पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। विकसित भारत संकल्प यात्रा ऊंचाहार विकास खंड के ग्राम पंचायत खुर्रमपुर व ग्राम पंचायत बभनपुर में पहुंची, जहां पर लोगों ने स्वागत किया। यात्रा कार्यक्रम के क्रम में ऊंचाहार रोहनिया ब्लाक के विभिन्न विभागों के स्टाल कैंप लगाए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मंत्री पिछड़ा मोर्चा अभिलाष चंद्र कौशल रहे। मुख्य अतिथि का अधिकारियों ने माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया। यात्रा कार्यक्रम में स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग विभिन्न योजनाओं के विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। जिन्होंने अपने-अपने विभाग के द्वारा केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार की योजनाओं को ग्रामीण वासियों को अवगत कराया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अभिलाष चंद्र कौशल ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा आमजन के गारंटी योजना के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि आज किसान, मजदूर, पीड़ित, वंचित , शोषित समाज व अन्य सभी वर्गों के जनकल्याण कारी योजना सीधे जनता के द्वार पर आ रही है। देश व प्रदेश वासियों ने जो भरोसा जताया है। उस पर हमारी सरकार खरा उतर रही है , गरीबों को उनका अधिकार मिल रहा है। आज सैकड़ों योजनाएं चल रही है। किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री सोलर पैनल पंप सिंचाई योजना, मुख्यमंत्री बाल विकास योजना, राष्टीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, वृद्ध पेंशन, निराश्रित पैंशन योजना, निराश्रित गौ वंश संरक्षण योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना, स्वच्छ भारत योजना जैसी अनेक योजना से करोड़ों लोगों को लाभ प्राप्त हो रहा है।
इस मौके पर भाजपा विधानसभा विस्तारक कृष्ण देव, रोहनिया मंडल अध्यक्ष गुड्डू यादव, मंडल महामंत्री कृपा शंकर मिश्रा, शिव शंकर सिंह, उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, शक्ति केंद्र संयोजक कृष्णा तिवारी, बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष ऊंचाहार पवन कुमार सिंह ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान विनय शुक्ला,पुत्तीलाल मौर्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान सैकड़ों विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि योजना का प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य की सुविधाओं से लाभान्वित कराया गया।