Monday, April 28, 2025
Breaking News

एक सौ एक साहित्यकार हुए सम्मानित

चरखी/दादरी, जन सामना ब्यूरो। हरियाणा प्रांत की प्रगतिशील साहित्यिक संस्था निर्मला स्मृति साहित्यिक समिति – चरखी दादरी द्वारा सरस्वती विद्या विहार के सभागार में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश-विदेश के एक सौ एक कलमकारों को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में जनपद आगरा निवासी मुकेश कुमार ऋषि वर्मा को उनकी साहित्यिक सेवाओं के लिए “निर्मला स्मृति युवा साहित्य सम्मान – 2019” प्रदान किया गया।
संस्था अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार मंगलेश ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित साहित्यकारों की नवीन प्रकाशित क्रतियों का लोकार्पण भी किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिष्ठित साहित्यकार महानुभाव प्रो. रुपदेव गुण, प्रो. नरेश मिश्र, डॉ. नरेश कुमार सिहाग, डॉ. रामनिवास मानव, संदीप जोशी, डॉ. दिग्विजय शर्मा (आगरा) आदि रहे।

Read More »

बारिश से गिरा किसान का घर, परिवार पर रहने का छाया संकट

प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। प्रयागराज जनपद के तहसील सदर के भगवतपुर ग्राम में एक किसान का घर बारिश की भेंट चढ़ गया। लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश आम जनमानस के लिए कहर ढा रही है। आपको बता दें राजू पुत्र जीत नारायण निवासी भगवतपुर खेती किसानी के साथ दूध बेचने का भी काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। लेकिन कल रात से लगातार हो रही बारिश से कच्चा मकान गिर गया। जिससे अब उसके परिवार के रहने और सामान रखने खाने पीने की व्यवस्था आज के लिए संकट पैदा हो गया। पीड़ित की माने तो अभी तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उसके पास नहीं पहुंचा है और ना ही किसी तरह की सरकारी सहायता उपलब्ध कराई गई है। राजू ने बताया कि उसने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष राय को इस मामले की जानकारी दी तो उन्होंने लेखपाल का नंबर दिया लेकिन खबर लिखे जाने तक पीड़ित को किसी तरह की सहायता मुहैया नहीं कराई जा सकी। पीड़ित ने यह भी बताया कि उसने प्रधान से गुहार लगाया कि हमारे पास रहने को एक अददपक्का मकान नहीं है। प्रधानमंत्री आवास गरीब और जरुरतमंदो को न मिलकर धनवान परिवारों को दिए गये लेकिन गरीब गुहार लगाते लगाते मर जाते है उनको एक आवास नहीं मिल पाता है।

Read More »

एक तरफ आवारा पशुओं की मार, दूसरी तरफ बारिश की बौछार, किसान परेशान

कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। कौशाम्बी के सरसवाॅ ब्लाॅक स्थित कटरी, डेढ़ावल, भगवतपुर, देवरी गाँव के किसानों पर इन दिनों दोहरी मार पड़ रही है एक तरफ इंद्र देवता कहर बरपा रहे हैं तो दूसरी तरफ आवारा पशुओं का झुंड उनकी फसलें बर्बाद कर रहे है।
कटरी गाँव के किसान सुनील का कहना है कि एक तरफ मौसम खराब होने से उनकी फसल बर्बाद हो रही है तो दूसरी तरफ आवारा पशु बहुत परेशान कर रहे है।
अगर यही हाल रहा तो किसानों के बच्चे पढ़ नहीं पाएगे और एक एक दाने के लिए मोहताज हो जाएंगे अगर अधिकारियों द्वारा आवारा पशुओं पर समय पर अंकुश नहीं लगाते है तो किसानों के लिए एक बहुत बड़ी समस्या आने वाले समय में उत्पन्न हो जाएगी। कटरी गाँव के फतेह बहादुर ने बताया कि हम बहुत छोटे किसान है लेकिन इन आवारा पशुओं के चलते आधी से ज्यादा खेती बर्बाद हो चुकी है। जबकि हमारे बच्चे दिन में खेतों की रखवाली करते है और रात में हम खेतों की रखवाली करते हैं अगर इन आवारा पशुओं पर पाबंदी नहीं लगाई गयी तो हम और हमारे बच्चों का पालन पोषण कैसे होगा।

