Saturday, November 30, 2024
Breaking News

काले कानून से ट्रांसपोर्ट कारोबार हो जाएगा पूरी तरह बाधित: नवजोत शर्मा

हाथरस: जन सामना संवाददाता। भारत सरकार द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन किए जाने को लेकर हाथरस गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की आवश्यक बैठक बंसल ट्रांसपोर्ट कंपनी घास मंडी पर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नवजोत शर्मा ने की एवं संचालन जिला सचिव अमित बंसल ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष ठाकुर अजय पाल सिंह ने भाग लिया। मोटर व्हीकल एक्ट कानून में बदलाव के विरोध में एफसीआई गोदाम पर ट्रक चालकों द्वारा ठेकेदारों को ट्रकों की चाबियां और लाइसेंस सौंप कर काले कानून का कड़ा विरोध किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष ठाकुर अजय पाल सिंह ने कहा कि भारत सरकार द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में जो संशोधन किया है, जिसमें दुर्घटना होने पर ड्राइवर को 12 साल की सजा तथा 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया जा रहा है, जो कि घोर निंदनीय है। इस काले कानून से ट्रांसपोर्ट कारोबार पूरा बाधित हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस काले कानून को तत्काल वापस करने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया और अगर इस काले कानून को वापस नहीं किया गया तो ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा चक्का जाम किया जाएगा।

Read More »

विकसित भारत संकल्प यात्रा: केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। विकसित भारत संकल्प यात्रा ऊंचाहार विकास खंड के ग्राम पंचायत खुर्रमपुर व ग्राम पंचायत बभनपुर में पहुंची, जहां पर लोगों ने स्वागत किया। यात्रा कार्यक्रम के क्रम में ऊंचाहार रोहनिया ब्लाक के विभिन्न विभागों के स्टाल कैंप लगाए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मंत्री पिछड़ा मोर्चा अभिलाष चंद्र कौशल रहे। मुख्य अतिथि का अधिकारियों ने माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया। यात्रा कार्यक्रम में स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग विभिन्न योजनाओं के विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। जिन्होंने अपने-अपने विभाग के द्वारा केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार की योजनाओं को ग्रामीण वासियों को अवगत कराया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अभिलाष चंद्र कौशल ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा आमजन के गारंटी योजना के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि आज किसान, मजदूर, पीड़ित, वंचित , शोषित समाज व अन्य सभी वर्गों के जनकल्याण कारी योजना सीधे जनता के द्वार पर आ रही है। देश व प्रदेश वासियों ने जो भरोसा जताया है।

Read More »

स्काउट गाइड के छात्रों को बेहतर हेल्थ के बारे में जानकारी दी

सलोन, रायबरेली। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलोन में भारत स्काउट एवं गाइड संस्था की ओर से राज्यपाल पुरस्कार तैयारी हेतु बच्चों को दक्ष किया जा रहा है, जिसका संयोजन डॉक्टर साधना शर्मा द्वारा हो रहा है। इसी क्रम में इंस्ट्रिक्टर हिमांशु दीपक एवं मौजूद लोगों ने स्काउट एवं गाइड को विभिन्न प्रकार के टिप्स दिए। साथ ही जिले से पधारे हुए मोहम्मद दानिश जी ने स्काउट गाइड के छात्रों को बेहतर हेल्थ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बेहतरीन न्यूट्रिशन लेने से आप स्वस्थ रह सकते हैं। आपको अपने खान-पान में थोड़ा सा बदलाव लाने की आवश्यकता है, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क विराजमान होता है। आप अपने माता-पिता तथा आसपास के लोगों को शिक्षा के साथ-साथ साफ़-सुथरा और बेहतर हेल्थ के बारे में भी जानकारी प्रदान करें।

Read More »

उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानोें, ग्राम पंचायत सचिवों व पंचायत सहायकों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। शनिवार को जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार के नेतृत्व एवं सासंद डॉ चंद्रसैन जादौन की अध्यक्षता व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलैक्ट्रेट परिसर में ग्राम चौपाल की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सभी विभागों की स्टॉल लगाई गई।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सासंद ने सरकार द्वारा चलाए जा रहें कार्यक्रमांें की सराहना करते हुए कहा कि ग्राम चौपाल बहुत अच्छा कार्यक्रम है, जिसके द्वारा ग्रामीण जनता को अपने घर के द्वार पर ही अपनी समस्याओं को प्रशासनिक अधिकारियों तक रखने का मौका मिलता है और सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा उन समस्याआंें का गुणवत्तापरक समाधान भी हो जाता है। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बताया कि शासन के मंशानुरूप ग्राम चौपाल गॉव की समस्याए, गॉव में समाधान कार्यक्रम का आयोजन समस्त विकास खण्डो के दो-दो ग्राम पंचायतों में सफलतापूर्वक किया गया। उन्होने मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन व विभिन्न योजनाओं अन्तर्गत कराए गए कार्यों को विस्तार से अवगत कराते हुए बताया कि जनपद में मनरेगा अन्तर्गत इस वर्ष 35.34 लाख मानव सृजित कर जनपद में विकास के विभिन्न कार्य किए गए है। 141 वाउण्ड्री विहीन विद्यालयों में निर्माण कराया गया है, 200 नवीन पंचायत भवनों का निर्माण कराया गया है।

Read More »

लोकतंत्र सेनानी एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख बनारसीदास शर्मा को दी श्रद्धांजलि

