Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानोें, ग्राम पंचायत सचिवों व पंचायत सहायकों को किया सम्मानित

उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानोें, ग्राम पंचायत सचिवों व पंचायत सहायकों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। शनिवार को जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार के नेतृत्व एवं सासंद डॉ चंद्रसैन जादौन की अध्यक्षता व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलैक्ट्रेट परिसर में ग्राम चौपाल की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सभी विभागों की स्टॉल लगाई गई।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सासंद ने सरकार द्वारा चलाए जा रहें कार्यक्रमांें की सराहना करते हुए कहा कि ग्राम चौपाल बहुत अच्छा कार्यक्रम है, जिसके द्वारा ग्रामीण जनता को अपने घर के द्वार पर ही अपनी समस्याओं को प्रशासनिक अधिकारियों तक रखने का मौका मिलता है और सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा उन समस्याआंें का गुणवत्तापरक समाधान भी हो जाता है। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बताया कि शासन के मंशानुरूप ग्राम चौपाल गॉव की समस्याए, गॉव में समाधान कार्यक्रम का आयोजन समस्त विकास खण्डो के दो-दो ग्राम पंचायतों में सफलतापूर्वक किया गया। उन्होने मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन व विभिन्न योजनाओं अन्तर्गत कराए गए कार्यों को विस्तार से अवगत कराते हुए बताया कि जनपद में मनरेगा अन्तर्गत इस वर्ष 35.34 लाख मानव सृजित कर जनपद में विकास के विभिन्न कार्य किए गए है। 141 वाउण्ड्री विहीन विद्यालयों में निर्माण कराया गया है, 200 नवीन पंचायत भवनों का निर्माण कराया गया है। 27 आगनबाडी भवन व 75 उचित दर विक्रेता राशन की दुकानों का निर्माण कराया गया है। कार्यक्रम के दौरान जनपद के अच्छे कार्य करने वाले ग्राम प्रधानोें, ग्राम पंचायत सचिवों व पंचायत सहायकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं जनप्रतिधियों ने डीएम संग स्टॉलों का निरीक्षण कर उनके द्वारा किए जा रहें कार्यों की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम का संचालन परियोजना निदेश प्रदीप पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, समस्त ब्लॉक प्रमुख, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव, सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।