लेकर प्रबंध तंत्र ने मंथन कर अभिभावकों से सलाह भी लिया। एकेडमी में शिक्षक-अभिभावक सम्मलेन के दौरान छात्र-छात्राओं के हितों और उनकी समस्याओं पर मंथन हुआ। कार्यक्रम में खासी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। इस दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने ने कहा कि बच्चों का र्स्वागींण विकास हो इसके लिए स्कूल प्रबंधन हमेशा तत्पर रहता है। बच्चों को हर क्षेत्र में आगे रखने के लिए अलग-अलग एक्टिविटीज चलाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल ने पहले से ही बच्चों को अच्छी और बेहतर शिक्षा देने के प्रयास किए हैं और यही कारण है कि आज स्कूल से पढ़े बच्चे तमाम पदों पर रहकर स्कूल के साथ ही क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल जगत भी यहां के बच्चे लगातार आगे रहते हैं।

Read More »

जन्मजात बीमारियों की पहचान होगी, मुफ्त इलाज मिलेगा : बृजेश पाठक

लखनऊ। शहीर क्षेत्र में जन्में शिशुओं की जन्मजात बीमारियों की पहचान होगी। बीमार बच्चों को मुफ्त इलाज मुहैया कराया जायेगा। ग्रामीण के साथ शहरी क्षेत्र में भी बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम लागू किया जायेगा। नेशनल हेल्थ मिशन ने शहरी क्षेत्र में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के संचालन को मंजूरी प्रदान कर दी है। पहले चरण में 15 जिलों में योजना लागू की जायेगी। दूसरे चरण में 16 और जिलों को शामिल किया जायेगा। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने संबंधित जिलों के सीएमओ को योजना पर जल्द से जल्द अमल में लाने के निर्देश दिये हैं।
आरबीएसके के तहत चाइल्ड हेल्थ स्क्रीनिंग और अर्ली इंटरवेंशन सर्विसेज में स्क्रीनिंग की जाती है। जिसमें कटे होंठ तालू, तंत्रिका ट्यूब दोष, डाउन सिंड्रोम, एनीमिया, विटिमन ए-डी की कमी, कुपोषण, जन्मजात मोतियाबिंद व दिल समेत दूसरी बीमारियों की पहचान की जाती है। कार्यक्रम के तहत 18 साल तक के बच्चों में तय बीमारियों की पहचान कर इलाज मुहैया कराया जाता है। योजना के तहत मोबाइल हेल्थ टीम चिन्हित स्थानों पर जाकर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे। बीमारी की दशा में उच्च सरकारी संस्थानों में इलाज के लिए रेफर किया जायेगा। ताकि समय पर इलाज मिल सके।

Read More »

अर्थव्यवस्था पर अपने ‘दोस्तों’ का एकाधिकार बनाने की पहल थी नोटबंदीः राहुल गाँधी

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म पेटीएम पर एक नाटक है जो ‘पेपीएम’ का एक जानबूझकर उठाया गया कदम है, ताकि ‘यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके दो-तीन अरबपति दोस्त भारत की अर्थव्यवस्था पर एकाधिकार कर सकें।’
केंद्र और राज्यों में उसके शासन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के लिए कांग्रेस ने अक्सर भाजपा पर Paycmऔर Paypm उपहास का इस्तेमाल किया है। श्री गांधी का यह हमला विमुद्रीकरण की छठी वर्षगांठ पर हुआ। इसी दिन 2016 में प्रधान मंत्री मोदी ने अर्थव्यवस्था में भ्रष्टाचार और काले धन को कम करने के अंतिम उद्देश्य से 500 रुपये और 1,000 रुपये मूल्यवर्ग के नोटों को वापस लेने के निर्णय की घोषणा की थी।
कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि विमुद्रीकरण स्वतंत्र भारत की ‘सबसे बड़ी संगठित लूट’ थी और इस कदम पर मोदी सरकार से एक श्वेत पत्र की मांग की है। ‘इस दिन 2016 में, मोदी सरकार ने मनमाने ढंग से 500 और 1000 के नोटों का विमुद्रीकरण किया। सरकार भारत को एक डिजिटल, कैशलेस अर्थव्यवस्था बनाने के अपने उद्देश्य में विफल रही क्योंकि जनता के पास मुद्रा 21 अक्टूबर तक 30.88 लाख करोड़ के नए उच्च स्तर पर है। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट में कहा 6 साल पहले की तुलना में लगभग 72 प्रतिशत अधिक नकदी का लेनदेन बढ़ा है।

Read More »