फिरोजाबाद। ब्राह्मण शिरोमणि, पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं लोकतंत्र सेनानी पंडित बनारसी दास शर्मा का शनिवार दोपहर को आक्समिक निधन हो गया। उनके निधन की जानकारी होते ही नगर में शोक की लहर दौड़ गई। स्वतंत्रता सेनानी के निधन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग उनके प्रतिष्ठान कांता होटल पर पहुंच गये। उनके शव को तिरंगा में लपेट कर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया। प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी में पुलिस गार्द ने उन्हें सलामी दी। लोगों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांसुमन अर्पित कर आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।
श्रद्धांजलि देने वालों में राजू, वीनेश बजरंग दल, उमेश गांधी, पूनम शर्मा पार्षद ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

Read More »

लड्डू गोपाल की 13 वीं पालकी यात्रा 1 जनवरी को

फिरोजाबाद। कान्हा सेवा समिति द्वारा 13 वीं लड्डू गोपाल की पालकी यात्रा एवं भगवान श्री राम दरबार नववर्ष यानि एक जनवरी दिन सोमवार प्रातः 11 बजे राधा कृष्ण मंदिर से धूमधाम के साथ निकाला जायेगा। लड्डू गोपाल की पालकी यात्रा राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर घंटाघर, सदर बाजार, सिनेमा चौराहा, जलेसर रोड, बर्फ खाना चौराहा, डाक खाना चौराहा, सर्कुलर रोड, मोहल्ला दुली से होते हुए हनुमान रोड स्थित कैला देवी मंदिर के प्रांगण में जगन्नाथ मंदिर पर पहुंचकर संपन्न होगी। पालकी यात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र भगवान श्री राम के भव्य स्वरूप के दर्शन होंगे।

Read More »

बेस्ट खिदमत ए खल्क अवार्ड से सम्मानित हुए हिकमत उल्ला खां

फिरोजाबाद। करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खां को गुलशन रजा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बेस्ट खिदमत ए खल्क अवार्ड से नवाजा गया। इस दौरान गुलशन रजा वेलफेयर सोसाइटी के डायरेक्टर मोहम्मद अरशद खान रजवी, सेक्रेटरी गुल शाइस्ता, मुस्लिम धर्मगुरु हाफिज रफीउद्दीन, हाफिज अरशद खान, रजवी, हाफिज जाबिर, हाजी गुलबर्सर मैनेजर, सैफ चौधरी आदि मौजूद रहे।

Read More »

बच्चों को बांटे गर्म कपड़े व राशन सामग्री

फिरोजाबाद। अशोक सिंघल वात्सल्य वाटिका कोटला में सर्दी के मौसम को देखते हुऐ निराश्रितों, अभावग्रस्त, असहाय व निर्धन परिवारों के विद्यार्थियों सर्दी से बचाव हेतु गर्म कपड़े एवं राशन सामग्री प्रदान की गई। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, जिला मीडिया प्रभारी व समाजसेवी अमित गुप्ता (रक्तवीर), आर.के. इंटर कॉलेज कोटला प्रधानाचार्य डॉ राजेंद्र प्रसाद, रोहित शर्मा, श्रीनिवास शर्मा, लक्ष्मी कांत शुक्ला, रोहित सिंह, राहुल गुप्ता पालू, राहुल शर्मा, कन्हैया लाल गौतम, सुभाष सिसोदिया, माधव तेनगुरिया , संजय पांडे आदि मौजूद रहे।

Read More »

रोटी बैंक ने जरूरतमंदों को बांटे हजारों कंबल

शिकोहाबाद। शिव कल्याण सेवा संस्थान द्वारा संचालित रोटी बैंक द्वारा कंबल वितरण समारोह शनिवार को नगर के एटा रोड स्थित ग्रीन पार्क में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीम कुमार रणविजय सिंह ने साधु संतों को कंबल वितरण कर किया। इसके बाद रोटी बैंक के सदस्यों, ट्रस्टियों और पदाधिकारियों ने वहां मौजूद जरूरतमंद महिला, पुरुषों को कंबल वितरित किये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण ने कहा कि सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों को कंबल आदि गर्म कपड़ों की आवश्यकता रहती है। जरूरतमंदों की आवश्यकता पूर्ति करने में प्रशासन के पास पर्याप्त साधन नहीं होते हैं। एसे में सामाजिक संस्थाएं आगे आकर जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकता की पूर्ति करें। रोटी बैंक विगत कई वर्षों से कंबल वितरण कर जरूरतमंदों को सर्दी में राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है। जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रघुवर दयाल गुप्ता ने की। मंचासीन अतिथियों में एसपी ग्रामीण के अलावा एसडीएम विवेक मिश्रा, एसएचओ अनिल कुमार, बैंक के संस्थापक राजीव गुप्ता, पालिका अध्यक्ष रानी गुप्ता, उद्योगपति राजीव अग्रवाल, अश्वनी कुमार, रोटी बैंक के अध्यक्ष वरुण सिंघल, सचिव नवीन अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, डॉ. रजनी यादव आदि मौजूद रहीं।

Read More »

श्रीमद भागवत महापुराण एवं ज्ञान यज्ञ 7 जनवरी से

शिकोहाबाद। नगर के चंदेल अतिथि गृह पथवारी रोड शिकोहाबाद पर नव वर्ष के उपलक्ष्य में श्रीमद भागवत महापुराण एवं ज्ञान यज्ञ का आयोजन 7 जनवरी रविवार से कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा। कलश यात्रा सुबह दस बजे से निकाली जाएगी। इसके बाद दोपहर एक बजे से सायं पांच बजे तक श्रीमद भागवत कथा का मंगलाचरण होगा। प्रतिदिन श्रीमद भागवत कथा को आचार्य प्रेम प्रकाश शास्त्री बरसाने वाले दोपहर एक बजे से सायं पांच बजे तक कथा का वाचन करेंगे।

Read More »