हाथरस: जन सामना संवाददाता। भारत सरकार द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन किए जाने को लेकर हाथरस गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की आवश्यक बैठक बंसल ट्रांसपोर्ट कंपनी घास मंडी पर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नवजोत शर्मा ने की एवं संचालन जिला सचिव अमित बंसल ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष ठाकुर अजय पाल सिंह ने भाग लिया। मोटर व्हीकल एक्ट कानून में बदलाव के विरोध में एफसीआई गोदाम पर ट्रक चालकों द्वारा ठेकेदारों को ट्रकों की चाबियां और लाइसेंस सौंप कर काले कानून का कड़ा विरोध किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष ठाकुर अजय पाल सिंह ने कहा कि भारत सरकार द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में जो संशोधन किया है, जिसमें दुर्घटना होने पर ड्राइवर को 12 साल की सजा तथा 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया जा रहा है, जो कि घोर निंदनीय है। इस काले कानून से ट्रांसपोर्ट कारोबार पूरा बाधित हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस काले कानून को तत्काल वापस करने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया और अगर इस काले कानून को वापस नहीं किया गया तो ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा चक्का जाम किया जाएगा। मोटर व्हीकल एक्ट में किए जा रहे संशोधन के विरोध में एफसीआई गोदाम पर सैकड़ों ट्रक ड्राइवरों द्वारा एवं राजकीय खाद्य एवं रसद ठेकेदार अजीज अहमद, यूसुफ कुरैशी, सलीम ठेकेदार व विपुल शर्मा की मौजूदगी में ट्रक ड्राइवरों ने अपने ट्रकों की चाबियां और लाइसेंसों को सौंपा गया। इस काले कानून का कड़ा विरोध किया गया। सभी ट्रक ड्राइवर ने मिलकर कहा कि 1 जनवरी से वह गाड़ियां छोड़ रहे हैं और जब तक यह काला कानून वापस नहीं होगा तब तक वह गाड़ियों का संचालन नहीं करेंगे।
बैठक एवं गाड़ियों की चाबियां व लाइसेंस सौंपने के दौरान जिला महासचिव राहुल गुप्ता, अरुण जैन, राकेश शर्मा, राजू मलिक, हरीश गुलाटी, जिला सचिव अमित बंसल, जिला मीडिया प्रभारी आदित्य प्रेमी, जिला उपाध्यक्ष आशु छाबड़ा, रविंद्र सिकरवार, यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, प्रदीप सारस्वत, सतीश राणा, गौरव वार्ष्णेय ,पप्पू गुप्ता, सागर मलिक, अनिल वर्मा, बंटी शर्मा, पीयूष अग्रवाल ,हरि बर्मन, लक्ष्य लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट, बादाम सिंह सहित अन्य ट्रांसपोर्टर मौजूद थे।