Saturday, November 30, 2024
Breaking News

अलग अलग गांवो में मारपीट जमकर चले लाठी डण्डे

शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवो में मारपीट की हुई तीन घटनाओं में जमकर चले लाठी डण्डे। मारपीट के दौरान दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने तीनों घटनाओं में एक अज्ञात समेत दस लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

Read More »

मण्डलायुक्त ने अर्द्धकुम्भ में होने वाले कार्यों की समीक्षा की

2017.05.04 02 ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त डॉ0 आशीष कुमार गोयल गांधी सभागार में अर्द्धकुम्भ के कार्याें की समीक्षा किये। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को नगर निगम, लोनिवि, एडीए तथा एनएच के अधिकारियों से समन्व्य स्थापित कर श्रद्धालुओं के सुलभ यातायात हेतु प्राथमिकता के आधार पर प्लान बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी जगह बस स्टैण्ड स्थापित किया जाय जहां से श्रद्धालुओं को कम से कम चलना पड़े। कमिश्नर ने कहा कि इस अर्द्धकुम्भ में बुजुर्गों और असहायों हेतु भी यातायात प्लान बनाया जाय। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायकगणों द्वारा दिये गये प्रस्तावों को भी डीपीआर में शामिल किया जाय। उन्होंने सीएमओ को श्रद्धालुुओं के लिए मेला क्षेत्र के बाहर भी जीरो डिस्चार्ज 

Read More »

मुख्यमंत्री सहायता कोष से आठ लाख रूपये का चेक प्रदान किया

2017.05.04 01 ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। इलाहाबाद नवाबगंज थाना क्षेत्र के जूड़ापुर गांव में 23 अप्रैल रविवार की रात्रि मक्खन लाल साहू उनकी पत्नी तथा दो बच्चों की हत्या हो गई थी। मक्खन लाल की पुत्री बबिता तथा रंजीत को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आठ लाख रूपये का चेक महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी तथा जिलाधिकारी संजय कुमार द्वारा प्रदान किया गया। महापौर तथा जिलाधिकारी ने दोनों को सुरक्षा का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उनको न्याय मिलेगा तथा किसी भी समस्या पर प्रशासन उनके साथ है। जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस उनकी सुरक्षा में तैनात रहेगी। चेक वितरण के अवसर पर बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष राम रक्षा द्विवेदी, काशी प्रांत युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष डॉ0 श्याम प्रकाश द्विवेदी, शाहू समाज से संतोष कुमार गुप्ता, गणेश मौर्या आदि उपस्थित थे।

Read More »

आखिर क्यों सुलग रहा पूरब का ऑक्सफोर्ड..?

2017.05.04 ravijansaamna Ashish shuklaदिन बदल रहा है अब इलाहाबाद में कुछ छात्रों की विश्वविद्यालय में राजनीति जोरों पर है कुछ का तो पढ़ाई से कोई वास्ता ही नहीं, केवल टाइम पास और गुन्डई करने के लिए विश्वविद्यालय में किसी तरह एडमिशन ले लिए हैं। एडमिशन में जब विश्वविद्यालय ने पारदर्शिता लाने की कोशिश की थी और प्रवेश परिक्षाओं का मॉडल चेंच करके ऑनलाइन कर दिया तब इन फुटकरिया लोगों के घुसने के चांस काफी कम हो गये जिसके चलते स्वतंत्रता के नाम पर खूब अनशन किये गये।आपको याद दिला दें यह वही लोग हैं जो सरकार के डिजटल-इंडिया प्रोग्राम को प्रमोट करने के लिए गला फाड़कर वाट्सअप फेसबुक पर डिजटलाइजेशन की बात करते थे, लेकिन जब अपनी लुटिया डूबती महसूस हुई तब खुलकर ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का विरोध किया गया, हलांकि यूजी में एडमिशन लेने वाले कुछ ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को इससे परेशानियां आई। सही मयानेमें यहीं से ही विश्वविद्यालय में मौजूदा अराजकता की पहले कड़ी की शुरूआत होती है। विवि. का आलम किसी से छिपा नहीं है, प्रो. की क्या मजाल किसी छात्र से थोड़ी ऊंची आवाज में बात कर लें, अगर बहुत बद्तमीजी कर दी और प्रो. साहब ने कुछ बोल दिया तो उनका बाहर मिलना तय है। सवाल उठता है कि , क्या उनके परिवार और गुरू ने जो संस्कार उन्हें दिए वह सब बेकार हो गये? 

