शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र सविता। अकबरपुर लोकसभा सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने मैथा तहसील क्षेत्र में भृमण कर किसानों की समस्याये सुन अधिकारियों को समस्याये निस्तारण के निर्देश दिए। सांसद ने क्षेत्र में भृमण कर औरंगाबाद, खखरा, भेवान, जसापूर्वा, मैथा पहुंच किसानों को हो रही समस्याओ की जानकारी प्राप्त कर अलाधिकरियो को तत्काल समस्या को निराकरण करने के निर्देश दिए है। औरंगाबाद में जैसे ही पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर शिकायत पत्र सौप कार्यवाही की मांग की है। जिला पंचायत सदस्य प्रेम सागर वर्मा ने सांसद को शिकायत पत्र देकर हवाई पट्टी के किनारे बाउंड्री के किनारे सूपा नाला बनवाए जाने की मांग की साथ ही नहर में कुलावा नंबर 167, 12 इंच को हटाकर 4 इंच व्यास के कुलावा रखवाये जाने की मांग की साथ ही भेवान माइनर की पटरी पर सफाई कराये जाने की मांग की है।
ग्रामीण क्षेत्रों में लगे वाईफाई बने सफेद हाथी

भगवान दक्ष प्रजापति की प्रतिमा पार्क में स्थापित कराने की मांग
⇒अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ ने मेयर को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद। अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ प्रतिनिधि मंडल द्वारा एक ज्ञापन महापौर नूतन राठौर को उनके आवास कार्यालय पर सौंपा गया है। जिसमें प्रतिनिधि मंडल ने दक्ष प्रजापति की प्रतिमा पार्क में लगाने की मांग की है।
अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ के बृज क्षेत्र के अध्यक्ष सतीश चन्द्र प्रजापति (राजा भईया) ने महापौर नूतन राठौर को अवगत कराते हुए कहा कि प्रजापति समाज के अराध्य ब्रहमा जी के मानस पुत्र भगवान दक्ष प्रजापति की प्रतिमा करीब 12 साल से नगर निगम के वाटर वक्र्स में धूल फाक रही है। जिसे आज तक फिरोजाबाद के किसी भी पार्क में स्थान नही मिला। उन्होने महापौर से जल्द ही प्रतिमा स्थापित कराने की मांग की है। वहीं निगम पार्षद सुभाष चन्द्र गोला ने आश्वासन देते हुए कहा कि हम बोर्ड की मीटिंग में प्रस्ताव पारित करा कर प्रतिमा को उचित स्थान पर लगाने का कार्य करायेंगे। जिसमें महापौर ने भी पूरा सहयोग करने का बादा किया है।
बिना किसी भेदभाव के निस्वार्थ भाव से की गई सेवा हमेशा फलीभूत होती है-सरिता दीदी
फिरोजाबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कैलादेवी सेंटर पर मंगलवार को पूर्व मुख्य प्रशासिका दिवंगत राजयोगिनी डॉ. दादी प्रकाशमणि के सम्मान में 13 वें स्मृति दिवस को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाकर भाव भीनी पुष्पाजंलि अर्पित की गई।
इस मौके पर सेंटर की संचालिका सरिता दीदी ने कहा कि ईश्वरीय सेवा को जीवन का अभिन्न अंग बना लेना चाहिए। बिना किसी भेदभाव के निस्वार्थ भाव से की गई सेवा फलीभूत होती है और जीवन में पुण्य अर्जित होता है। दादी प्रकाशमणि का संस्मरण अनोखा है। दादी मानव समुदाय को सदैव यही शिक्षा देती थी कि वे हर परिस्थिति में संयमित जीवनशैली अपनाकर बुराइयों का त्याग करें। कार्यक्रम में खुशी बहन, इनाम सिंह, सीए राकेश गोयल तथा ध्रुव कुमार आचार्य आदि मौजूद रहे।
दो माह से गायब युवक का नहीं लगा अब तक सुराग
परिजनों ने डीएम-एसएसपी को सौंपा शिकायती पत्र, जल्द ही युवक का पता लगाने की मांग
फिरोजाबाद। थाना टूण्डला राजा का ताल से दो माह से गायब युवक को आज तक सुराग नहीं लगा है। पीड़ित परिजन युवक की तलाश में दर-दर भटक रहे है।
थाना टूण्डला क्षेत्र के राजा का ताल निवासी मानिक चन्द्र कुशवाह पुत्र स्व. कन्हैयालाल ने बताया कि उसका भतीजा उपेन्द्र कुशवाह पुत्र दीवान सिंह 29 जुलाई 2020 को अचानक गायब हो गया था। जिसकी गुमशुदी 30 जुलाई 2020 को थाना टूण्डला में दर्ज करायी थी। जिसका आज तक कोई पता नही चल सका है।
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
फिरोजाबाद। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट एवं उपजिलाधिकारी के माध्यम से भेजा है। जिसमें मंडल कमीशन की सभी संस्तुतियों को अविलंब लागू किए जाने की मांग की है।