Read More »

पीपल गांव में बम से हुआ हमला युवक गंभीर रूप से घायल

प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा।  थाना धूमनगंज अंतर्गत पीपल गांव में एक व्यक्ति धर्मेश पासी पर जानलेवा हमला बम से कर दिया गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी गेंदा लाल यादव पुत्र रामदेव शहावपुर पीपल गांव का है। आरोपी को धूमनगंज पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

Read More »

Kanpur: बैठक कर सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को सुना

कानपुरः जन सामना संवाददाता। छावनी मीरपुर के सलमान खान पार्क में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ शाखा छावनी (रजि) के सफाई कर्मचारियों की विशाल बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के मुख्य अतिथि छवि लाल सुदर्शन (सदस्य, एससी एसटी आयोग उत्तर प्रदेश सरकार) रहे। बैठक का संचालन दक्षिण जिले भाजपा के अनुसूचित जनजाति के उपाध्यक्ष नरेश कठेरिया (एडवोकेट) ने किया। इस अवसर पर राजू वाल्मीकि ने सफाई कर्मचारियों को बताया कि जो कैन्टोमैन्ट बोर्ड द्रारा कर्मचारियों को ठेकेदार लोगों ने उनको काम से हटाया गया है उनकी आवाज आलाधिकारियों तक पहुचाई जायेगी। वहीं मुख्य अतिथि ने सफाई कर्मचारियों को बताया कि जैसे ही उनको कर्मचारियों की पीड़ा की जानकारी हुई उन्होंने तुरन्त जिला अधिकारी से फोन पर बात करके समस्या से अवगत कराया और कहा कि कर्मचारियों के साथ अन्याय हो रहा है। इस अन्याय को तत्काल रुकवाया जाये। इनके साथ इंसाफ होना चाहिए व उन्होंने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य मन्जू दिलेर को भी इस अन्याय के बारे में अवगत कराया और कहा कि आप लोगों को इंसाफ जरूर से जरूर मिलेगा।

Read More »

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी पर आधारित तीन दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘अहिंसापेक्स’ का शुभारम्भ

लखनऊ जीपीओ में डाक टिकट प्रदर्शनी में दिखे देश-विदेश में गाँधीजी पर जारी हजारों डाक टिकट
“अन्तराष्ट्रीय अहिंसा दिवस” एवं कैलीग्राफी चिकनकारी पर जारी हुआ विशेष डाक आवरण
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी पर आधारित तीन दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी अहिंसापेक्स–2019 का लखनऊ जीपीओ में गाँधी जयंती के दिन शुभारम्भ किया गया। उत्तर प्रदेश परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा, निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव, पुलिस महानिदेशक, आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन डॉ. राजेन्द्र पाल सिंह ने दीप प्रज्वलन कर इसका शुभारम्भ किया। इस अवसर पर देश-विदेश में गाँधी जी पर जारी हजारों डाक टिकटों से लोग रूबरू हुए। “अन्तराष्ट्रीय अहिंसा दिवस” एवं कैलीग्राफी चिकनकारी पर विशेष आवरण एवं विशेष विरूपण का विमोचन भी किया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय, लखनऊ के विद्यार्थियों ने बापू की सीख और स्वच्छता अभियान जैसे विषयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर प्रदर्शनी को और भी रोचक बना दिया।

Read More »

डीएम व सीडीओ ने छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओं को दिये प्रमाण पत्र