Read More »

पुलिस कप्तान ने किया निरीक्षण

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस कप्तान घुले सुशील चन्द्रभान द्वारा आज थाना मुरसान का औचक निरीक्षण किया गया जिससे पूरे थाने में हड़कम्प मच गया। पुलिस कप्तान घुले सुशील चन्द्रभान द्वारा थाना मुरसान में अचानक पहुंचकर उन्होंने थाने का बारीकी से निरीक्षण किया और हवालात, अभिलेखों का रख रखाव, हाजिरी रजिस्टर, अपराधियों की गिरफ्तारी आदि का लेखा जोखा देखा तथा पुलिस कप्तान के थाने पहुंचने से पहले महिलाओं की समस्या समाधान हेतु महिला हेल्प डेस्क भी लगी मिली। पुलिस कप्तान ने थाना परिसर का पूरी तरह से निरीक्षण कर कन्डम वाहनों की नीलामी के निर्देश दिये।

Read More »

नवीपुर में घर से हजारों की चोरी

2017.05.03 09 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छोटा नवीपुर में बीती रात्रि को अज्ञात चोर मकान के ताले चटकाकर हजारों रूपये कीमत का माल चोरी कर ले गये। छोटा नवीपुर निवासी राजपाल ठेकेदार पुत्र ईदू खां ने मौहल्ला में ही अपना दूसरा मकान बनवाया है जिसमें बीती रात्रि को घर पर कोई नहीं था और चोरों ने इसका फायदा उठाते हुए घर के ताले चटकाकर करीब 30 हजार रूपये कीमत का घरेलू सामान चोरी कर ले गये। घटना की खबर से खलबली मच गई और मौके पर लोगों की भारी भीड लग गई। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई।

Read More »

आईपीएल क्रिकेट सट्टेबाजों पर पुलिस का छापा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला व शहर में इन दिनों धडल्ले से चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के सट्टेबाजों पर नये पुलिस कप्तान के ही शिकंजा कसना शुरू हो गया है और बीती रात्रि को कोतवाली सिकन्द्राराऊ पुलिस व एसओजी टीम ने छापा मारकर 5 सटोरियों को दबोचकर सट्टेबाजी के साधन व नगदी आदि बरामद की है। 

Read More »

पेट्रोल पम्पों पर डीएम, एसपी की छापेमारी

2017.05.03 08 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। लखनऊ में गत दिनों एसटीएफ की टीम द्वारा पेट्रोल पम्पों पर घटतौली व घोटाले की मिल रही शिकायतों के बाद की गई छापेमारी में करोड़ों रूपये के तेल के खेल की सनसनी खेज खुलासे के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी हो गया है और शासन के निर्देश पर सभी जिलों के जिम्मेदार अफसरों को चैकिंग कर कार्यवाही के निर्देश के बाद आज जिले के जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान द्वारा कई पेट्रोल पम्पों पर छापामार चैकिंग करने से हडकम्प मच गया है। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह के निर्देश पर आज अधिकारियों की टीम ने मथुरा रोड पर इंडियन आॅयल के पेट्रोल पंप चूना वाला बल्क कैरियर का औचक निरीक्षण किया। 

Read More »

30 मई तक सी0ओ0डी0 पुल की एक लेन चालू हो ही जानी चाहिये: मण्डलायुक्त

2017.05.03 06 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। कार्य की प्रगति को तेज करें, क्यों कि अब बालू एवं मिट्टी भी उपलब्ध कराई जा चुकी है, किसी भी स्थिति में 30 मई तक एक लेन चालू करें नहीं तो कड़ी से कड़ी कार्यवाही के लिये तैयार रहे। उक्त निर्देश मंडलायुक्त पी०के० महान्ति ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित सी0ओ0डी0 पुल को जनता को राहत देने के लिये एक लेन चालू करने की समीक्षा बैठक में दिये। मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि पुल को चालू करने के लिये ठेकेदार कभी भी जिलाधिकारी कानपुर से मिलकर सहयोग प्राप्त कर सकता हैं। ठेकेदार द्वारा बताया गया कि भुगतान न हो पाने के कारण भी समस्या आ रही है इस पर उन्होंने सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इनके बिल तुरंत शासन को भिजवाया जाये। 

Read More »

मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में अयोध्या में रामलीला का मंचन आज से प्रारम्भ

2017.05.03 05 ravijansaamnaलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में अयोध्या में रामलीला का मंचन आज से प्रारम्भ हो रहा है। रामलीला का यह मंचन अयोध्या शोध संस्थान के तत्वावधान में संस्थान के परिसर में सम्पन्न होगा। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री ने अयोध्या में कई वर्षाें से बन्द चल रहे रामलीला के मंचन को प्रारम्भ कराने के निर्देश दिए थे। यह जानकारी आज यहां देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि महंत जयराम दास के अवध आदर्श रामलीला मण्डल द्वारा 03 मई से 17 मई, 2017 तक रामलीला की जाएगी। 18 मई से 01 जून, 2017 तक डाॅ0 हरि हर की बालाजी रामलीला मण्डली द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा।

Read More »