अखिल भारतीय महासभा के जिलाध्यक्ष डा. अवधेश यादव ने बीपी मंडल जी की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्वा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनके द्वारा पिछड़ा वर्ग के कल्याण हेतु मंडल आयोग की अब तक ना लागू की गई संस्तुतियों को अविलंब लागू करने के साथ-साथ निम्न मांगों पर भी विचार करते हुए उन्हे भी लागू करने की मांग की गई है। जिसमें अन्य पिछडे वर्ग की उनकी आबादी के अनुपात में सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्र में पर्याप्त प्रतिनिधित्च सुनिश्चित किया जाए। देश में बढ़ रहे सरकारी संस्थानों के निजीकरण को तत्काल रोके जाने, सरकारी संस्थानों मं आउटसोसिंग से होने वालद भर्ती पर सभी श्रेणियों के आरक्षण को अनिवार्य रूप से लागू करने, अनुसूचित जाति/जनजाति की भांति अन्य पिछडे वर्ग का संसद एवं देश की विधानसभा में आबादी के अनुपात में पर्याप्त प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किये जाने, देश में एक बोर्ड के साथ सामान शिक्षा नीति को अनिवार्य रूप से अविलंब लागू किये जाने आदि मांगे रही।
लोकभवानी सेवा संस्थान के महानगर अध्यक्ष बने दिनेश
फिरोजाबाद। लोकभवानी सेवा संस्थान संस्थापक/अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने दिनेश चंद्र यादव को फिरोजाबाद महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। इस अवसर पर नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष ने कहा कि संस्थान ने जो मुझे जिम्मेदारी सौंपी है। जिसको में तन, मन और धन से सहयोग कर सामाजिक भावना रखते ही उनके विश्वास पर खरे उतरने का कार्य करूंगा। इस दौरान संस्था के महासचिव रामनिवास यादव, मंडल अध्यक्ष राहुल, ब्रजेश, रामप्रसाद वर्माद्व मो. अमर फारूक, कृष्णकांत यादव, शैलेन्द्र शुक्ला, संदीप कुमार, आदि मौजूद रहे।
Read More »दो वर्षीय बच्ची का शव मिलने से मचा हडकम्प
फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र मुहल्ला मसरूरगंज गली नंबर दस निवासी मुहम्मद इरशाद पुत्र मुहम्मद ऐजाज की दो वर्षीय पुत्री माहिरा परिजनों के मुताबिक बीती रात आठ बजकर बीस मिनट पर घर के आसपास खेलते गुम हो गयी थी। बताया गया कि काफी ढूढने और प्रयास करने पर बीती देर रात्रि सवा बारह बजे करीब ताड़ो वाली बगिया कब्रिस्तान के सामने फरहान की टाल के पास बच्ची मृत अवस्था में मिली। परिजनों का आरोप है कि माहिरा की साजिशन हत्या की गयी है।
एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना रसूलपुर क्षेत्र नैनी ग्लास के पास एक गली में अंदर चलकर एक दो वर्षीय बच्ची का शव बरामद हुआ है। परिजनों द्वारा चार लोगों पर शंका जाहिर की है। उनको थाने लाया गया है पूछताछ की जा रही है। गला रेतने के सवाल पर कहा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की युवा कार्यकारणी घोषित
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की युवा कार्यकारणी का मंगलवार को घोषणा की गई। जिसमें युवा महानगर अध्यक्ष शुभम राजपूत एवं महामंत्री दुष्यंत यादव को बनाया है। वही नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर जोशिला स्वागत किया गया।
उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिलाध्यक्ष अनिल मैनेजर की उपस्थिति में महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि व्यापार मण्डल निरन्तर व्यापारियों के हित में समय-समय पर अग्रिम पंक्ति में खडे होकर संघर्षरत है। आज व्यापार मण्डल की शक्ति में इजाफा करने के उद्देश्य से महानगर युवा अध्यक्ष की कमान शुभम राजपूत, महामन्त्री दुष्यंन्त यादव, कोषाध्यक्ष शिवांशु शर्मा, उपाध्यक्ष नीरू उपाध्याय को बनाया गया।
ग्रामीणों की समस्या सरकार तक पहुंचा रहे कांग्रेसी
सासनी, हाथरस। अब गांव-गांव जाकर कांग्रेसी लोगों की समस्याओं को सुनकर उन्हें सरकार तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं जिससे ग्रामीणों को होने वाली परेशानियों से सरकार रूबरू हो सके।
सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धीरेश दीक्षित व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अनुज सन्त के नेतृत्व में क्षेत्रीय कांगे्रसियों के प्रतिनिधि मण्डल ने गाँव भोजगढ़ी, नगला रति, नगला मियां, नगला केहरिया, नगला गढ़ू, मुहरीया आदि गांवो में जनसंपर्क कर किसानो और ग्रामीणों की समस्याये सुनी। गाँव मोहन नगला में ग्रामीणो ने प्रतिनिधि मण्डल का घेराव कर ग्राम की खस्ता सड़क व कई दिन से बिजली का न आना जिसके कारण गाँव में अंधेरे का फायदा उठाते हुये भैंस खोलकर चोरी कर ले गए ग्रामीणो में काफी आक्रोशित होकर शासन प्रशासन के विरूद्ध नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस के सेवादल अध्यक्ष सुरेश मल्ल, वरिष्ठ कांग्रेसी जीवन किशोर लवानिया, मुन्ना लाल शर्मा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष कासिम खान आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।