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर शासन एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति वितरण समारोह का किया गया आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया।
शासन व निदेशालय के निर्देश अनुसार आज दिनांक 2 अक्टूबर 2019 को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह के द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त प्रकार की पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अकबरपुर इण्टर कालेज अकबरपुर के छात्रवृत्ति वितरण समारोह सामान्य वर्ग में आकाश बाजपेयी, अंकित, अंशिका, अनुभव शुक्ला, ईशा मिश्रा आदि तथा अनुसूचित जाति में आकाश कुमार, अंजली, अनुज कुमार, भोले, चन्दन दिवाकर, करन सिंह, रागिनी, राजकुमार, रूपाली आदि, इसी प्रकार ओम प्रकाश शिक्षण संस्थान इंटर कालेज भरतपुर पियासी के सामान्य वर्ग में अश्तराज, कु0 अंजली देवी, कु0 दीक्षा सिंह आदि, इसी प्रकार एमएल कालेज डगरहा बनीपारा के सामान्य वर्ग में आकांक्षा शुक्ला, आयूष मिश्रा, पवन, रोशनी को दिया गया।

Read More »

स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकता है: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने साई मण्डप गेस्ट हाउस रूरा में पूर्व सैनिक संगठन की ओर से गांधी जयन्ती पर दीप प्रज्ज्वलन कर गोष्ठी का शुभारंभ किया गया। आयोजित स्वच्छता गोष्ठी में स्वच्छता की शपथ दिलाई दिलायी तथा जिलाधिकारी ने गांधी जयंती पर पूर्व सैनिक संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोगों से कहा कि सभी लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना चाहिए। सैनिक सेवा संगठन के राजेश द्विवेदी ने जिलाधिकारी का स्वागत किया। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने संगोष्ठी में लगे सूती कातने वाले चरखे को भी चलाया तथा उसके बारे में जानकारी ली।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम सबको महात्मा गांधी के सिंद्धान्तों व उनके विचारों पर चलने व अनुकरण करने की महती आवस्यकता है।

Read More »

डीएम ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सड़क से कूड़ा उठा दिया स्वच्छता का संदेश

हम सभी को प्लास्टिक से हो रहे नुकसान से लोगों को जागरूक तथा भारत को प्लास्टिक मुक्त करना हेागा: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अकबरपुर ओवर ब्रिज के नीचे महात्मा गांधी जयन्ती व लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया तथा स्वच्छ भारत मिशन व स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत व प्लास्टिक व पोलीथीन मुक्त करने के तहत लोगों को पकडे के थैले दिया तथा सडक से पोलीथीन व प्लास्टिक उठाकर कूडे दान में डालने व पोलीथीन व प्लास्टिक का उपयोग न करने का संदेश दिया तथा शपथ भी दिलायी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि शहर/गांव जितना स्वच्छ बनेगा उतना ही वहां के सभी नागरिक स्वस्थ बनेंगे। अतः सभी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देकर प्रतिदिन कम से कम 2 घंटा सफाई अभियान में प्रतिभाग करें ताकि सभी नागरिक स्वस्थ बने रहें और वहां पर किसी बीमारी का प्रकोप न हो सके। सभी अपने घरों में अपने घरों के आसपास स्वच्छ बनाने में अपनी सहभागिता दर्ज कराएं।

Read More »

स्वच्छ भारत तभी साकार होगा जब हम अपने दायित्वों का पालन पूरी निष्ठा से करेंगेः डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जीवन आदर्शो एवं पूर्व प्रधामंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की सादगी अनुकर्णीय है। इसको हमें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। जिससे सादगी व सरलता के साथ ही हम दूसरे के हितों को ध्यान में रखते हुए देश व प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे। उक्त उद्गार जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने राष्ट्रपिता/अहिंसा आन्दोलन के जनक महात्मा गांधी/मोहनदास करमचन्द्र गांधी जी की 150वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 116वीं जयंती के अवसर पर कलेक्टेªट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दिये।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर किया गया। साथ ही अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट जेपी पाण्डेय, वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय सहित समस्तजनों ने पुष्पों के माध्यम से अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।

Read More »